Khabar Baazi

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बनाया फेक न्यूज मॉनिटिरिंग सेल

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने राज्य सरकार के खिलाफ फैलाए जा रहे फेक न्यूज़ से लड़ने के लिए फेक न्यूज मॉनिटरिंग सेल का गठन किया है. यह कमेटी मुख्य तौर पर कोविड महामारी को लेकर फैलाए जा रहे झूठ से निपटने के लिए बनाई गई.

प्रदेश कांग्रेस द्वारा जारी इस बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष की सहमति के बाद इस सेल का गठन किया जा रहा है. यह सेल, जनता के बीच फैलाई जा रही भ्रामक खबरों पर नजर रखते हुए, उनकी पड़ताल करने और जनता को सच से अवगत कराने का काम करेगी.

फेक न्यूज सेल ने अपने गठन के बाद से अभी तक दो ट्वीट किए हैं और दोनों ही ट्वीट का कोविड महामारी से कोई लेना देना नहीं है. प्रदेश कांग्रेस ने एक ट्वीट और किया था जिसे कुछ देर पहले डिलीट कर दिया गया.

छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार आलोक पुतुल न्यूज़लॉन्ड्री से बात करते हुए कहते है, “मैनें दो मार्च को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा विज्ञापन को लेकर दिए गए आंकड़ों को ट्वीट पर शेयर किया था. सोमवार को कांग्रेस फेक न्यूज सेल ने विधानसभा पटल पर उपलब्ध कराए गए सरकारी दस्तावेज को ही झूठ बता कर उसे फेक घोषित कर दिया.”

वरिष्ठ पत्रकार आलोक पुतुल कहते हैं, “प्रदेश कांग्रेस ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया. लेकिन हैरानी इस बात की है कि विधानसभा में मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए बयान को कैसे झुठलाया जा सकता है? राज्य सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी का काम भ्रामक खबरों पर कम विपक्षी नेताओं के बयानों को फेक बताने में ज्यादा है."

बता दें कि भूपेश बघेल सरकार ने साल 2019 में ही फेक न्यूज कमेटी का गठन किया था. इस कमेटी का काम है राज्य सरकार के खिलाफ फैलाई जा रहे भ्रामक खबरों पर रोक लगाना और उसकी मॉनिटरिंग करना. साथ ही फेक न्यूज की जानकारी मिलने पर स्वत:संज्ञान लेकर कार्रवाई करना.

Also Read: छत्तीसगढ़ में जर्नलिस्ट से हुई मारपीट के खिलाफ प्रदर्शन करे रहे पत्रकार का हुआ ट्रांसफर

Also Read: छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने हमारी आंखें खोलने का माहौल बनाया है