Report

यूक्रेन से लौटे छात्रों को पीएम के साथ मुलाकात के दौरान केवल ‘पॉजिटिव बातें’ कहने के लिए कहा गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में प्रचार के लिए वाराणसी में हैं. यहीं उन्होंने गुरुवार को यूक्रेन से लौटे प्रदेश के कुछ छात्रों से मुलाकात की.

यह मुलाकात वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई थी. जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक जब प्रधानमंत्री चंदौली और जौनपुर में प्रचार करने के बाद दिल्ली जाने के लिए हवाई अड्डे पहुंचे, तो यहां छात्रों से उनकी मुलाकात कराई गई.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इस मुलाकात का एक वीडियो, सोशल नेटवर्किंग साइट कू एप पर साझा किया है. मुलाकात के दौरान पीएम की जैकेट की पॉकेट पर भाजपा का चुनाव चिन्ह कमल नजर आता है. इससे उनकी चुनावी व्यस्तता का अंदाजा भी लगाया जा सकता है.

तकरीबन सात मिनट के वीडियो में वहां मौजूद छात्र भारत सरकार और पीएम मोदी की जमकर तारीफ करते नजर आते हैं. एक छात्र ने तो यह तक कहा, ‘‘भगवान के बाद घर में आपका नाम लिया जा रहा था कि अब मोदी जी ही कुछ कर सकते हैं, बाकी कोई कुछ नहीं कर सकता है.’’

छात्रों से तारीफ सुनने के बाद पीएम मोदी ने पूर्व की सरकारों पर यह कहते हुए निशाना साधा कि पहले की सरकारों ने मेडिकल शिक्षा की तरफ ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण भारतीय छात्र बाहर पढ़ने जाने को मजबूर हैं. बातचीत के आखिरी हिस्से में पीएम मोदी कहते हैं, ‘‘आप लोग इतना चलकर आए हैं तो आपका या आपके परिजनों का गुस्सा स्वाभाविक है. मुझ पर भी गुस्सा जायज है. खैर जब मन बदलेगा तो प्यार भी करेगा.’’

दैनिक जागरण ने इस मुलाकात को लेकर जो खबर प्रकाशित की उसका शीर्षक था, ‘‘यूक्रेन से लौटे छात्रों ने मोदी से कहा, भगवान के बाद आपका भरोसा’. दूसरे मीडिया संस्थानों ने भी इसी तर्ज यह खबर प्रकाशित की.

भारतीय छात्र जो घंटों तक बिना कुछ खाए, खून जमा देने वाली ठंड में खुले आसमान के नीचे बैठकर जैसे-तैसे यूक्रेन बाहर निकले थे. जिन्हें यूक्रेन से बाहर निकलने के बाद कई किलोमीटर दूर तक पैदल भी चलना पड़ा था. कुछ को तो रोमानिया प्रशासन ने मारा भी था. एक छात्र की रूसी हमले में मौत हो गई थी. ऐसे में जब छात्रों की देश के प्रधानमंत्री से मुलाकात हुई, तो यह हैरानी की बात है कि किसी भी छात्र ने कोई शिकायत नहीं की. जबकि पीएम खुद कह रहे थे कि आपका गुस्सा होना स्वाभाविक है.

दरअसल ऐसा नहीं है कि छात्रों में नाराजगी या भविष्य को लेकर चिंता नहीं थी. उनकी शिकायतें भी थीं लेकिन पीएम मोदी से मिलाने ले गए अधिकारियों ने कुछ ‘इंस्ट्रक्शन’ दिए थे. जिसमें से एक था, ‘पॉजिटिव और नॉन पॉलिटिकल’ ही बातें करना. यह बात, मुलाकात में शामिल प्रयागराज के दो छात्रों ने न्यूज़लॉन्ड्री को बताई हैं.

पीएम से मुलाकात करने वाले छात्रों में प्रयागराज के हंडिया से विशाल कुमार भी थे. कुमार यूक्रेन के तरनोपिल की मेडिकल यूनिवर्सिटी में चौथे वर्ष के छात्र हैं. इनकी दो वर्ष की पढ़ाई अभी बची हुई है. कुमार एक मार्च को भारत वापस लौटकर आए.

न्यूज़लॉन्ड्री से फोन पर बात करते हुए कुमार बताते हैं, ‘‘मुझे पीएम से मिलना है, इसको लेकर इलाहबाद के एडीएम (फाइनेंस) ने संपर्क किया था. उनके साथ हम गए थे. पीएम मोदी से मुलाकात अच्छी रही पर मेरा एक सवाल था, जो हमें वहां पूछने नहीं दिया गया. हमसे कहा गया था कि जितना वो पूछें, उतना ही बताइएगा. मेरा सवाल यह था कि अब हम यहां वापस आ गए हैं, तो हम आगे क्या करेंगे?’’

