Assembly Elections 2022
एग्जिट पोल: यूपी, मणिपुर और पंजाब में एकतरफा नतीजे, उत्तराखंड, गोवा में कड़ा मुकाबला
उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में पिछले दो महीने से चल रही चुनावी रैलियां सोमवार को उत्तर प्रदेश में आखिरी चरण की वोटिंग के साथ ही खत्म हो गईं. इसी के साथ किस राज्य में किस दल की सरकार बन रही है, यह सवाल भी शुरू हो गया. इसका असली जवाब तो 10 मार्च को आएगा लेकिन खबरिया चैनलों ने एग्जिट पोल के द्वारा अभी से बता दिया है कि किस राज्य में किस पार्टी की सरकार बनने की संभावना है.
चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक एग्जिट पोल 6:30 से पहले नहीं दिखाया जा सकता, जिसका पालन करते हुए चैनलों ने समय पूरा होने के बाद ही परिणाम दिखाए लेकिन चैनलों पर स्टेज समय से पहले ही सज चुके थे.
खास बात यह है कि पिछले 12 दिनों से ज्यादा समय से जिस रूस-यूक्रेन के मुद्दे पर चैनल टीआरपी बटोर रहे थे, वह मुद्दा 6 बजे के बाद से लगभग सभी चैनलों से गायब था.
उत्तर प्रदेश
कहते हैं देश में सत्ता का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है. इसलिए उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव परिणाम सभी पार्टियों के लिए महत्वपूर्ण हो जाते हैं. प्रदेश को फतह करने के लिए सभी पार्टियों ने कड़ी मेहनत की.
इस बार प्रदेश में चुनावी मुद्दे तो बहुत थे लेकिन चुनाव का पूरा फोकस योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव के बीच की केंद्रित रहा. जाति, धर्म, राममंदिर, पाकिस्तान, फ्री राशन, अब्बा जान, कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दे चुनाव में उठाए गए.
एबीपी न्यूज़ - सी वोटर
एबीपी न्यूज़ ने हर बार की तरह ही इस बार भी सी वोटर के साथ एग्जिट पोल किया. चैनल के पोल के मुताबिक प्रदेश में बीजेपी एक बार फिर से पूर्ण बहुमत से सत्ता में वापसी कर रही है.
एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को 228-244, समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगी पार्टियों को 132-148 सीट, बहुजन समाज पार्टी को 13-21 सीट, कांग्रेस पार्टी को 4-8 सीट और अन्य को 2-6 सीट मिलने का अनुमान है.
अगर कुल वोट प्रतिशत की बात करें को यूपी में बीजेपी गठबंधन को 40.5 प्रतिशत, सपा गठबंधन को 33.6, बसपा को 16.7, कांग्रेस को 5.2 और अन्य को 4.0 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.
आजतक - एक्सिस माय इंडिया
एग्जिट और ओपिनियन पोल में सटीक आंकड़ा देने के मामले में अगर किसी एजेंसी की सबसे ज्यादा तारीफ होती है तो वह है एक्सिस माय इंडिया. हालांकि एजेंसी के आंकड़े बिहार और पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान सहीं नहीं थे.
बनारस के घाट के किनारे नाव में बैठकर आजतक के एंकर ने एग्जिट पोल के परिणाम बताए. एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक भी यूपी में बीजेपी गठबंधन दो तिहाई बहुमत के साथ फिर से सत्ता में आ रहा है. पोल के मुताबिक, बीजेपी गठबंधन को 288 से 326 सीटें, समाजवादी पार्टी (सपा) गठबंधन को 71 से 101 सीटें, बहुजन समाज पार्टी को 3-9, कांग्रेस को 1-3 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं अन्य के खाते में 2 से 3 सीटें जाती दिख रही हैं.
वोट प्रतिशत की बात करे तो बीजेपी को 44 फीसदी, सपा को 35 फीसदी, बीएसपी को 15 फीसदी, कांग्रेस को 3 फीसदी और अन्य को 3 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है.
इंडिया टीवी-सीएनएक्स
इंडिया टीवी ने दो अलग-अलग चैनलों के साथ एग्जिट पोल किया था. चैनल के एक एग्जिट पोल में बीजेपी की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बन रही है वहीं दूसरे में कड़ा मुकाबला दिखाया गया है.
