Khabar Baazi

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में न्यूज़क्लिक के एडिटर के खिलाफ कोर्ट ने दंडात्मक कार्रवाई पर लगाई रोक

दिल्ली हाईकोर्ट ने न्यूज़क्लिक के एडिटर इन चीफ और निदेशक प्रबीर पुरकायस्थ के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोई भी दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया है.

जस्टिस जसमीत सिंह की एकल पीठ ने ईडी को पुरकायस्थ और पीपीके न्यूजक्लिक स्टूडियो प्राइवेट लिमिटेड, के खिलाफ 5 जुलाई तक कार्रवाई नहीं करने का निर्देश दिया है.

कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को पिछले साल न्यूज़क्लिक के खिलाफ दर्ज मामले को रद्द करने को लेकर दायर याचिका पर भी जवाब देने के लिए कहा है.

बता दें कि इस साल फरवरी में, ईडी ने कथित रूप से मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में न्यूज़क्लिक के परिसरों और उसके संपादकों के घरों पर छापेमारी की थी. विदेशी फंड से जुड़ा मामला पिछले साल आर्थिक अपराध शाखा द्वारा दर्ज एक प्राथमिकी पर आधारित है.

Also Read: गाजियाबाद वायरल वीडियो मामले में ट्विटर ने 50 ट्वीट्स पर लगाई रोक

Also Read: जब कार्टूनिस्ट देश के लिए ख़तरा बन जाए