Assembly Elections 2022

पिछले 60 सालों से सड़क का इंतजार करता गोवा का एक गांव

सामान्य लोगों के मन में गोवा की छवि एक आधुनिक और काफी हद तक विकसित राज्य की है. लेकिन इसी गोवा की राजधानी पणजी से 80 किलोमीटर दूर कानकुन का नड़के गांव, आधुनिक विकास तो दूर मूलभूत व्यवस्थाओं से भी वंचित है.

गांव में कोई एक दो नहीं, सामान्य जीवन के लिए आवश्यक मूलभूत व्यवस्थाएं या तो नदारद हैं, या केवल नाम लेने भर के लिए हैं. नड़के गांव में बिजली गोवा की आजादी के बाद से 2013 में पहुंची. यहां सड़कें केवल नाम भर के लिए हैं और जरा सा भी इंटरनेट छात्रों के लिए उपलब्ध नहीं है. बच्चों को बहुत दूर पहाड़ पर चढ़कर अपना पाठ्यक्रम डाउनलोड करना पड़ता है, उसके बाद वे घर वापस आकर पढ़ पाते हैं.

देखिए नड़के गांव से न्यूजलॉन्ड्री की यह रिपोर्ट.

Also Read: कौन है फुटबॉल के निशान वाली गोवा के युवाओं की पार्टी?

Also Read: गोवा चुनाव और खनन उद्योग: 'यहां का लोहा कुछ लोगों के लिए सोना बन गया है'