Saransh

एनएल सारांश: तैयार हो जाइए, आपका इतिहास-भूगोल बदल रहा है!

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई ने 2022-23 के लिए नया व संशोधित पाठ्यक्रम जारी किया है, इस बदले हुए पाठ्यक्रम के अनुसार अब गुटनिरपेक्ष आंदोलन, अफ्रीकी एशियाई क्षेत्रों में इस्लामी साम्राज्य के उदय और मुगल दरबारों के इतिहास आदि से जुड़े अध्यायों को हटा दिया गया है. सारांश के इस अंक में हम आपको बताएंगे कि सीबीएसई द्वारा पाठ्यक्रम में क्या बदलाव किए गए हैं और इन बदलावों के क्या मायने हैं.

पूरा वीडियो देखें-

Also Read: पाम ऑयल के निर्यात पर इंडोनेशिया ने लगाया बैन, सांसत में भारत

Also Read: ‘वे सोलह दिन’: कांग्रेस की नीतियों और संविधान से पैदा हुई चुनौतियों का टकराव