Khabar Baazi

इंडिया टुडे के पत्रकार के ट्वीट को बंगाल पुलिस ने बताया फेक

इंडिया टुडे के एग्जीक्यूटिव एडिटर दीप हालदर के एक ट्वीट को जिसमें उन्होंने राज्य में चुनावों के बाद रेप और हिंसा की बात कही थी, उसे पश्चिम बंगाल पुलिस ने फेक न्यूज बताया है.

हालदर ने अपने ट्वीट में कहा था कि बीरभूम जिले में बीजेपी के दो महिला पोल एजेंटों का "गैंगरेप" और कईयों के साथ छेड़छाड़ की गई.

पश्चिम बंगाल पुलिस के ट्वीट के बाद दीप हालदर ने ट्वीट किया कि उन्होंने पुलिस अधीक्षक से गैंगरेप को लेकर पुष्टि की है. यह खबर झूठी है इसलिए ट्वीट डिलीट कर रहा हूं.

हालधर के इस ट्वीट पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, “तुम या कोई अन्य इस तरह की फेक खबरें फैलाने की कोशिश भी मत करना.” इसके साथ ही सांसद ने “हालदर द्वारा हाल ही में प्रकाशित किताब के प्रकाशक और चैनल को भी टैग करते हुए लिखा है आपको इन पर शर्म आनी चाहिए.”

रविवार को विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से बंगाल में राजनीतिक हिंसा की खबरें सामने आ रही है. भाजपा ने तृणमूल पर अपने छह लोगों की कथित तौर पर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं सीपीआईएम और आईएसएफ जैसी अन्य पार्टियों ने भी अपने सदस्यों के खिलाफ हिंसा की बात कही है.

बता दे कि हाल ही में राहुल कंवल के टीवी शो में शिवसेना का नाम ले लेने पर पार्टी ने चैनल को पत्र लिखकर मांफी की मांग की थी. जिसके बाद राहुल कंवल ने ट्वीट पर माफी मांग ली थी.

***

सुनिए न्यूज़लॉन्ड्री हिंदी का रोजाना खबरों का पॉडकास्ट: न्यूज़ पोटली