Assembly Elections 2022
अमित शाह की सभा में बीजेपी कार्यकर्ताओं का इतिहास पाठ
30 जनवरी को गृहमंत्री अमित शाह ने गोवा का चुनावी दौरा किया. इस दौरान शाह पोंडा विधानसभा क्षेत्र, वास्को डा गामा विधानसभा क्षेत्र और संवोरडेम विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. पोंडा विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पाकिस्तान, कश्मीर और धारा 370 का जिक्र किया. इसके अलावा उन्होंने माइनिंग के मुद्दे पर भी अपनी राय रखी. घोषण करते हुए उन्होंने गोवा के लोगों से वादा किया कि अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार आती है तो छह महीने के अंदर माइनिंग की शुरुआत की जाएगी.
अमित शाह की जनसभा के बाद न्यूज़लॉन्ड्री की टीम ने भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं से भी बात की. पोंडा विधानसभा क्षेत्र के लिए काम करने वाले भाजपा के कार्यताओं में तमाम संख्या ऐसे कार्यकर्ताओं की है जो महीने भर पहले ही कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा में आए हैं. इसकी भी एक दिलचस्प वजह है क्योंकि जो पोंडा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं रवि नाइक वह गोवा के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं, जो कि पुराने कांग्रेसी हैं. इससे पहले वह महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के भी नेता रहे हैं.
बता दें कि एक महीने पहले ही नाइक ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की है. इस वजह से उनके जो तमाम समर्थक और कार्यकर्ता थे उन्होंने भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन की है. इस जनसभा में हमने ऐसे तमाम कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की है. इसके अलावा हमने तमाम पूर्णकालिक भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की, जिनके अंदर इस बात को लेकर थोड़ी सी निराशा भी है कि पार्टी के अंदर किसी पूर्णकालिक कार्यकर्ता को टिकट दिया जाता तो ज्यादा बेहतर होता. लेकिन अब उनका मानना है कि पार्टी ने जो फैसला लिया है तो इसे मानना उनकी जिम्मेदारी और मजबूरी है. ऐसे तमाम कार्यकर्ताओं से की गई बातचीत आप हमारी रिपोर्ट में सुन सकते हैं.
यह शो हमारे चुनाव कवरेज का एक हिस्सा है, जो एनएल सेना सीरीज का पार्ट है. हमारे एनएल सेना प्रोजेक्ट को सहयोग दें.
यह स्टोरी एनएल सेना प्रोजेक्ट का हिस्सा है जिसमें हमारे पाठकों ने योगदान दिया है. यह संजयकुमार, देवकी खन्ना, सुभ्रजीत चक्रवर्ती, सोमोक गुप्ता रॉय, सत्य, शुभंकर मोंडल, सौरव अग्रवाल, कार्तिक, सुदर्शन मुखोपाध्याय, उमा राजगोपालन, एचएस काहलों, श्रेया सेतुरमन, विनोद गुब्बाला, अनिर्बन भट्टाचार्जी, राहुल गुप्ता, राहुल गुप्ता, रेजिथ राजन, अभिषेक ठाकुर, रथींद्रनाथ दास, फरजाना हसन, अनिमेष नारायण, एजे, निधि मनचंदा, राहुल भारद्वाज, कीर्ति मिश्रा, सचिन तोमर, राघव नायक, रूपा बनर्जी, आकाश