Khabar Baazi

देश के खिलाफ झूठी खबरें और साजिश करने वाली वेबसाइट्स होगी ब्लॉक: अनुराग ठाकुर

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारत के खिलाफ साजिश करने या अफवाह और झूठ फैलाने वाली वेबसाइट, यूट्यूब चैनल को ब्लॉक करने की चेतावनी दी है.

मंत्री ने यह बात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही. उन्होंने कहा, भारत विरोधी कंटेंट फैलाने और साजिश रचने वाली वेबसाइटों व चैनलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इससे पहले दिसंबर महीने में केंद्र सरकार ने भारत के खिलाफ प्रोपेगंडा चलाने वाले 20 यूट्यूब चैनल व दो वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया था.

अनुराग ठाकुर ने कहा, “साजिश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मैने कहा था. मुझे खुशी है कि दुनिया के कई बड़े देशों ने इस फैसले की सराहना की और यूट्यूब ने ऐसे चैनलों को ब्लॉक करने में सहायता की.”

जिन चैनलों को ब्लॉक किया गया था उनमें से एक 'नया पाकिस्तान' के नाम से चैनल था जिसके करीब दो मिलियन सब्सक्राइबर्स थे. ये चैनल कृषि कानूनों के खिलाफ और अयोध्या से लेकर कश्मीर तक को लेकर फर्जी खबरें चला रहा था.

Also Read: मोदी-योगी: महाबली के कुनबे में खलबली और कमाल ख़ान का निधन

Also Read: आईसीएचआर पर कब्जे के पीछे हिंदुत्व का भाई- भतीजावाद