Saransh

बेटी के 'बार' पर ईरानी का स्मृति-लोप क्यों

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, इन दिनों अपनी बेटी जोइश ईरानी को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. कांग्रेस ने उनकी बेटी पर गोवा में फर्जी लइसेंस पर एक बार चलाने का आरोप लगाया है. दरअसल गोवा का सिली सोल्ज़ रेस्टोरेंट एंड बार, अपने कॉन्टिनेंटल खाने के लिए मशहूर है. कांग्रेस का दावा है कि इसे स्मृति ईरानी की बेटी जोइश ईरानी चलाती हैं, और इस कैफे में बार चलाने के लिए 13 महीने पहले मृत व्यक्ति के नाम पर शराब बेचने का लाइसेंस लिया गया है. इस बात के तूल पकड़ते ही कांग्रेस, प्रधानमंत्री मोदी से स्मृति ईरानी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग कर रही है.

स्मृति ईरानी ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर इस आरोप का जवाब भी दिया. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी कॉलेज जाती है, कोई बार नहीं चलाती. साथ ही ईरानी ने रविवार को कांग्रेस नेताओं जयराम रमेश और पवन खेड़ा को कानूनी नोटिस भेजकर कहा, कि वे उन पर और उनकी बेटी पर लगाए गए “निराधार और झूठे” आरोपों के लिए माफी मांगें.

कांग्रेस का दावा है कि जोइश ईरानी का गोवा में सिली सोल्ज़ रेस्टोरेंट एंड बार नाम का एक रेस्टोरेंट है, जिसे अवैध रूप से चलाया जाता है. सारांश के इस एपिसोड में हम जोइश ईरानी पर लगे आरोपों का सच, परत दर परत बताने का प्रयास करेंगे.

देखें पूरे यह वीडियो-

Also Read: उत्तर प्रदेश सरकार की ग्राम पंचायतों को 'क्लाइमेट स्मार्ट' बनाने की योजना कितनी सही?

Also Read: कांग्रेस की नई मीडिया टीम: टीम नई, तेवर नई