सीएनएक्स एग्जिट पोल के मुताबिक, यूपी की कुल 403 सीटों में से भाजपा गठबंधन को 240-250 सीटें, सपा गठबंधन को 140-150 सीटें, बसपा को 6-12, कांग्रेस को 2-4, अन्य को 0-2 सीटें मिल सकती हैं. वहीं वोट प्रतिशत के हिसाब से बीजेपी गठबंधन को 42.5 फीसदी, सपा गठबंधन को 33.35 फीसदी, बसपा को 13.7 फीसदी, कांग्रेस को 6 फीसदी, अन्य को 4.45 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च
इंडिया टीवी ने दूसरा एग्जिट पोल ग्राउंड जीरो रिसर्च के साथ किया था. ग्राउंड जीरो रिसर्च के मुताबिक, यूपी में भाजपा गठबंधन को 180-200, सपा गठबंधन को 168-208, बसपा को 2-12, कांग्रेस को 2-8 और अन्य को 2-4 सीटें मिल सकती हैं. वोट प्रतिशत के हिसाब से भाजपा गठबंधन को 40.33 फीसदी, सपा गठबंधन को 37.5 फीसदी, बसपा को 13.71 फीसदी, कांग्रेस को 5.45 फीसदी और अन्य को 3.01 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
न्यूज़ 24-टुडे चाणक्य
न्यूज़ 24 और टुडे चाणक्य एनालिसिस' के मुताबिक भी उत्तर प्रदेश में एक बार फिर योगी सरकार बन रही है. सर्वे के मुताबिक, बीजेपी गठबंधन 294, सपा 105, बीएसपी 2, कांग्रेस 1 और अन्य को 1 सीटें मिलने की उम्मीद है. वहीं वोट प्रतिशत देखें तो बीजेपी गठबंधन को 43 प्रतिशत, सपा गठबंधन को 35 प्रतिशत, बीएसपी 13 प्रतिशत, कांग्रेस 4 प्रतिशत और अन्य को 5 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है.
टाइम्स नाउ-वीटो
टाइम्स ग्रुप के हिंदी न्यूज़ चैनल टाइम्स नाउ नवभारत ने वीटो एजेंसी के साथ एग्जिट पोल पेश किया. इस पोल में भी बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनती हुई दिख रही है.
टाइम्स नाउ- वीटो के सर्वे के मुताबिक, भाजपा गठबंधन को 225 सीटें, सपा गठबंधन को 151, बीएसपी को 14, कांग्रेस को 9 और अन्य को चार सीटें मिलने का अनुमान है.
वोट प्रतिशत के हिसाब से देखें तो बीजेपी गठबंधन को 39.39 प्रतिशत, सपा गठबंधन 35.32 प्रतिशत, बसपा 13.38 प्रतिशत, कांग्रेस 7.76 प्रतिशत और अन्य को 4.15 प्रतिशत वोट मिल रहा है.
रिपब्लिक टीवी- पी मार्क
पी मार्क के एग्जिट पोल में भी उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन रही है. 403 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी गठबंधन 240 सीटें, समाजवादी गठबंधन 140, बसपा को 17, कांग्रेस को 4 और अन्य को 2 सीटें मिलने की संभावना है. वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी गठबंधन 40.1 प्रतिशत, सपा गठबंधन 24 प्रतिशत, बसपा 16.13 प्रतिशत, कांग्रेस 5.4 प्रतिशत और अन्य को 4.2 प्रतिशत मिलने की संभावना है.
जी न्यूज़- डिजाइन बॉक्स
जी न्यूज के एग्जिट पोल में भी बीजेपी की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनती हुई दिख रही है. प्रदेश में बीजेपी गठबंधन को सबसे ज्यादा 39 प्रतिशत, समाजवादी पार्टी के गठबंधन को 34 प्रतिशत, बीएसपी को 13 प्रतिशत, कांग्रेस को 6 प्रतिशत और अन्य को 8 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. वहीं बात अगर सीटों की करें तो बीजेपी को 223 से 248 सीटें, समाजवादी पार्टी गठबंधन को 138 से 157 सीटें, बसपा को 5 से 11, कांग्रेस को 4 से 9 और अन्य के खाते में 3 से 5 सीटें जा सकती हैं.
बात करें पोल्स ऑफ एग्जिट पोल्स की तो, बीजेपी गठबंधन को 243 सीटें मिलती हुई दिख रही हैं, वहीं सपा गठबंधन को 143 सीटें, बसपा को 11 और कांग्रेस को 4 सीटें मिल रही हैं.