अपने भविष्य को लेकर चिंतित विशाल कहते हैं, ‘‘रूस जिस हिसाब से हमला कर रहा है, ऐसे में लगता नहीं कि यूक्रेन में कोई यूनिवर्सिटी बचेगी. हम लोग दोबारा पढ़ने जा पाएंगे भी या नहीं? ऐसे में हमारे लिए भारत सरकार ने यहां क्या सोचा है? क्योंकि हम 20 हजार प्लस छात्र हैं. मैं चार साल की पढ़ाई करके वहां से आया हूं. तो हमें डर लग रहा है कि यहां पर हम लोग क्या करेंगे. इस बारे में अगर सरकार से जानकारी मिल जाती तो अच्छा होता.’’

विशाल कुमार

आर्थिक परेशानियों का जिक्र करते हुए विशाल आगे कहते हैं, ‘‘मेरे भैया बहुत मुश्किल से पैसे इकठ्ठा करके भेज रहे थे. भारत की तुलना में वहां पढ़ाई पर खर्च कम है इसीलिए हम वहां गए थे. नहीं तो हम क्यों ही जाते?’’

मुलाकात से पहले अधिकारियों ने आपसे और क्या कहा था, इस पर कुमार बताते हैं, ‘‘उन्होंने कहा था कि पीएम की बातों को ध्यान से सुनना है. कोई ‘पॉलिटिकल’ बात नहीं कहनी है.’’

प्रयागराज के ही रहने वाले ऋतिक दिवाकर भी पीएम मोदी से मिलने गए थे. इवानो में मेडिकल शिक्षण में तीसरे वर्ष के छात्र ऋतिक से न्यूज़लॉन्ड्री ने उनकी पीएम से मुलाकात के बारे में पूछा, ऋतिक बताते हैं, ‘‘मुलाकात ठीक रही. हमने सरकार की बहुत तारीफ की. आगे की पढ़ाई और डिग्री को लेकर जो हमारी परेशानी है उसे कहने का हमें मौका ही नहीं मिला.’’

आपने अपनी परेशानी क्यों नहीं बताई? इस पर ऋतिक कहते हैं, ‘‘अधिकारियों ने हमसे कहा था कि उनसे हर चीज पॉजिटिव बोलनी है, और कुछ नहीं बोलना. मुझे ले जाने एडीएम साहब आए थे. वहां हमारा फोन बंद कर दिया गया था. कहा गया था कि कोई फोन ऑन नहीं करेगा. हमने फोन ऑन किया तो डांट के ऑफ करा दिया.’’

ऋतिक दिवाकर

हमने उनसे पूछा कि आप पीएम से क्या कहना चाहते थे? ऋतिक जवाब में बताते हैं, ‘‘हम तो जैसे-तैसे आ गए. लेकिन जो छात्र अभी भी वहां हैं उनके लिए एम्बेसी काम करे. एम्बेसी के लोग बॉर्डर पर खुद जाकर छात्रों को रिसीव करें, क्योंकि यूक्रेन के सैनिक हमें बॉर्डर क्रॉस नहीं करने दे रहे हैं. मैं खुद वहां 35-40 घंटे काटकर आया हूं. हम भारतीयों को पहले वे ट्रक से बॉर्डर क्रॉस करा रहे हैं. मेरे कई दोस्त अभी भी वहां फंसे हुए हैं.’’

विशाल की तरह ही ऋतिक भी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं. वे कहते हैं, ‘‘तीन साल तो हम वहां पढ़कर आ गए. अब सरकार हम लोगों को लेकर क्या फैसला लेगी? एक-दो छात्र तो हैं नहीं, वहां पर, 20-22 हजार हैं. पीएम मोदी से इस विषय पर कोई बात नहीं हुई. पांच-दस मिनट ही तो बात हुई फिर वे निकल गए.’’

डर, बदहाली और नाउम्मीदी से भरा सफर

यूक्रेन में भारतीय छात्रों की बदहाल तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं. बंकरों में छात्रों ने भूखे पेट रहकर, अपनी परेशानी बयान करते हुए वीडियो साझा किए. वहां आई परेशानी को लेकर ऋतिक कहते हैं, ‘‘एम्बेसी ने बॉर्डर क्रॉस करने के बाद मदद की है. बॉर्डर क्रॉस करने से पहले किसी ने मदद नहीं की. जो किया हमने खुद से किया.’’

