NL Interviews

संतों की बयानबाजी पर क्या कहते हैं खुद को "धर्म संसद" से अलग करने वाले महंत रामसुंदर दास

हरिद्वार में 17 से 19 दिसंबर के बीच चली धर्म संसद से साधू- संतों द्वारा दिए गए भड़काऊ भाषण और अपमानजनक ब्यान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. हरिद्वार के अलावा छत्तीसगढ़ के रायपुर में भी धर्म संसद का आयोजन किया गया था. धर्म संसद के दौरान कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक ब्यान दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हुई. इसी धर्म संसद के दौरान वहां मौजूद महंत रामसुंदर दास ने कालीचरण महाराज के अपशब्दों पर नाराजगी जताई और खुद को धर्म संसद से अलग करने की घोषणा की. फिलहाल कालीचरण को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इस पूरे मामले पर न्यूज़लॉन्ड्री ने महंत रामसुंदर दास से विस्तार से बात की है. राम सुंदर दास कांग्रेस के पूर्व विधायक और वर्तमान में वह छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष भी हैं.

Also Read: हरिद्वार धर्म संसद: क्यों उत्तराखंड पुलिस की जांच का किसी नतीजे पर नहीं पहुंचना तय है

Also Read: छत्तीसगढ़: धर्म-संसद के आयोजकों में शामिल थे कांग्रेस के नेता!