Khabar Baazi

भारत बायोटेक ने द वायर पर किया 100 करोड़ का मानहानि केस

भारतीय वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने ऑनलाइन वेब पोर्टल द वायर, उसके एडिटर्स और लेखको पर 100 करोड़ रुपए के मानहानि का मुकदमा तेलंगाना के स्थानीय कोर्ट में दायर किया है.

रंगारेड्डी की स्थानीय कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए मीडिया संस्थान को 14 न्यूज़ आर्टिकल को डिलिट करने के लिए भी कहा है साथ ही आदेश दिया है कि वैक्सीन निर्मात कंपनी और उसके वैक्सीन पर कोई भी लेख न प्रकाशित करे.

भारत बायोटेक ने अपनी याचिका में कहा कि द वायर ने ऐसे लेख प्रकाशित किए हैं जिनमें भारत बायोटेक और कोवैक्सिन के खिलाफ कंपनी की प्रतिष्ठा को कमजोर करने के इरादे से झूठे आरोप लगाए गए थे.

इस याचिका में द वायर चलाने वाली कंपनी फाउंडेशन फॉर इंडीपेंडेंट जर्नलिज्म, सिद्धार्थ वरदराजन, एसआर भाटिया, एमके वेणु, नीता सांघी, एम. वासुदेवन, शोभन सक्सेना, फ्लोरेंसिया कोस्ता, पीए मुरुगन, बनजोत कौर, प्रियंका पुल्ला, सिराज अली और जेएन राव के खिलाफ केस किया गया है.

द वायर के फाउंडिग एडिटर सिद्धार्थ वरदराजन ने ट्वीट कर कहा, “हमें कोर्ट का कभी न कोई नोटिस मिला और न ही भारत बायोटेक ने जो गलत आरोप लगाए हैं उसका जवाब देने का समय दिया गया.”

Also Read: अखबार, टीवी और रेडियो को मोदी सरकार ने 2017 से अब तक दिए 2500 करोड़ रुपए के विज्ञापन

Also Read: पंजाब: सोशल मीडिया का बेजा इस्तेमाल कर ‘जिंदगी को जहन्नुम’ बनाने वाला यूएपीए कानून