ऋतिक रोमानिया के बॉर्डर पहुंचे थे. वे बताते हैं, ‘‘मैं जहां था वहां से रोमानियन बॉर्डर 200 किलोमीटर दूर था. इसमें से 180 किलोमीटर तो हम बस से आए थे. जो हमने खुद ही बुक कर रखी थी. बाकी 18 किलोमीटर हम पैदल चले. एक तो ठंड बहुत थी. बर्फ गिर रही थी. रोमानियन बॉर्डर पर आने के बाद 35-40 घंटे हम वहीं खड़े रहे. हमारे बैठने तक की सुविधा नहीं थी. कई छात्रों को हाइपोथर्मिया हो गया. बॉर्डर पर हमें रोककर यूक्रेन के नागरिकों को निकाला जा रहा था. वहां हमारी एम्बेसी की तरफ से कोई भी मौजूद नहीं था.’’

ऋतिक आगे कहते हैं, ‘‘मैं भारत सरकार से बहुत खुश हूं, बस बॉर्डर क्रॉस कर जाने के बाद. बॉर्डर क्रॉस करने से पहले जो परेशानी हुई वो हम खुद ही झेले हैं. हम 18 किलोमीटर सामान लेकर पैदल चले. वो भी ठीक था लेकिन जो 40 घंटे वहां काटे हैं, वो खल गया. अगर 10-15 घंटे और काटना पड़ता तो मैं हार जाता. खाने-पीने का कुछ नहीं था. पेशाब करने के लिए खुले में जाना पड़ता था. आप समझ सकते हैं कि कैसे हमने ठंड में समय काटा होगा.’’

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बीते दिनों कहा था कि विदेशों में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले 90 प्रतिशत भारतीय छात्र, नीट की परीक्षा पास नहीं कर पाते हैं. इस पर ऋतिक कहते हैं, ‘‘ऐसा नहीं है. यहां सरकारी में इतनी फीस है. अगर फीस कम होती तो बच्चों को बाहर जाना ही नहीं पड़ता. वहां पर करीब 3 से 4 लाख रुपए सालाना फीस है. यहां तो फीस आप जानते ही हैं.’’

विशाल कुमार अपनी यात्रा में आई परेशानी का जिक्र करते हैं, ‘‘पहले खबरों में आ रहा था कि 16 फरवरी को ब्लास्ट (रूस हमला करेगा) होगा. जब उस दिन हमला नहीं हुआ तो हम लोग कुछ दिन रुक गए कि शायद न हो, लेकिन 24 फरवरी को रूस ने ब्लास्ट करना शुरू कर दिया. उसके बाद खबरें आने लगीं कि अटैक शुरू हो गया है. 16 फरवरी के बाद से ही हम लोग बार-बार एम्बेसी को मेल कर रहे थे कि हमें बताइए कि क्या करें. मेल का कोई रिप्लाई नहीं दे रहे थे. कॉल करने पर कभी उठाते थे, कभी नहीं उठाते थे. जब उठाते थे तो कहते थे कि जिसको जाना है वो जा सकता है. अगर आपको रहना है तो आप रह भी सकते हैं, ऐसी कोई दिक्क्त नहीं है.’’

विशाल आगे बताते हैं, ‘‘एम्बेसी के ऐसा कहने पर हमें लगा कि स्थिति ज्यादा खराब नहीं होने वाली है, तभी ऐसा बोल रहे हैं. हमारे ग्रुप में अमेरिका की एक लड़की थी. उसको एम्बेसी से मैसेज आ गया था कि आप लोग तत्काल पोलेंड के लिए शिफ्ट हो जाइए. दो-तीन दिन बाद अमेरिकी छात्र पोलेंड शिफ्ट हो गए. हमने कॉलेज वालों से बोला कि ऑनलाइन शिक्षा कर दो ताकि हम अपने देश से पढ़ लें. वो मान ही नहीं रहे थे. उनका कहना था कि वॉर नहीं होगा. ऐसी स्थिति 2014 में भी आई थी. 24 फरवरी को जब धमका हुआ तब यूनिवर्सिटी ने कहा कि आपका ऑनलाइन क्लास चलेगा.’’

