Saransh

उत्तर प्रदेश का जनसंख्या बिल: हम दो, हमारे कितने?

उत्तर प्रदेश सरकार, प्रदेश में जनसंख्या को नियंत्रण में लाने के लिए एक कानून बनाने जा रही है. ‘उत्तर प्रदेश जनसंख्या नियंत्रण बिल 2021’ नामक एक ड्राफ्ट सरकार ने जारी किया है. इस बिल में कुछ महत्वपूर्ण बातें सरकार ने परिवार नियोजन को लेकर बताई है.

इस कानून से सरकार का पूरा ध्यान ‘हम दो, हमारे दो’ और ‘हम दो, हमारे एक’ करने पर केंद्रित है. अगर जनता इसका पालन करेगी तो उसे कई तरह के फायदे मिलेगें और नहीं मानने पर नुकसान उठाना पडे़ेगा.

इस बिल को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. बीजेपी और आरएसएस के लिए जनसंख्या नियंत्रण हमेशा उनके एजेंडे में शामिल रहा है. विपक्षी नेताओं समेत मुस्लिम नेताओं का कहना है कि बीजेपी इस बिल के जरिए अपना एजेंडा लोगों पर थोपना चाहती है.

बीजेपी के कई सासंद जनसंख्या नियंत्रण पर प्राइवेट बिल भी संसद में लाने जा रहे है. ऐसे ही एक सांसद रवि किशन हैं जिनके चार बच्चे हैं. देखिए इस सप्ताह की टिप्पणी, जो इसी विषय पर है.

Also Read: दैनिक भास्कर की वो रिपोर्ट्स, जिनके कारण पड़ा आईटी का छापा!

Also Read: भारत समाचार के दफ्तर, मुख्य संपादक और स्टेट एडिटर के घर आईटी का छापा