Report

यूपी चुनाव को लेकर अमर उजाला के खास पेज ‘22 का रण’ से क्यों गायब है विपक्ष

उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार धड़ाधड़ उद्धघाटन और शिलान्यास कर रही है. वहीं दूसरी राजनीतिक पार्टियां भी यात्राओं और रैलियों के जरिए जनता के बीच पहुंचने लगी हैं. प्रत्याशी और वर्तमान विधायक अपना टिकट कटने और जीत की संभावना देखकर इधर-उधर पार्टी बदलने लगे हैं. इसी बीच अख़बारों ने भी चुनाव की खबरों को लेकर विशेष पेज निकालना शुरू कर दिया है.

2019 में अमर उजाला वेबसाइट पर छपी रिपोर्ट के मुताबिक 4.76 करोड़ पाठकों के साथ यह देश का तीसरा सबसे बड़ा अखबार है. अमर उजाला चुनाव को ध्यान में रख ‘22 का रण’ के नाम से विशेष पेज निकाल रहा है. इस पेज पर राज्य में होने वाली राजनीतिक गतिविधियों की खबरें प्रकाशित होती हैं.

न्यूज़लॉन्ड्री ने अखबार के लखनऊ संस्करण का अध्ययन किया तो पाया कि इस पेज पर प्रकाशित ज्यादातर खबरें सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी से ही जुड़ी होती हैं. विपक्ष की खबरें नाम मात्र की हैं. कभी-कभी ऐसा भी हुआ कि पूरे पेज पर सिर्फ बीजेपी से जुड़ी खबरें प्रकाशित हुईं हैं. ऐसा 30 अक्टूबर और 31 अक्टूबर को हुआ.

29 अक्टूबर को गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ आए थे. यहां उन्होंने बीजेपी की सदस्यता अभियान की शुरुआत की. इसके अगले दिन 30 अक्टूबर को अमर उजाला के ‘22 का रण’ पेज पर सिर्फ बीजेपी से जुड़ी खबरें प्रकाशित हुईं. उस दिन इस पेज पर कुल आठ खबरें प्रकाशित हुईं. जिसमें से दो शाह के बयान पर आधारित थीं. इसके साथ ही बीजेपी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष, स्वतंत्र देव सिंह, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, दिनेश शर्मा के बयान को अखबार ने छापा.

अखबार ने इस खास चुनावी पेज के सबसे ऊपरी हिस्से में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और कांग्रेस के प्रवक्ता रशीद अल्वी का एक-एक बयान छापा है. लेकिन दूसरी विपक्षी पार्टियां इस पेज से पूरी तरह से गायब रहीं.

30 अक्टूबर का अमर उजाला का 22 का रण पेज

ऐसी स्थिति 31 अक्टूबर को भी जारी रही. इस बार ‘22 का रण’ पेज पर आधे हिस्से में सिर्फ बीजेपी नेताओ के बयान के आधार पर खबरें छपी तो आधे पेज पर योगी सरकार का विज्ञापन था.

31 अक्टूबर को अखबार ने पेज के सबसे ऊपरी हिस्से में धर्मेंद्र प्रधान का पेट्रोल-डीजल को लेकर दिया गया बयान छपा, जिसमें वे कहते हैं कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जल्द कमी आएगी. इसके अलावा योगी आदित्यनाथ के बयान से जुड़ी खबर छपी जिसका शीर्षक ‘रामभक्तों पर गोली चलाने वालों का आपराधिक कृत्य उजागर’ दिया गया. साथ एक खबर शाह के यूपी के मंत्रियों के साथ बैठक, केशव प्रसाद मौर्या के एक बयान और स्मृति ईरानी के बयान पर छपी है.

31 अक्टूबर का अमर उजाला का 22 का रण पेज

अब इन दो दिनों में अखबार में छपे यूपी सरकार के विज्ञापनों की बात करें तो यूपी सरकार के इस दिन आठ विज्ञापन अखबार में छपे. जिसमें से चार विज्ञापन आधे-आधे पेज के थे. देखें तो करीब तीन पेज का विज्ञापन इस रोज यूपी सरकार ने अखबार को दिया. अगर 30 अक्टूबर को अखबार में छपे विज्ञापनों की बात करें तो इस रोज सरकार का कोई भी विज्ञापन नहीं छपा.