पंजाब
उत्तर प्रदेश के बाद सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान अगर किसी राज्य पर है तो वह है पंजाब. पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों में से सिर्फ पंजाब में ही कांग्रेस की सरकार है. इस बार चुनावों में राज्य में बेरोजगारी, नशा और रेत खनन का मुद्दा प्रमुखता से रहा. यहां कांग्रेस, अकाली और आप के बीच मुख्य मुकाबला है.
एबीपी न्यूज़ - सी वोटर
उत्तर प्रदेश की तरह ही पंजाब में भी एक पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बन रही है. एबीपी न्यूज़ के सर्वे में आम आमदी पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से बन रही है. अगर यह आंकड़े सही होते हैं तो दिल्ली के बाद पंजाब दूसरा राज्य होगा जहां आप की सरकार बन रही है.
सी वोटर सर्वे के अनुसार राज्य में आम आदमी पार्टी को 51-61 सीटें मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस को 22 से 28 और शिरोमणि अकाली दल को 19 से 26 सीटें मिल सकती हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी के साथ मिलकर चुनाव मैदान में कूदे बीजेपी गठबंधन को 7 से 13 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि अन्य को 1 से 5 के बीच सीटें मिल सकती हैं.
वोट शेयर की बात करें तो कांग्रेस को 27 फीसदी, आम आदमी पार्टी को 39 फीसदी, अकाली दल को 21 फीसदी, बीजेपी गठबंधन 9 फीसदी और अन्य के खाते में 4 फीसदी वोट जा सकते हैं.
आजतक - एक्सिस माय इंडिया
आजतक-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी इस बार प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. आम आदमी पार्टी को 76 से 90 सीटें, कांग्रेस को 19 से 31, अकाली गठबंधन को 7 से 11, बीजेपी गठबंधन को 1 से 4 और अन्य को 0-4 सीटें मिलने का अनुमान है.
वहीं वोट प्रतिशत देखें तो आप को 41 प्रतिशत, कांग्रेस को 28, अकाली गठबंधन को 19, बीजेपी गठबंधन को 7 और अन्य को 5 प्रतिशत का अनुमान है.
इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च
इंडिया टीवी और ग्राउंड जीरो रिसर्च के मुताबिक पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनती हुई दिख रही है. एकमात्र यही पोल है जिसमें पंजाब में कांग्रेस की सरकार बन रही है. चैनल के मुताबिक आप को 27-37 सीटें, कांग्रेस को 49-59 सीटें, अकाली गठबंधन को 20-30 सीटें, बीजेपी गठबंधन को 2-6 सीटें और अन्य को 1-3 सीटें मिल सकती हैं. वोट शेयर के हिसाब से कांग्रेस 34.7 प्रतिशत, अकाली-बीएसपी 26.72 प्रतिशत, आप 24.88 प्रतिशत, बीजेपी गठबंधन 5.51 प्रतिशत, संयुक्त समाज मोर्चा 4.77 प्रतिशत और अन्य 3.42 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.
न्यूज़ 24 - टुडे चाणक्य
न्यूज़ 24-टुडे चाणक्य एनलासिस के मुताबिक पंजाब में आम आदमी पार्टी की आंधी चलती दिख रही है. पोल में पार्टी को 100 सीटें दी हैं. वहीं कांग्रेस 10, अकाली दल गठबंधन 6, बीजेपी गठबंधन 1 और अन्य 0 सीट मिलने का अनुमान है. वोट प्रतिशत के हिसाब से आप को 45, कांग्रेस को 23, अकाली दल गठबंधन को 16, बीजेपी गठबंधन को 9 और अन्य को 7 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है.
टाइम्स नाउ-वीटो
टाइम्स नाउ-वीटो के एग्जिट पोल में पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती दिख रही है. यहां आम आदमी पार्टी को 70, कांग्रेस को 22, शिरोमणि अकाली दल-बीएसपी गठबंधन को 19, बीजेपी गठबंधन को 5 और अन्य को एक सीट मिल सकती है. अगर बात वोट प्रतिशत की करें तो आप को 40.43 फीसदी, शिअद गठबंधन को 23.15 फीसदी, कांग्रेस को 4.32 फीसदी, बीजेपी गठबंधन को 8.10 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं.
रिपब्लिक टीवी- पी मार्क
पी मार्क के पोल में भी पंजाब में आप की सरकार बन रही है. एग्जिट पोल में आप को 62-70 सीटें, कांग्रेस को 23-31, अकाली गठबंधन को 16-24, भाजपा गठबंधन 1-3 और अन्य को 1-3 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं वोट प्रतिशत के हिसाब से आप को 35.6 प्रतिशत, कांग्रेस को 26.9 फीसदी, अकाली गठबंधन को 22.3, भाजपा गठबंधन को 9.7 प्रतिशत और अन्य को 5.5 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है.
