NL Tippani

सुधीर चौधरी के पाखंड और पांच राज्यों के चुनावी नतीजे

बहुत दिन हो चुके थे जनता को टिप्पणी का इंतजार करते हुए. दरबार लंबे समय से स्थगित चल रहा था. संजय, धृतराष्ट्र से छुट्टी मांग कर महीने भर के लिए जंबुद्वीप की यात्रा पर निकल गए थे. आर्यावर्त के अलग-अलग हिस्सों में चुनाव चल रहा था. चुनाव खत्म हुए, नतीजे सामने आ गए, संजय वापस लौट आए. तब एक बार फिर से दरबार सजा. धृतराष्ट्र ने लंबे समय बाद दर्शन दिया. संजय समेत तमाम दरबारी नहा-धोकर सभा में उपस्थित हुए. फिर चला धृतराष्ट्र-संजय संवाद का एक दृश्य.

बीते डेढ़ महीनों के दौरान हुड़कचुल्लुओं, दरबारियों और घोघाबसंतों ने इतने कारनामें दिखाए कि आपको अहसास ही नहीं हुआ कि टिप्पणी स्थगित है. इसलिए हम भी थोड़े दिन के लिए ग्राउंड रिपोर्टिंग करने निकल गए. करतबों के नज़रिए से देखें तो तिहाड़ शिरोमणि ने बीते एक महीने के दौरान बारंबार अपने समकक्ष एंकर एंकराओं को मात दी. इसलिए हम उनके कुछ पाखंड, कुछ उलटबासियों, कुछ कुकर्मों को विस्तार से आपके सामने रखा है.

Also Read: मुनव्वर फारूकी, संबित पात्रा, सुधीर चौधरी और डंकापति का दरबार

Also Read: विधानसभा चुनाव: गरीब जनता की अमीर राजनीतिक पार्टियां