Newslaundry Hindi

सत्ताधारी कुनबे में लगी अदालत की अवमानना की होड़

शबरीमाला में महिलाओं के प्रवेश संबंधी सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद भगवान अयप्पा का मंदिर राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं और घात-प्रतिघात का अखाड़ा बन गया है. भाजपा और कांग्रेस खुलेआम सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के खिलाफ लोगों को उकसाने और उसके आदेशों की अवहेलना करते दिख रहे हैं. इसी तरह सुप्रीम कोर्ट ने बहुप्रतीक्षित अयोध्या विवाद में सुनवाई की अगली तारीख अगले साल जनवरी महीने में नियत कर दी है. इसके बाद संघ, उसके आनुषंगिक संगठन और भाजपा के तमाम नेता खुलेआम सुप्रीम कोर्ट के निर्णय की आलोचना और उसकी नीयत पर सवाल खड़ा करते आ रहे हैं. इसके अतिरिक्त भी कई अवसरों पर भाजपा से वैचारिक रूप से संबद्ध लोगों ने अदालतों के निर्णय पर संदेह जाताया है.

यह स्थिति स्वस्थ लोकतंत्र के विभिन्न कलपुर्जों के बीच होने वाली स्वस्थ रस्साकशी से कहीं आगे की चीज हैं. इसमें लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को बेपटरी करने की ताकत है, लोकतांत्रिक संस्थाओं की विश्वसनीयता और छवि को तार-तार करने की कोशिश है. राजनीतिक जमात इस तरह की कोशिशें हमेशा से करता रहा है. यह वीडियो उन्हीं कोशिशों का एक संकलन है.