जी न्यूज़- डिजाइन बॉक्स
चैनल के एग्जिट पोल में आप की सरकार बन रही है. डिजाइन बॉक्स ने कांग्रेस को 26-33 सीटें, शिरोमणि अकाली दल गठबंधन को 24-32 सीटें, आम आदमी पार्टी को 52-61 सीटें, बीजेपी गठबंधन को 3-7 सीटें और अन्य को 1-2 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. वहीं वोट कांग्रेस को 25 फीसदी, शिरोमणि अकाली दल गठबंधन को 24 फीसदी, आम आदमी पार्टी को 39 फीसदी, बीजेपी गठबंधन को 06 फीसदी और अन्य को 6 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
उत्तराखंड
देवभूमि उत्तराखंड में इस बार मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा है. अलग-अलग चैनलों के एग्जिट में दोनों की पार्टियों की सरकार बनती हुई दिख रही है. वहीं कुछ पोल में त्रिशंकु होने के भी आसार हैं.
एबीपी न्यूज - सी वोटर
सी वोटर की मानें तो यहां कांग्रेस की सरकार बन रही है. एग्जिट पोल के नतीजों में कांग्रेस को 32 से 38 सीटें, बीजेपी को 26 से 32 सीटें मिलने का अनुमान है. आम आदमी पार्टी शून्य से 2 सीटें और अन्य को 3 से 7 सीटें मिल सकती हैं. वहीं वोट प्रतिशत में बीजेपी आगे है, उसे 41 प्रतिशत, कांग्रेस को 39 प्रतिशत, आप को 9 प्रतिशत और अन्य को 11 प्रतिशत मिलने का अनुमान है.
आजतक-एक्सिस माय इंडिया
एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक उत्तराखंड में एक बार फिर भाजपा की सरकार बन रही है. भाजपा को 36 से 46 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि कांग्रेस को 20 से 30 सीटें, बीएसपी को 2 से 4, आम आदमी पार्टी को 2 से 5 और अन्य को भी 2 से 5 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं वोट शेयर में बीजेपी को 44 प्रतिशत, कांग्रेस को 40 प्रतिशत, बसपा को 6, आप को 3 और अन्य को 7 प्रतिशत वोट मिल सकता है.
इंडिया टीवी-सीएनएक्स
सीएनएक्स की मानें तो उत्तराखंड में बीजेपी को 35-43 सीटें, कांग्रेस को 24-32 सीटें, आप को शून्य और अन्य को 2-4 सीटें मिल सकती हैं. प्रतिशत के हिसाब से बीजेपी को 44 फीसदी, कांग्रेस 38 फीसदी, आप को 12 फीसदी और अन्य के 6 फीसदी वोट मिल सकते हैं.
इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च
ग्राउंड जीरो रिसर्च के मुताबिक राज्य में कांग्रेस की सरकार बन रही है. कांग्रेस को 37-41 सीटें, बीजेपी को 25-29 सीटें, आप को शून्य और अन्य को 2-4 सीटें मिल सकती हैं. वहीं वोट शेयर के हिसाब से बीजेपी को 42 प्रतिशत, कांग्रेस को 44 प्रतिश, आप को 3 प्रतिशत और अन्य को 11 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.
न्यूज़ 24 -टुडे चाणक्य
न्यूज़ 24-टुडे चाणक्य के मुताबिक राज्य में दोबारा बीजेपी सत्ता में काबिज होती दिख रही है. टुडे चाणक्य के मुताबिक, बीजेपी को 43, कांग्रेस को 34 और अन्य को 25 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. सीटों की बात करें तो बीजेपी 43, कांग्रेस 24 और अन्य को 3 सीटें मिल सकती हैं.
गोवा
गोवा में इस बार मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस में है लेकिन आप और टीएमसी के आ जाने के बाद मुकाबला और कड़ा हो गया है. इस बार भी त्रिशंकु विधानसभा रहने के आसार हैं.
एबीपी न्यूज-सी वोटर
सी वोटर के मुताबिक, राज्य में 2017 वाली स्थित रह सकती है. हालांकि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आ रही है, उसे 13 से 17 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, कांग्रेस+ को 12 से 16 और आम आदमी पार्टी को 1 से 5 सीट मिल सकती हैं. वहीं टीएमसी+ को 5 से 9 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि अन्य को 0 से 2 सीटें मिलने का अनुमान है.