‘मीडिया सॉल्यूशन इनीशिएटिव’ के जरिए अमर उजाला में आए दिन आधे-आधे पेज का विज्ञापन छपता है. विज्ञापन को खबरों के रूप में छापा जाता है और कई बार तो वो बाइलाइन से छपती हैं. न्यूज़लॉन्ड्री ने अपनी एक रिपोर्ट में पाया था कि जिन लोगों का बाइलाइन छपता है उसमें से कई अमर उजाला के कर्मचारी भी नहीं हैं.

अब हम थोड़ा पीछे लौटे तो 25 अक्टूबर को ‘22 का रण’ पेज पर कुल 11 खबरें छपी जिसमें से पांच खबरें बीजेपी से, चार समाजवादी पार्टी, एक कांग्रेस और एक शिवपाल यादव से जुड़ी हुई थी.

26 अक्टूबर को इस पेज पर कुल सात खबरें प्रकाशित हुई जिसमें से 6 बीजेपी से जुड़ी हुई थीं. वहीं महज एक खबर समाजवादी पार्टी से संबंधित थी. इस रोज तीन विज्ञापन यूपी सरकार के अमर उजाला के लखनऊ एडिशन में छपे. जिसमें एक पूरे पेज का विज्ञापन था. बाकी दो छोटे-छोटे विज्ञापन थे.

27 अक्टूबर को ‘22 का रण’ दो पेज का छपा. जिसके एक पेज पर दो समाजवादी पार्टी, एक-एक बीजेपी, आम आदमी पार्टी, शिवपाल यादव और राजा भैया से जुड़ी खबर प्रकाशित हुईं वहीं दूसरे पेज पर कुल छह खबरें प्रकाशित हुईं जिसमें से चार बीजेपी से जुड़ी हैं वहीं एक कांग्रेस और एक राजभर से जुड़ी खबर छपी नजर आती है. इस रोज योगी सरकार का तीन पेज का विज्ञापन छपा था.

बात 28 अक्टूबर की करें तो उस रोज भी कुल आठ खबरें प्रकाशित हुई जिसमें से चार बीजेपी से जुड़ी रहीं और एक-एक शिवपाल यादव, कांग्रेस और आप से जुड़ी थीं. 28 को यूपी सरकार के पांच विज्ञापन अमर उजाला में छपे. इसमें दीपोत्सव को लेकर लगभग एक ही विज्ञापन एक लखनऊ नगर निगम और जिला प्रशासन ने दिया और उसके ठीक नीचे निगर विकास विभाग ने विज्ञापन दिया. जबकि दोनों विज्ञापन एक ही कार्यक्रम के हैं.

29 अक्टूबर को भी इस स्थिति में कोई खास परिवर्तन नजर नहीं आया. इस रोज ‘22 का रण’ पेज पर कुल 11 खबर छपती हैं जिसमें से सात बीजेपी की, तो 2-2 सपा और कांग्रेस की. इस दिन अखबार में यूपी सरकार का तो कोई विज्ञापन नहीं था. हालांकि उत्तराखंड सरकार का दो पेज का विज्ञापन लखनऊ एडिशन में जरूर प्रकाशित हुआ.

27 अक्टूबर का अमर उजाला का 22 का रण पेज

30 और 31 अक्टूबर को इस पेज पर छपी खबरों का जिक्र हम पहले ही कर चुके है. नवंबर की बात करें तो 1 नवंबर को इस पेज पर तीन खबरें बीजेपी से जुड़ी थी तो एक-एक सपा, शिवपाल यादव, ओवैसी और कांग्रेस से जुड़ी प्रकाशित हुईं. इस रोज अखबार में चार आधे-आधे पेज के विज्ञापन योगी सरकार ने छापे.

वहीं दो नवंबर की बात करें तो इस रोज एक और बदलाव नजर आया कि पहली खबर समाजवादी पार्टी से जुड़ी हुई लगी. वहीं इस दिन चार खबर बीजेपी से, एक बसपा, एक शिवपाल से और एक कांग्रेस से जुड़ी खबर छपी. अगर इस दिन अखबार में छपे सरकारी विज्ञापनों की बात करें तो एक पूरे पेज पर उत्तरखंड सरकार के विज्ञापन के साथ-साथ एक आधे पेज का योगी सरकार का विज्ञापन छपा.

