Khabar Baazi
टूलकिट मामले में ट्विटर इंडिया के ऑफिस पर दिल्ली पुलिस का छापा
टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस ने ट्विटर इंडिया के दिल्ली, गुरुग्राम ऑफिस पर छापा मारा है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने यह रेड की है.
इस रेड को लेकर दिल्ली पुलिस के पीआरओ ने कहा, “हम जानना चाहते हैं कि ट्विटर के पास टूलकिट के बारे में क्या जानकारी है और उन्होंने “मैनिपुलेटेड मीडिया” लेबल क्यों दिया. हमारी टीम महरौली स्थित दिल्ली कार्यालय और गोल्फ कोर्स रोड स्थित गुड़गांव कार्यालय पर छापेमारी कर रही है.” हालांकि अभी तक ट्विटर इंडिया ने कोई बयान जारी नहीं किया है.
माना जा रहा है कि यह रेड टूलकिट मामले में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के द्वारा लिखे गए पत्र के बाद की गई है. सरकार ने ट्विटर को लिखे पत्र में तर्क दिया था कि क्योंकि यह मामला अभी जांच के अधीन है, लिहाजा उसे टैग दिया जाना सही नहीं है.
वरिष्ठ पत्रकार आदित्य राज कौल ने ट्वीट करते हुए लिखा, दिल्ली पुलिस की टीम ने ट्विटर ऑफिस पर रेड मारी है. यह रेड टूलकिट मामले को लेकर माना जा रहा है. हालांकि अभी जानकारी आना बाकी है.
टाइम्स ऑफ इंडिया के पत्रकार राजशेखर झा ने भी इस खबर को ट्वीट किया है.
पत्रकारों के अलावा बड़ी संख्या में बीजेपी नेता इस खबर को शेयर कर रहे है. टाइम्स ऑफ इंडिया के दूसरे पत्रकार रोहन दुआ ने ट्वीट करते हुए दिल्ली पुलिस के उस नोटिस को भी शेयर किया है जिसमें ट्विटर ने संबित पात्रा के ट्वीट को मैनिपुलेटेड मीडिया का टैग कर दिया था. पुलिस ने कहा, जांच के दौरान पता चला है कि आप को (टूलकिट मामले में) जानकारी है.. जिसके सिलसिले में सभी कागजात के साथ पुलिस पूछताछ करेगी.
बता दे कि कांग्रेस पार्टी के कथित टूलकिट को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि, यह टूलकिट कांग्रेस द्वारा तैयार की गई है जिसके जरिए कोरोना काल में राजनीतिक लाभ लेने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि खराब करने की तैयारी थी. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि यह टूलकिट 'सौम्या वर्मा' ने तैयार की है. पात्रा ने दावा किया कि सौम्या कांग्रेस सांसद एमवी राजीव गौड़ा के ऑफिस में काम करती हैं.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कांग्रेस ने संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआऱ दर्ज कराई साथ ही बीजेपी के अन्य नेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई करने को लेकर पत्र लिखा है.
Also Read
-
DU polls: Student politics vs student concerns?
-
Gujarat’s invisible walls: Muslims pushed out, then left behind
-
Gurugram’s Smart City illusion: Gleaming outside, broken within
-
September 18, 2025: Air quality worsening in Delhi?
-
दिल्ली विश्वविद्यालय चुनाव में छात्र हित बनाम संजय दत्त और शराब