विशाल अपनी आपबीती बताते हैं, ‘‘धमाके के बाद यूक्रेन के लोग शहर छोड़कर जाने लगे. हमारे रूम के आसपास कोई नहीं था तो हमारी चिंता बढ़ गई. इसके बाद एम्बेसी से संपर्क किया कि क्या करें. तब नोटिस आया कि आप तत्काल यूक्रेन छोड़ दीजिए. वहां से कोई बस भी नहीं चल रही थी. हमने पहले पोलेंड बॉर्डर जाने को सोचा था लेकिन पोलेंड बॉर्डर की तरफ 50 किलोमीटर की लाइन लगी थी. ऐसे में हम रोमानिया बॉर्डर की तरफ चल दिए. हमने टैक्सी की. हमें बताया गया कि अपनी गाड़ी पर भारत का झंडा लगाकर लिख दें कि ‘इंडियन स्टूडेंट ऑन बोर्ड’. तब कोई अधिकारी नहीं रोकेगा. हमने ऐसा ही किया तो हमें किसी ने नहीं रोका.’’

वे आगे कहते हैं, ‘‘हम जब बॉर्डर पर पहुंचे तो वहां काफी संख्या में अलग-अलग देशों के लोग थे. वहां कोई दो दिन से, तो कोई तीन दिन से खड़ा था. वहां -5 डिग्री टेंपरेचर था और वहां रहने के लिए कुछ नहीं था. लोग वहां खुले आसमान के नीचे खड़े थे. यहां इंडियन एम्बेसी से कोई नहीं था. 26 फरवरी की रात हम आठ घंटे बॉर्डर पर खड़े रहे. सिर्फ लड़कियों को बॉर्डर पार कराया जा रहा था, जिसके बाद अंत में भगदड़ मच गई. ऐसे में उनका गेट टूट गया, जिसके बाद वहां के अधिकारी फायरिंग करने लगे और जो गेट तोड़कर अंदर गए उन्हें मारा भी. मारकर उन्हें बाहर निकाल दिया गया. जैसे-तैसे हम रोमानिया पहुंचे. हम वहां के एक कैंप में थे, जिसमें वहां के एनजीओ के लोग खाने पीने का बेहतर इंतजाम कर रहे थे.’’

रोमानिया पहुंचने के बाद भी विशाल की परेशानियां खत्म नहीं हुईं. वहां हमें दो दिन तक फ्लाइट का इंतजार करना पड़ा. विशाल कहते हैं, ‘‘जहां मैं था, वहां करीब 350 बच्चे थे. ऐसे ही सात आठ कैंप थे. लेकिन अगली सुबह अधिकारियों ने कहा कि हम सिर्फ 25 छात्रों को ले जाएंगे. यह हैरान करने वाली बात थी. जहां इतने लोग थे वहां से सिर्फ 25 लोगों को ले जाने का क्या मतलब? खैर, जैसे-तैसे मैं इन 25 लोगों में शामिल हुआ. एक मार्च को मैं वापस इंडिया आ गया. रोमानिया से लौटने के बाद लगा कि भारत सरकार ने हमारे लिए कुछ किया है.’’

भारत सरकार के मंत्री और भाजपा नेता एक कार्टून साझा कर रहे हैं जिसमें दिखाया गया है कि पीएम मोदी पुल बनकर अपने देश के नागरिकों को यूक्रेन से निकाल रहे हैं. वहीं चीन, पाकिस्तान और अमेरिका समेत बाकी देशों के छात्र वहां फंसे हुए हैं. इसको लेकर भारतीय मीडिया में खबरें भी छपीं. हालांकि इन खबरों का सोर्स भारत सरकार ही थी. इसको लेकर विशाल से हमने सवाल किया तो जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका ने ब्लास्ट होने से पहले ही अपने नागरिकों को वहां से हटा दिया था. वहां एक भी अमेरिकन छात्र नहीं था. उन्हें कहा गया था कि 48 घंटे के अंदर यूक्रेन छोड़ दें. पाकिस्तान और नाइजीरिया के छात्र तो थे. रोमानिया बॉर्डर पर नाइजरिया के एक अधिकारी, छात्रों को निकालते नजर आ रहे थे.’’

विशाल और ऋतिक किसी तरह परेशानियों का सामना कर वापस लौट आए, लेकिन उनकी चिंता अपने भविष्य को लेकर है कि आखिर आगे उनका क्या होगा? उनके अंतर्मन को कचोटता यह सवाल, वे प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात होने के बावजूद भी नहीं पूछ पाए.

Also Read: 'पक्ष'कारिता: रूस-यूक्रेन प्रकरण में हिंदी अखबारों के युद्ध-विरोध को कैसे देखें

Also Read: यूक्रेन: गूंगी दुनिया की त्रासदी