Khabar Baazi

टीवी टुडे ग्रुप की दूसरी तिमाही में आय बढ़कर हुई 240 करोड़ रुपए

टीवी टुडे ग्रुप द्वारा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में दाखिल की गई दूसरी तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक चैनल को 46.98 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है. इसके साथ ही चैनल की कुल आय बढ़कर 240.12 करोड़ रुपए हो गई.

कंपनी के ऑपरेशन से राजस्व 27.88 प्रतिशत बढ़कर 225.99 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 176.71 करोड़ रुपए था.

29 अक्टूबर को हुई बोर्ड की बैठक के बाद कंपनी ने बीएसई में दूसरी तिमाही की जानकारी दी है. टीवी टुडे को इससे पहले की तिमाही में 37.33 करोड़ का मुनाफा हुआ. अगर बात साल 2020 की दूसरी तिमाही की करें तो उस समय कंपनी का कुल मुनाफा 27.74 करोड़ रुपए था.

वहीं कंपनी के टीवी, रेडियो और अन्य मुनाफों की बात करें तो साल सितंबर 2020 के मुकाबले कंपनी को 27 प्रतिशत का मुनाफा हुआ है. साल 2020 में टीवी की कुल आय 143.58 करोड़ रुपए थी जो अब बढ़कर 181.89 करोड़ हो गई.

बता दें कि टीवी टुडे ग्रुप ही इंडिया टुडे अंग्रेजी न्यूज चैनल, आजतक हिंदी न्यूज़ चैनल, गुड न्यूज टुडे, रेडियो चैनल और मैगजीन का संचालन करता है.

Also Read: राजदीप सरदेसाई को इंडिया टूडे ने किया दो सप्ताह के लिए ऑफ एयर

Also Read: जी न्यूज़ और इंडिया टीवी ने मांगी माफी जबकि आजतक ने नहीं दिखाया माफीनामा