एलन मस्क की तस्वीर. साथ में आईटी मिनिस्ट्री का लोगो.
Khabar Baazi

सोशल मीडिया से कंटेंट हटाने के आदेशों पर आईटी एक्ट के नियमों में बदलाव

एलन मस्क की कंपनी एक्स के साथ लंबे समय से चल रही कानूनी लड़ाई के बाद केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया के लिए बने दिशा-र्निदेशों में कुछ अहम बदलाव किए हैं. यह नए नियम 15 नवंबर से लागू हो जाएंगे. 

इन बदलावों के मुताबिक, अब सरकार की नजर में जो जानकारी गैर कानूी है उसे हटाने के आदेश केवल संयुक्त सचिव या समकक्ष पद के अधिकारी ही दे पाएंगे. वहीं, पुलिस प्राधिकारियों के मामले में, डीआईजी स्तर का अधिकारी ही अब ऐसे आदेश जारी कर सकेगा. साथ ही अधिकारियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से सामग्री हटाने का आदेश देते समय इसका कानूनी आधार भी पूर्ण रूप से स्पष्ट करना होगी.

मालूम हो कि यह फैसला कर्नाटक हाईकोर्ट में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स की याचिका खारिज होने के एक महीने बाद आया है. एक्स ने अपनी याचिका में सरकारी अधिकारियों द्वारा पोस्ट को हटाने के अधिकार को चुनौती दी थी.

उस समय हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा था, "सोशल मीडिया को रेगुलेट करना अत्यंत आवश्यक है, खासकर महिलाओं के विरुद्ध अपराधों के मामलों में, क्योंकि ऐसा न करने पर संविधान में मिले सम्मान के अधिकार का हनन होता है."

बुधवार को आईटी मिनिस्ट्री ने सूचना प्रौद्योगिकी नियम, 2021 में संशोधनों को अधिसूचित किया. साथ ही मंत्रालय ने यह भी कहा कि इन सभी सूचनाओं की मासिक समीक्षा की जानी चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसी कार्रवाइयां आवश्यक, आनुपातिक और कानून के अनुरूप बनी रहें. 

त्यौहार हमें याद दिलाते हैं कि अंधेरा कितना ही गहरा हो प्रकाश एक किरण ही उजाला फैला देती है, छल का बल हमेशा नहीं रहता और आशा की जीत होती है. न्यूज़लॉन्ड्री और द न्यूज़ मिनट को सब्स्क्राइब कीजिए ताकि स्वतंत्र पत्रकारिता का ये दीया जलता रहे. हमारे दिवाली ऑफर का लाभ उठाने के लिए यहां क्लिक करें.

Also Read: डाटा प्रोटेक्शन कानून पत्रकारिता को पीआर बना देगा, ओपन मीटिंग में डीपीडीपी एक्ट पर चर्चा

Also Read: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हुआ डाउन, दुनियाभर के यूजर हुए परेशान