Saransh

एनएल सारांश: क्या है गिटहब जिसके जरिए हुई महिलाओं की नीलामी?

देशभर में महिला सुरक्षा की बात समय-समय पर होती रहती है. बावजूद इसके महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों में दिनों-दिन इजाफा हो रहा है. महिलाओं से रेप और छेड़छाड़ के मामले आए दिन देखने को मिल रहे हैं. यही नहीं अब महिलाओं को सोशल मीडिया के जरिए भी प्रताड़ित किया जा रहा है.

हाल ही में बुली बाई एप सामने आया है जहां पर मुस्लिम महिलाओं की बोली लगाई जा रही थी. इससे पहले सुल्ली डील्स एप पर भी ऐसा ही हुआ. अगर आप बुली बाई एप को समझने या जानने के लिए ढूंढ रहे हैं तो यह आपको गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर पर नहीं मिलेगा, क्योंकि यह गिटहब नाम के प्लेटफॉर्म पर मौजूद है. गिटहब क्या है और इस पर महिला विरोधी एप बनाने की अनुमति कैसे मिलती है. यह जानने के लिए सारांश का यह वीडियो देखें.

Also Read: एनएल सारांश: बेअदबी के मामले, इससे जुड़ा कानून और नेताओं की चुप्पी

Also Read: 'बुली बाई' पर एक हिंदू आदमी का चेहरा क्यों है?