बीएसपी से जुड़ी खबरों से ज्यादा योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह की खबरें

अखबार के चुनाव विशेष पेज से विपक्ष की खबरें सत्तारूढ़ पार्टी से बेहद कम और कई बार तो हैं ही नहीं. लेकिन एक चीज ज्यादा हैरान करती है. उत्तर प्रदेश में लंबे समय तक सत्ता में रही बहुजन समाज पार्टी और उसकी प्रमुख मायावती से जुड़ी खबरें अखबार के चुनावी पेज से गायब मिलती हैं. वहीं बीजेपी नेता और योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह से जुड़ी एक खबर हर रोज अखबार में छप रही है. सिंह अभी योगी सरकार में एमएसएमई समेत दूसरे मंत्रालयों के साथ राज्य सरकार के प्रवक्ता भी हैं.

न्यूज़लॉन्ड्री ने 25 अक्टूबर से लेकर 4 नवंबर यानी 11 दिन तक अमर उजाला के लखनऊ संस्करण में छपी खबरों को देखा. हमने पाया कि सिर्फ ‘22 का रण’ पेज से ही नहीं बल्कि अखबार में भी बीएसपी की खबरें नहीं छप रही हैं. इन 11 दिनों में सिर्फ तीन बार बीएसपी प्रमुख मायावती का बयान अखबार में छपा. यह भी महज एक कॉलम का रहा. एक 28 अक्टूबर को बसपा प्रमुख के ट्वीट के आधार पर खबर छपी जिसमें उन्होंने किसानों की खाद की समस्या को खत्म करने के लिए सरकार को कहा था. इसके बाद 2 नवंबर को जिन्ना विवाद को लेकर किए गए उनके ट्वीट को अखबार ने छापा. इसके बाद 4 नवंबर को ऐसे ही एक दो कॉलम की खबर छपी.

10 अक्टूबर का अमर उजाला का '22 का रण' पेज

वहीं इस दौरान हर रोज अखबार भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की खबरों से तो भरा पड़ा रहा है लेकिन 10 खबरें योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के बयानों पर छपीं. जिसमें वे अक्सर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते नजर आते हैं.

ऐसा नहीं है कि बसपा जमीन पर सक्रिय नहीं है. पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के सोशल मीडिया से पता चलता है कि वे आए दिन समाज के अलग-अलग हिस्सों के लोगों से मिल रहे हैं. वहीं बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद ट्वीट के जरिए सरकार पर निशाना साधते दिखते हैं. 3 नवंबर को जब सरकार ने पेट्रोल डीजल से एक्साइज ड्यूटी हटाकर कीमतों में कमी की तो आनंद ने ट्वीट कर इसकी आलोचना की. इनका ट्वीटर अकाउंट बताता है कि अक्सर ही ये तेल की बढ़ती कीमतों पर सरकार को घेरते नजर आते हैं.

ऐसे ही एक नवंबर को उन्होंने ‘द हिन्दू’ की एक खबर को साझा करते हुए लिखा, ‘‘एक और जुमला. मुफ्त वैक्सीन के नाम पर पेट्रोल-डीजल के दाम मे बेतहाशा वृद्धि की जाती है और अब वैक्सीन के लिए लोन लेना पड़ रहा है? कहां हैं PM Care Fund का पैसा? क्यों लेना पड़ रहा है लोन? क्या देश की आर्थिक स्थिति जितनी दिखाई दे रही है उससे ज्यादा खस्ता हाल में है?’’

हमने थोड़ा पीछे जाकर देखा कि बसपा के संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि पर 9 अक्टूबर को पार्टी ने लखनऊ में विशाल रैली की थी उस रोज लखनऊ एडिशन में किस तरह की खबरें छपी. न्यूज़लॉन्ड्री ने पाया कि उस रोज भी बसपा को अखबार के लखनऊ एडिशन के पहले पेज पर जगह नहीं मिली. ‘22 का रण’ पेज पर जरूर मायावती के बयानों को पहली खबर बनाया गया. वहीं गृहमंत्री अमित शाह का जब लखनऊ में कार्यक्रम हुआ तो उस रोज पहले पेज पर बड़ी तस्वीर के साथ उनका बयान छपा कि ‘अबकी बार फिर 300 पार’. इसके बाद ‘22 का रण’ का पूरा पेज शाह के कार्यक्रम के इर्द गिर्द ही घूमता रहा.

एक तरफ जहां हर रोज सिद्धार्थ नाथ सिंह की खबरें प्रकाशित होती हैं वहीं मायावती के भतीजे आकाश आनंद हो या पार्टी में दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले सतीश चंद्र मिश्रा हो, इनके बयान को अखबार में जगह मिलती नहीं दिखती है. जबकि कई मौकों पर ये दोनों सवाल उठाते नजर आते हैं.

