Newslaundry Hindi

अचानक बंद हुआ हफपोस्ट इंडिया

24 नवंबर, मंगलवार को अचानक हफपोस्ट इंडिया की वेबसाइट खोलने पर एक संदेश सामने आया. जिसमें लिखा गया हैं कि, 24 नवंबर से हफपोस्ट इंडिया कोई भी कंटेंट पब्लिश नहीं करेगा. आपके सहयोग और पढ़ने के लिए धन्यवाद.

इस संदेश में कंपनी के पैरेंट वेबसाइट हफपोस्ट का लिंक दिया गया है जो अमेरिका में स्थित है.

इस संदेश की पुष्टि खुद हफपोस्ट के एडिटर इन चीफ अमन सेठी ने की. उन्होंने ट्वीट थ्रेड करते हुए बताया कि, मंगलवार हमारा आखिरी दिन है. इस मौके पर मैं सभी रिपोर्टर्स, पाठकों को हमारा साथ देने के लिए धन्यवाद.

हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि किन कारणों से हफपोस्ट इंडिया बंद हुआ है. साथ ही कंपनी के कर्मचारियों को लेकर भी कोई स्थिति साफ नहीं है.

Also Read: सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर बावले खबरिया चैनलों के फर्जिकल मीडिया एथिक्स

Also Read: ऑनलाइन मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म भी अब सरकारी निगरानी के फंदे में

24 नवंबर, मंगलवार को अचानक हफपोस्ट इंडिया की वेबसाइट खोलने पर एक संदेश सामने आया. जिसमें लिखा गया हैं कि, 24 नवंबर से हफपोस्ट इंडिया कोई भी कंटेंट पब्लिश नहीं करेगा. आपके सहयोग और पढ़ने के लिए धन्यवाद.

इस संदेश में कंपनी के पैरेंट वेबसाइट हफपोस्ट का लिंक दिया गया है जो अमेरिका में स्थित है.

इस संदेश की पुष्टि खुद हफपोस्ट के एडिटर इन चीफ अमन सेठी ने की. उन्होंने ट्वीट थ्रेड करते हुए बताया कि, मंगलवार हमारा आखिरी दिन है. इस मौके पर मैं सभी रिपोर्टर्स, पाठकों को हमारा साथ देने के लिए धन्यवाद.

हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि किन कारणों से हफपोस्ट इंडिया बंद हुआ है. साथ ही कंपनी के कर्मचारियों को लेकर भी कोई स्थिति साफ नहीं है.

Also Read: सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर बावले खबरिया चैनलों के फर्जिकल मीडिया एथिक्स

Also Read: ऑनलाइन मीडिया और ओटीटी प्लेटफॉर्म भी अब सरकारी निगरानी के फंदे में