Report
श्याम सुंदर भरतिया मामला: बिजनेस पार्टनरशिप से 'ब्लैकमेंलिंग' तक की पूरी कहानी
हिंदी सिनेमा की एक उभरती हुई अदाकारा ने आरोप लगाया है कि मशहूर उद्योगपति श्याम सुंदर भरतिया ने उनका कई बार बलात्कार किया. नेत्रा (बदला हुआ नाम) ने कई मशहूर अभिनेताओं के साथ कई फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि पूजा कमलजीत सिंह नाम की एक महिला ने उन्हें ब्लैकमेल करके इन हालातों में धकेला.
नेत्रा 2014 से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. उन्होंने न्यूज़लॉन्ड्री को बताया कि उन्हें पहली बार 2023 में हाशिम खान नाम के एक निर्माता ने पूजा सिंह से, मिलवाया था. हाशिम ने उन्हें कहा कि पूजा फिल्म इंडस्ट्री में रसूख रखती हैं. नेत्रा के अनुसार, 2023 में खान की मृत्यु के बाद उन्होंने पूजा से संपर्क किया था.
फिलहाल, ठाणे में कपूरबावड़ी पुलिस ने बीती 22 फरवरी को सिंह और जुबिलेंट भरतिया समूह के संस्थापक श्याम सुंदर भरतिया सहित चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. यह बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा नेत्रा की याचिका पर संज्ञान लेने के बाद हुआ. याचिका में आरोप लगाया गया कि ठाणे पुलिस 11 नवंबर,2024 से दर्ज उनकी शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है.
25 फरवरी को भरतिया ने सभी आरोपों को “निराधार, झूठा और अपमानजनक” बताया. उसी दिन, जुबिलेंट फूडवर्क्स ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि भरतिया के बारे में खबरों का “कंपनी या उसके संचालन पर वस्तुतः कोई असर नहीं है.”
कंपनी के बयान में कहा गया, “पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने से जुड़ी मीडिया रिपोर्टों को लेकर, कंपनी को जुबिलेंट भरतिया समूह के अध्यक्ष श्याम एस भरतिया से बयान मिला है, जिसमें उन्होंने सभी आरोपों को साफ़ तौर पर दुर्भावना से लगाया हुआ बताते हुए उन्हें निराधार, झूठा और अपमानजनक करार देते हुए नकारा है. माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय की वेबसाइट से डाउनलोड किए गए न्यायालय के आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि पुलिस मामले की जांच योग्यता के आधार पर करेगी. न्यायालय ने उक्त आदेश में यह भी स्पष्ट किया है कि उन्होंने किसी भी तरह से शिकायत के गुण-दोषों पर ध्यान नहीं दिया है. एक सम्मानित नागरिक के रूप में, ज़रूरत पड़ने पर श्री भरतिया निर्देशानुसार जांच एजेंसी के साथ पूरा सहयोग करेंगे. चूंकि इस मामले में जांच जारी है, इसलिए इस स्तर पर कोई अतिरिक्त टिप्पणी नहीं की जा सकती.
उन्होंने आगे अनुरोध किया है कि परिवार की निजता का सम्मान किया जाए. कंपनी इस बात की पुष्टि करती है कि उक्त समाचार रिपोर्टों का कंपनी या उसके संचालन पर वस्तुतः कोई असर नहीं है.”
न्यूज़लॉन्ड्री ने भरतिया और पूजा सिंह से टिप्पणी के लिए संपर्क किया. अगर वे जवाब देते हैं तो इस रिपोर्ट को अपडेट कर दिया जाएगा.
पहली मुलाकात और सिंगापुर यात्रा
न्यूज़लॉन्ड्री ने एफआईआर, नेत्रा की हाईकोर्ट याचिका और 11 नवंबर को पुलिस में की गई शिकायत में शामिल ब्यौरों के जरिए घटनाओं व आरोपों को समझने की कोशिश की है.
तीनों दस्तावेजों के अनुसार, नेत्रा ने कहा कि 2023 में किसी समय पूजा सिंह से उसकी दोस्ती हुई.
नेत्रा ने दावा किया, "हम नियमित संपर्क में रहे और दोस्ती हुई. उसने मेरा भरोसा जीता, मुझे विश्वास दिलाया कि वह मेरी शुभचिंतक है. वह अपने रसूख और इंडस्ट्री के बड़े कनेक्शन का इस्तेमाल करके मुझे बड़ा स्टार बनाएगी."
इसके तुरंत बाद नेत्रा ने कथित तौर पर पूजा सिंह से कहा कि उसे एक प्रोजेक्ट के लिए 3 करोड़ रुपये की सीड फंडिंग की ज़रूरत है. उसने आरोप लगाया कि सिंह ने उसका परिचय संभावित निवेशकों कराने की पेशकश की. इस तरह 3 मई, 2023 को, सिंह ने मुंबई के सांताक्रूज में होटल ताज में एक बैठक रखी, जहां उसने कथित तौर पर नेत्रा को श्याम सुंदर भरतिया से मिलवाया.
नेत्रा का कहना है कि इस बैठक के दौरान भरतिया ने उसके प्रोजेक्ट में निवेश करने में दिलचस्पी दिखाई थी. उन्होंने नेत्रा और सिंह को आगे बात करने के लिए सिंगापुर आमंत्रित किया. एफआईआर के अनुसार, उसने नेत्रा का फोन नंबर भी मांगा. सिंह ने नेत्रा को भरोसा दिलाया कि भरतिया बहुत प्रभावशाली व्यक्ति हैं और वह उसे कई सालों से जानती हैं.
