अतुल चौरसिया, मायावती और आकाश आनंद
NL Charcha

एनएल चर्चा 361: आकाश आनंद का बसपा से निष्कासन और डोनाल्ड ट्रंप की ‘लट्ठमार’ राजनीति

इस हफ्ते अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच हुई बहस और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती द्वारा भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निष्कासित किए जाने को लेकर विस्तृत बातचीत हुई. 

इसके अलावा भारत के विदेशमंत्री एस जयशंकर अमेरिका की यात्रा पर, इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के अनुसार देहरादून प्रशासन ने ग्यारह मदरसों को सील किया, मुंबई हाईकोर्ट द्वारा माधवी पुरी बुच पर एफआईआर दर्ज करने के एसीबी अदालत के आदेश पर रोक, महाराष्ट्र के उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजानिक वितरण मंत्री धनंजय मुंडे ने बीड ज़िले में एक सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में उनके क़रीबी का नाम आने के बाद दिया इस्तीफ़ा और मुरादाबाद में एक नाबालिग़ बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार आदि ख़बरें भी हफ्तेभर तक सुर्खियों में रही.  

इस हफ्ते चर्चा में बतौर मेहमान वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश के रे और राजनीतिक विश्लेषक अमिताभ तिवारी शामिल हुए. वहीं, न्यूज़लॉन्ड्री टीम से सह संपादक शार्दूल कात्यायन और विकास जांगड़ा ने हिस्सा लिया. चर्चा का संचालन न्यूज़लॉन्ड्री के प्रबंध संपादक अतुल चौरसिया ने किया.

मायावती द्वारा अपने भतीजे अकाश आनंद को पार्टी से निकाले जाने को लेकर चर्चा की शुरुआत करते हुए अतुल कहते हैं, “क्या हो रहा है आकाश आनंद के साथ? आकाश के बारे में यह कहा जाता है कि मायावती बहुत कम लोगों को पसंद करती हैं और उन लोगों में जिसे सबसे ज़्यादा पसंद करती हैं वह आकाश आनंद हैं. तो क्या यह फैसला दोबारा पलटने की संभावना है?”

इस मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए अमिताभ कहते हैं, “बसपा एक ऐसी पार्टी है, इसमें पारिवारिक उत्तराधिकारी का प्लान नहीं चलता है, कांशीराम ने अपने बाद किसी परिवार के सदस्य को चुनने के बजाए मायावती को चुना, वर्तमान में मायावती कह रही हैं कि वे अपना उत्तराधिकारी अभी घोषित नहीं करेंगी लेकिन कहीं न कहीं वे परिवार के ही सदस्यों को नेशनल को-ऑर्डिनेटर बना रही हैं.”

सुनिए पूरी चर्चा-

टाइमकोड्स

00:00 - इंट्रो और जरूरी सूचना

04:12 - सुर्खियां

13:20 - बसपा के आंतरिक विवाद 

57:01 - अमेरिका के साथ ट्रेड  

01:32:42 - सलाह और सुझाव

पत्रकारों की राय क्या देखा, पढ़ा और सुना जाए

प्रकाश के रे 

नेटफ्लिक्स सीरीज़ - ज़ीरो डे

अमिताभ तिवारी 

नेटफ्लिक्स सीरीज़ - ज़ीरो डे 

नेटफ्लिक्स सीरीज़ - डब्बा कार्टल 

विकास जांगड़ा 

यूट्यूब वीडियो - ग्लोबल कैपिटलिज़्म: व्हाट ट्रंप 2.0 मीन्स 

नेटफ्लिक्स सीरीज़ - सर्वेंट ऑफ़ द पीपल 

बामसेफ क्या है ?

शार्दूल कात्यायन 

नाटो एक्सपेंशन- व्हाट गोरबाचेव हर्ड

गेम - मॉन्स्टर हंटर वाइल्ड्स 

आज़ादी के बाद नेहरू का पहला इंटरव्यू 

अतुल चौरसिया 

किताब - द सीज़ ऑफ़ दिल्ली

किताब - विद एचएम 9th लैंसर्स ड्यूरिंग द इंडियन म्युटिनी

ट्रांसक्रिप्शन: तस्नीम फातिमा

प्रोड्यूसर: आशीष आनंद

एडिटिंग: हसन बिलाल

Also Read: एनएल चर्चा 360 : परिसीमन, भाषा और शिक्षा नीति पर दक्षिणी राज्यों की चिंता और दिल्ली विधानसभा में कैग रिपोर्ट प्रस्तुत

Also Read: एनएल चर्चा 359: यूएसएआईडी पर अमेरिका से लेकर भारत तक उठते सवाल और रेखा गुप्ता बनी सीएम