Saransh

बिलकीस बानो केस: दोषियों की रिहाई पर सवाल और लाल किले से पीएम मोदी का बयान

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने नारी के सम्मान में जो बातें कहीं उनके बयान में नारी की परिभाषा क्या है? किस नारी के गौरव की बात की जा रही है? और किस नारी को अपमानित न करने का संकल्प लिया जा रहा है? यह कुछ ऐसे सवाल हैं, जो इस बयान के कुछ ही घंटों के बाद आए एक फैसले ने खड़े कर दिए हैं.

यहां हम उस फैसले की बात कर रहे हैं जिसने उन 11 लोगों को आजाद कर दिया, जो पांच महीने की गर्भवती बिलकीस बानो के साथ सामूहिक बलात्कार, उनकी तीन साल की बच्ची की निर्मम हत्या और आठ अन्य लोगों की हत्या के जुर्म में उम्रकैद की सजा काट रहे थे.

सारांश के इस अंक में हम जानेंगे कि आखिर यह सवाल क्यों उठ रहे हैं? गुजरात सरकार का यह फैसला क्या है, और क्या इन कैदियों की रिहाई गैरकानूनी है?

Also Read: न्यूज़ पोटली 402: बिहार में कैबिनेट विस्तार, बिलकिस बानो अभियुक्त बरी और जम्मू कश्मीर में जवानों की बस खाई में गिरी

Also Read: महिलाओं के सम्मान में, डंकापति मैदान में और रूबिका की कलाबाजियां