Khabar Baazi
एनडीटीवी के पूर्णकालिक निदेशक पद से हटे सेंथिल चेंगलवरायण
सेंथिल चेंगलवरायण ने एनडीटीवी के पूर्णकालिक निदेशक पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. उन्होंने कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर को बीते 25 मार्च को इस्तीफ़ा दिया. चेंगलवरायण ने इसके लिए निजी जीवन और पारिवारिक जिम्मेदारियों का हवाला दिया.
न्यूजलॉन्ड्री से बात करते हुए चेंगलवरायण ने पूर्णकालिक निदेशक पद से इस्तीफ़े की बात की पुष्टि की है. उनके पत्र से जानकारी मिली कि वह 1 अप्रैल से ‘गैर-कार्यकारी निदेशक’ के रूप में कार्य जारी रखेंगे.
उन्होंने अपने पत्र में लिखा, “मैं बहुत कंपनी का शुक्रगुज़ार हूं कि उन्होंने मुझे पूर्णकालिक निदेशक बनने का अवसर दिया. बोर्ड ने मेरे कार्यकाल के दौरान उचित सहयोग और मार्गदर्शन दिया. यह मेरे लिए एक अच्छा अनुभव है, मुझे गर्व है, जो हमने साथ मिलकर इतना हासिल किया.”
चेंगलवरायण ने एनडीटीवी में निदेशक का पद उस दौर में संभाला जब अडाणी के एनडीटीवी खरीदने और प्रणय, राधिका रॉय के जाने के बाद उथल-पुथल मची हुई थी. 23 दिसम्बर 2022 को चेंगलवरायण ने डायरेक्टर का पद संभाला. इससे पहले वह सीएनबीसी-टीवी18 के संस्थापक संपादक थे.
Also Read
-
Who picks India’s judges? Inside a hidden battle between the courts and Modi’s government
-
Years after ‘Corona Jihad’ vilification: Delhi HC quashes 16 Tablighi Jamaat FIRs
-
History must be taught through many lenses
-
PIL in Madras HC seeks to curb ‘speculation blaming pilots’ in Air India crash
-
उत्तर प्रदेश: 236 मुठभेड़ और एक भी दोषी नहीं, ‘एनकाउंटर राज’ में एनएचआरसी बना मूकदर्शक