Khabar Baazi

याहू ने भारत में बंद की अपनी न्यूज वेबसाइट, एडीआई नियमों को बताया कारण

कंपनी ने अपनी सभी वेबसाइट्स को बंद कर दिया है जिसमें याहू न्यूज, याहू क्रिकेट, फाइनेंस, एंटरटेनमेंट और मेकर्स इंडिया शामिल हैं. याहू इंडिया ने अपनी वेबसाइट के होमपेज पर पाठकों को यह जानकारी दी कि 26 अगस्त से याहू सामग्री का प्रकाशन नहीं करेगा.

हालांकि कंपनी ने कहा कि इस फैसले से याहू मेल, सर्च और अकाउंट पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

वेबसाइट के एफएक्यू पेज के अनुसार याहू इंडिया भारत में नियामक कानूनों में बदलाव से प्रभावित हुआ है जो अब भारत में डिजिटल मीडिया सामग्री प्रकाशित करने वाली मीडिया कंपनियों के विदेशी स्वामित्व को सीमित करता है.

कंपनी ने साफ किया है कि याहू क्रिकेट बंद हो जाएगा क्योंकि खेल होने के बावजूद, इसमें "समाचार" तत्व हैं. कंपनी ने कहा, "भारत के साथ हमारा लंबा जुड़ाव रहा है, और हम उन अवसरों के लिए खुले हैं जो हमें यहां के लोगों से जोड़ते हैं."

Also Read: कवरेज के लिए गईं महिला पत्रकार को दिल्ली पुलिस ने घंटों हिरासत में रखा

Also Read: क्या लोकसभा में सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में गलत जानकारी साझा की?