आजतक-एक्सिस माय इंडिया
एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक राज्य में कांग्रेस सरकार बनाने के करीब है. कांगेस+ पार्टी को 15-20 सीटें, बीजेपी को 14-18 सीटें, टीएमसी+ को 2-5 और अन्य के हिस्से 0-4 सीटें आ सकती हैं.
इंडिया टीवी- सीएनएक्स
सीएनएक्स एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 16-22 सीटें, कांग्रेस+ को 11-17 सीटें, टीएमसी+ को 1-2 सीटें, आप को 0-2 सीटें और अन्य 1-3 सीटें मिल सकती हैं. वोट प्रतिशत के लिहाज से बीजेपी को 32, कांग्रेस को 29, टीएमसी गठबंधन को 12, आप को 14 और अन्य को 13 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.
इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च
ग्राउंड जीरो रिसर्च के पोल के मुताबिक, कांग्रेस+ को 20-25 सीटें, बीजेपी को 10-14 सीटें, टीएमसी+ को 3-5 सीटें, आप को 0-1 और अन्य को 1-3 सीटें मिल सकती हैं. वोट शेयर के हिसाब से बीजेपी को 36, कांग्रेस+ को 37, टीएमसी+ को 13, आप को 8 और अन्य को 6 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.
टाइम्स नाउ- वीटो
टाइम्स नाउ-वीटो के एग्जिट पोल के अनुसार गोवा में किसी भी दल को विधानसभा में बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 14 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं कांग्रेस को 16, आम आदमी पार्टी को 4 और अन्य को 6 सीटें मिल सकती हैं.
मणिपुर
पूर्वोतर के राज्य मणिपुर में इस बार बीजेपी गठबंधन की सरकार बनती हुई दिख रही है. अभी भी राज्य में बीजेपी गठबंधन की सरकार है, सभी पोल एजेंसियों के मुताबिक बीजेपी सत्ता में बरकरार रहेगी. बता दें पिछले चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी थी लेकिन बीजेपी ने तोड़फोड़ कर सरकार बना ली थी.
एबीपी न्यूज-सी वोटर
सी वोटर के मुताबिक मणिपुर में बीजेपी एक बार फिर सरकार बना सकती है. बीजेपी को 23 से 27 सीटें, कांग्रेस को 12 - 16, एनपीएफ को 3-7 सीटें, एनपीपी को 10-14 सीटें, वहीं अन्य को 2- 6 सीटें मिल सकती हैं. वोट शेयर के मुताबिक कांग्रेस को 28.7, बीजेपी को 37.8, एनपीपी को 11.2, एनपीएफ 9.2 और अन्य को 13.1 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.
आजतक- एक्सिस माय इंडिया
एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक, बीजेपी की सरकार मणिपुर में बन रही है. एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 33-43, कांग्रेस को 4-8, एनपीएफ को 4-8, एनपीपी को 4-8 सीटें मिल सकती हैं. वोट प्रतिशत के हिसाब से देखें तो बीजेपी 41, कांग्रेस 18, एनपीएफ 16 और एनपीपी को 8 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.
इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो रिसर्च
ग्राउंड जीरो रिसर्च के मुताबिक बीजेपी 26-31 सीटें जीतकर सत्ता बरकरार रख सकती है. वहीं, कांग्रेस को 12-17 सीटें, नगा पीपुल्स फ्रंट को 2-6, नेशनल पीपुल्स पार्टी को 6-10, अन्य को 3-6 सीटें मिल सकती हैं. वोट प्रतिशत के हिसाब से बीजेपी को 38 प्रतिशत, कांग्रेस को 28 प्रतिशत, एनपीएफ को 9 प्रतिशत, एनपीपी को 11 प्रतिशत और अन्य 14 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.
Also Read
-
‘Generations lived here…voted all my life’: The people left behind in UP SIR draft rolls
-
‘My life stopped’: What 5 years of waiting meant to the families of Delhi riots undertrials
-
‘I must speak for myself, will not rest till I get justice’, says Sister Ranit, nun who accused Bishop Franco of rape
-
‘I’ll kill myself’: Rajasthan BLO says ‘pressure’ to ‘delete Muslim votes’ in seat BJP won with thin margin
-
‘Badmashi’ under scrutiny: Haryana Police removes 67 Haryanvi songs from streaming platforms