Media
क्यों एनडीटीवी ‘कू’ पर, और ‘कू’ एनडीटीवी पर है?
भारत के उदारवादी तबके के पसंदीदा चैनल और दक्षिणपंथी हिंदू विचारधारा के सोशल मीडिया गढ़ के बीच यह मेल अटपटा सा है. इस महीने एनडीटीवी और कू ने, एक दूसरे के कंटेंट को एक साल तक अपने यहां जगह देने की साझेदारी पर दस्तखत किए.
12 अगस्त को एनडीटीवी ने कू पर अपना खाता शुरू किया, और खबर लिखे जाने तक उसके 20,000 फाॅलोअर हो चुके हैं.
उसी दिन यह सोशल मीडिया प्लेटफार्म एनडीटीवी के समाचार चैनल NDTV 24x7 पर प्राइम टाइम में दो बार दिखाई दिया. पहला- एनडीटीवी के एंकर संकेत उपाध्याय के द्वारा हाल ही में कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में गईं नेत्री सुष्मिता देव के साक्षात्कार में, जिसमें संकेत ने सुष्मिता से यह सवाल कू से लेकर भी पूछा- "भारत की राजनीति में कांग्रेस की मौजूदा जगह क्या है?"
दूसरा- चैनल पर अफगानिस्तान में भारत की सामरिक नीति पर एक बहस के दौरान दिखाई दिया. चैनल ने अपने नए कू खाते पर लोगों की राय मांगी थी, "क्या भारत को तालिबान के साथ बातचीत करनी चाहिए?" 52 प्रतिशत ने इस बात से इंकार किया और इसे चैनल पर भारत की विदेश नीति को लेकर "भारतीय कैसा महसूस करते हैं" बताकर दिखाया गया.
इतना ही नहीं, 18 अगस्त को Ndtv.com के संपादकीय विभाग को एक संपादक से साधारण सा निर्देश मिला, "महत्वपूर्ण: हमें इस हफ्ते से अपनी तीन कहानियों में हर हफ्ते कू को संलग्न करना है. (एनडीटीवी-कू के बीच समझौते का हिस्सा है.)"
इसी वजह से जब भारत सरकार के प्रेस इंफॉरमेशन ब्यूरो या पीआईबी ने कू पर पोस्ट किया कि देश में वैक्सीनेशन की संख्या 56 करोड़ पार कर गई है, तो उसे एनडीटीवी पर कोविड की खबर में संलग्न किया गया. जबकि ऐसी ही जानकारी देने वाले ट्वीट को संलग्न नहीं किया गया.
इस समझौते को अच्छे से जानने वाले एक व्यक्ति के अनुसार, एनडीटीवी को एक साल तक, हर रात अपने प्राइम टाइम स्लॉट में कू से ली सामग्री को दिखाना है. उपरोक्त सामग्री और Ndtv.com पर हर हफ्ते तीन कहानियों में संलग्न होने से कू को ज्यादा लोगों तक पहुंचने में मदद मिलेगी, इसके बदले एनडीटीवी को स्थानीय भाषाई ऑनलाइन तबके में अपनी पहुंच बढ़ाने का मौका मिलेगा.
एनडीटीवी ने न्यूज़लॉन्ड्री को बताया कि उनका कू से यह समझौता, अपने सोशल मीडिया पर जुड़े रहने की अहमियत में निहित है. चैनल ने कहा, "कू के साथ हमारी यह साझेदारी गूगल और फेसबुक जैसे दूसरे मंचों की तरह है, सभी न्यूज़ संस्थानों के लिए दिन-ब-दिन महत्वपूर्ण होते सोशल मीडिया पर एनडीटीवी की ताकत और विश्वसनीयता प्रमाणित करता है. हम सभी मंचों पर अपने प्रसारण और ऑनलाइन दर्शकों से जुड़ने की उम्मीद करते हैं."
चैनल ने समझौते में, कू की तरफ से दिए जाने वाले ठोस परिणामों पर टिप्पणी करने से मना कर दिया. कू के सह-संस्थापक और सीईओ अप्रामेय राधाकृष्णा ने इस खबर पर टिप्पणी करने से मना कर दिया.
कई और मीडिया कंपनियों के साथ समझौतों के प्रयास में कू ने इस बात पर जोर दिया है कि वह "भारत की स्थानीय भाषाओं को बोलने वालों को अपनी बात अपनी मातृभाषा में रखने, और दूसरे लोगों के विचार उनकी पसंद की भाषा में ग्रहण करने के लिए मंच प्रदान करता है."
यह प्लेटफार्म, जिसमें कुछ खास परिनियमन नहीं होता, की छवि मुस्लिम विरोधी तत्वों के गढ़ की बन गई है. प्लेटफार्म का दावा है कि उसके एक करोड़ से अधिक डाउनलोड और करीब मासिक 45 लाख सक्रिय इस्तेमाल करने वाले हैं, जो तीन महीने पहले के 30 लाख से अधिक हैं. हालांकि यह ट्विटर के एक करोड़ 75 लाख इस्तेमाल करने वालों के मुकाबले कुछ अधिक नहीं हैं, लेकिन इस एप पर भारत सरकार की कृपा है जो इसे बात न मानने वाले ट्विटर के संभावित विकल्प के रूप में देखती है.
इस साल, जब मोदी सरकार का ट्विटर से भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं के ट्वीट पर "मैनिपुलेटेड मीडिया" का टैग लगाने को लेकर झगड़ा चल रहा था, तब सूचना प्रसारण मंत्रालय ने कू पर भड़काऊ कंटेंट को हटाने के आदेश की अवमानना के लिए ट्विटर की जमकर भर्त्सना की थी. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने तो अपने ट्विटर के फॉलोअर्स को कू पर जाने तक के लिए कह दिया था, और बदले में इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने मंत्री जी के बढ़ते हुए फॉलोअर्स को लेकर चाटुकारिता में कोई कसर नहीं छोड़ी.
कू पर जाने वाली मीडिया कंपनियों में एनडीटीवी अकेला नहीं है. समाचार जगत से इस मैदान में उतरने वाले प्रारंभिक खिलाड़ियों में टाइम्स समूह, News18 समूह, इंडिया टुडे, इंडिया टीवी और रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क हैं. प्रिंट मीडिया में से हिंदुस्तान टाइम्स, न्यू इंडियन एक्सप्रेस, अमर उजाला, दैनिक जागरण, लोकसत्ता और पंजाब केसरी भी इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर मौजूद हैं.
इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
Also Read
-
7 FIRs, a bounty, still free: The untouchable rogue cop of Madhya Pradesh
-
‘Waiting for our school to reopen’: Kids pay the price of UP’s school merger policy
-
Putin’s poop suitcase, missing dimple, body double: When TV news sniffs a scoop
-
The real story behind Assam’s 3,000-bigha land row
-
CEC Gyanesh Kumar’s defence on Bihar’s ‘0’ house numbers not convincing