ऐसा समाजवादी पार्टी के साथ भी होता नजर आता है. ज्यादातर समय अखिलेश यादव के बयान को ही अखबार ने जगह दी है.

लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार असद रिजवी बताते हैं, ‘‘उत्तर प्रदेश में लंबे समय से यह परंपरा बन गई है कि मुख्यमंत्री अगर किसी के मरने पर श्रद्धांजलि भी देते हैं तो वह पहले पेज की खबर होगी. और इस खबर के साथ सीएम की तस्वीर होगी. जो पार्टी सरकार में होती है उसको ज्यादा जगह मिलती रही, लेकिन विपक्ष को जैसे आज जगह नहीं मिल रही है ऐसा पहले नहीं होता था.’’

रिजवी आगे कहते हैं, ‘‘सत्तारूढ़ पार्टी को जगह देना अखबार की मजबूरी भी है नहीं तो विज्ञापन रोक दिया जाएगा. ऐसा मायावती की सरकार में काफी हुआ. जो अखबार उनके खिलाफ लिखता है उसका विज्ञापन रोक देते थे. अखिलेश यादव के समय में सबको विज्ञापन दिया गया. जल्दी किसी को रोका नहीं गया. इस सरकार में भी यही स्थिति है. अखबार वालों को डर है कि अगर वे सरकार के खिलाफ कुछ लिखते हैं तो उनका विज्ञापन रोक दिया जाएगा. सबकुछ विज्ञापन को लेकर हो रहा है.’’

दिलीप मंडल इसको लेकर कहते हैं, ‘‘इसमें कोई दो राय नहीं कि मीडिया में विपक्ष के लोगों को जगह नहीं मिल रही है. इसके जरिए वो जनता का मन तैयार करते हैं. ऐसा रिसर्च में देखा गया कि चुनाव के समय मीडिया जिन मुद्दों को तरजीह देता है. चुनाव उसी मुद्दे के इर्द-गिर्द घूमता है. लेकिन जरूरी नहीं कि हर बार ऐसा ही हो. दूसरी बात ध्यान देने वाली है कि बसपा में मायावती हो या सपा में अखिलेश यादव इनके अलावा किसका बयान मीडिया छापे. इन दोनों दलों से ज्यादा नेता तो कांग्रेस में हैं.’’

हालांकि लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार शरद प्रधान इससे इस्तेफाक नहीं रखते हैं. वे कहते हैं, ‘‘अखिलेश यादव हो या प्रियंका अगर ये कुछ भी करते हैं तो उसे सातवीं या आठवें पेज की खबर थोड़ी बनाएंगे. अमित शाह छींक भी मारे तो पहले पेज की खबर और दूसरे मर भी जाएं तो बीच किसी कोने में. विपक्ष को जिस तरह से आज मीडिया में किनारे किया गया है वैसा तो इमरजेंसी के समय में भी नहीं हुआ था.’’

प्रधान आगे कहते हैं, ‘‘यह सब बस लालच में हो रहा है. विज्ञापन पाने के लिए अखबार वाले समर्पण कर चुके हैं. एडिटर की भूमिका कम कर दी गई और मालिक ही सब देखने लगे हैं. मुझे तो कई रिपोर्टर बताते हैं कि उन्हें सरकार के खिलाफ खबर करने से रोक दिया जाता है. अब पत्रकारिता बची नहीं है.’’

इसको लेकर न्यूज़लॉन्ड्री ने अमर उजाला के लखनऊ संपादक राजीव सिंह से संपर्क किया. सवाल सुनने के बजाय उन्होंने हमसे ही सवाल करने शुरू कर दिए, और फोन रख दिया. ऐसे में हमने उन्हें कुछ सवाल भेजे हैं अगर उनका जवाब आता है तो खबर में जोड़ दिया जाएगा.

***

दिवाली के शुभ अवसर पर न्यूज़लॉन्ड्री अपने सब्सक्राइबर्स के लिए लेकर आया है विशेष गिफ्ट हैंपर. इस दिवाली गिफ्ट हैंपर्स के साथ न्यूज़लॉन्ड्री को अपने जश्न में शामिल करें.

दिवाली के इस स्पेशल ऑफर में तीन अलग-अलग गिफ्ट हैंपर्स शामिल हैं. जिन्हें आप यहां क्लिक कर खरीद सकते है.

Also Read: खबरों की शक्ल में विज्ञापन परोसकर पाठकों को गुमराह कर रहा अमर उजाला

Also Read: दैनिक जागरण में पत्रकारिता की जलसमाधि और आज तक की दिलफरेब धमकियां