मिश्रा, सचिन चौधरी, उदयन आनंद, करण मुजो, गौरव एस दत्ता, जयंत बसु, अभिजनन झा, आशुतोष मित्तल, साहित कोगंती, अंकुर, सिंधु कासुकुर्थी, मानस, अक्षय शर्मा, मंगेश शर्मा, विवेक मान, संदीप कुमार, रूपा मुकुंदन, पी आनंद, नीलकंठ कुमार, नूर मोहम्मद, शशि घोष, विजेश चंदेरा, राहुल कोहली, जान्हवी जी, डॉ प्रखर कुमार, आशुतोष सिंह, सैकत गोस्वामी, शेषा साई टीवी, श्रीकांत शुक्ला, अभिषेक ठाकुर, नागार्जुन रेड्डी, जिजो जॉर्ज, अभिजीत, राहुल दिक्षित, प्रवीण सुरेंद्र, माधव कौशिश, वर्षा चिदंबरम, पंकज, मनदीप कौर समरा, दिब्येंदु तपदार, हितेश वेकारिया, अक्षित कुमार, देववर्त पोदर, अमित यादव, हर्षित राज, लक्ष्मी श्रीनिवासन, अतिंद्रपाल सिंह, जया मित्रा, राज परब, अशरफ जमाल, आसिफ खान, मनीष कुमार यादव, सौम्य पाराशर, नवीन कुमार प्रभाकर, लेज़ो, संजय डे, अहमद ज़मान, मोहसिन जाबिर, सबीना, सुरेश उप्पलपति, भास्कर दासगुप्ता, प्रद्युत कुमार, साई सिंधुजा, स्वप्निल डे, सूरज, अपराजित वर्की, ब्रेंडन जोसेफ डिसूजा, ज़ैनब जाबरी, तनय अरोड़ा, ज्योति सिंह, एम. मित्रा, आश्रय आगूर, इमरान, डॉ. आनंद कुलकर्णी, सागर कुमार, संदीप बानिक, मोहम्मद सलमान, साक्षी, नवांशु वाधवानी, अरविंद भानुमूर्ति, धीरेन माहेश्वरी, संजीव मेनन, अंजलि दांडेकर, फरीना अली कुरबरवाला, अबीरा दुबे, रमेश झा, नम्रता, प्रणव कुमार, अमर नाथ, आंचल, साहिबा लाल, जुगराज सिंह, नागेश हेब्बर, आशुतोष म्हापने, साई कृष्णा, दीपम गुप्ता, अंजू चौहान, सिद्धार्थ जैन, अवनीश दुरेहा, वरुन सिंघल, अक्षय, साईनाथ जाधव, श्रेयस सिंह, रंजीत समद, विनी नायर, वत्सल मिश्रा, आदित्य चौधरी, जसवीन, प्रदीप, नीलेश वैरागड़े, मनोहर राज, तान्या धीर, शालीन कुमार शर्मा, प्रशांत कल्वापल्ले, आशुतोष झा, आरोन डिसूजा, शक्ति वर्मा, संयुक्ता, पंत, अश्विनी, फिरदौस कुरैशी, सोहम जोशी, अंकिता बॉस्को, अर्जुन कलूरी, रोहित शर्मा, बेट्टी राचेल मैथ्यू, सुशांत टुडू, प्रदीप कुमार पुनिया, दिलीप कुमार यादव, नेहा खान, ओंकार , वंदना भल्ला, सुरेंद्र कुमार, संजय चाको, अब्दुल्ला, आयुष गर्ग, मुकर्रम सुल्तान, अभिषेक भाटिया, ताजुद्दीन खान, विश्वास देशपांडे, मोहम्मद अशरफ, जयती सूद, आदित्य गर्ग, नितिन जोशी, पार्थ पटशानी, एंटोन विनी, सागर राउत, विवेक चांडक, दीप चुडासमा, खुशबू मटवानी, वीरेंद्र बग्गा और एनएल सेना के अन्य सदस्यों के सहयोग के कारण संभव हो पाया है.
Also Read
-
‘How can you remove names without checking?’: Inside Prayagraj’s battle over voter lists
-
Mark Carney calls out the rules-based global order lie, but only after it hurts middle powers
-
6 journalists summoned this month, ‘25’ in a year: The police trail following Kashmir’s press
-
‘This is why he wanted to leave India’: Noida techie death raises civic safety questions
-
Inside the influencer campaign that defended a contested Aravalli order