18 मई, 2023 को भरतिया ने नेत्रा को अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी भेजी, जिसके साथ उसे सिंगापुर की टिकट बुक करने को कहा गया. नेत्रा का कहना है कि उसे ये बर्ताव ठीक से समझ नहीं आया था, लेकिन सिंह ने उसे आश्वस्त किया कि रसूखदार लोगों में ये आम बर्ताव है. उनका कहा मानते हुए नेत्रा ने टिकट बुक किए और 19 मई को सिंह के साथ सिंगापुर गईं.
नेत्रा की उच्च न्यायालय की याचिका में फ्लाइट के टिकटों की प्रतियां शामिल हैं. यह कथित तौर पर दिखाती हैं कि नेत्रा और सिंह ने सिंगापुर एयरलाइंस की बिजनेस क्लास में यात्रा की, जिसमें आने-जाने का किराया 4,49,240 रुपये था.
‘पहला हमला’ और ‘ब्लैकमेल’
नेत्रा ने अपने बयान में आरोप लगाया कि सिंगापुर पहुंचने पर वह और सिंह, भरतिया के घर पर रुके थे. प्रोजेक्ट के बारे में चर्चा के दौरान भरतिया ने उन्हें ड्रिंक ऑफर की, जिसे उन्होंने शुरू में लेने से मना कर दिया.
पुलिस को दिए अपने बयान में नेत्रा ने मराठी में कहा कि भरतिया के सामने सिंह ने उन्हें “डांटा” और “कहा कि वह मेरे प्रोजेक्ट में निवेश करने जा रहे हैं और अगर वह नाराज हो गए तो वह मदद नहीं करेंगे.”
नेत्रा ने आरोप लगाया, “उसने इस तरह मुझ पर दबाव डाला. मुझे अपने प्रोजेक्ट के लिए फंड की जरूरत थी इसलिए मैंने ड्रिंक की पेशकश को मान लिया. भरतिया ने ड्रिंक में कुछ मिलाया क्योंकि उसे पीने के बाद मैं बेहोश होने लगी थी. मुझे समझ आ रहा था कि वह मेरे कपड़े उतार रहा है, और मेरा बलात्कार कर रहा है, लेकिन मेरे पास उसका विरोध करने की ताकत नहीं थी.”
उसने अपने बयान में दावा किया कि सिंह “वहीं बैठी थी, और यह सब देख रही थी” और सिंह ने कथित तौर पर एक वीडियो भी शूट किया.
नेत्रा ने पुलिस को दिए बयान में कहा है, “पूजा सिंह ने मुझे अपना मुंह बंद रखने की धमकी दी है. उसने धमकी दी और कहा, “मैंने तुम्हारा एक अश्लील वीडियो बनाया है. अगर तुम यह बात किसी को बताओगी तो मैं इसे वायरल कर दूंगी.” इस घटना के बाद हम तीन दिनों तक भरतिया के घर पर रहे, जिस दौरान उसने मेरे साथ कई बार बलात्कार किया और मेरे हाथ बांध दिए. मैं डर गई थी और अपनी आपबीती किसी को नहीं बता पाई.”
नेत्रा और सिंह 24 मई को भारत लौट आए. उसने कहा कि वह “पूरी तरह से टूट चुकी थी” और सिंह “मुझे रोजाना फोन करती रहती थी… कहती थी कि श्याम सुंदर भरतिया बहुत बड़ा आदमी है, वह मुझे बड़ी हीरोइन बना देगा, बशर्ते मैं उसके (सिंह के) निर्देशों का पालन करूं.”
नेत्रा ने आरोप लगाया कि उन्हें मुंबई और दिल्ली के होटलों में भी इन हालातों में धकेला गया. उन्होंने 26 जून, 2023 को मुंबई में आईटीसी ग्रैंड मराठा, 14 अक्टूबर, 2023 को बांद्रा में ताज लैंड्स एंड, 6 नवंबर, 2023 को अंधेरी ईस्ट में नोवोटेल और पिछले साल 5 अप्रैल और 19 मई को नई दिल्ली एरोसिटी में जेडब्ल्यू मैरियट का नाम लिया.
नेत्रा ने दावा किया कि पूजा सिंह उनका वीडियो लीक करने की "धमकी" देती रहीं. उन्होंने ये आरोप भी लगाया कि वीडियो कुछ इस तरह से शूट किया गया था कि जिससे "उसमें केवल वे ही दिखाई दे रही हैं, भरतिया नहीं".
नेत्रा के कोर्ट के दस्तावेजों में विस्तारा फ्लाइट टिकट शामिल हैं, जिनका कथित तौर पर नेत्रा की दिल्ली यात्राओं के लिए इस्तेमाल किया गया था. इनमें नोवोटेल मुंबई और जेडब्ल्यू मैरियट दिल्ली के होटल बिल शामिल हैं, जिसमें 30,000 रुपये से अधिक कीमत वाले एग्जीक्यूटिव सुइट दिखाए गए हैं, और उन्हें बस नेत्रा के नाम पर बताई गई तारीखों के लिए डबल ऑक्यूपेंसी के साथ बुक किया गया था.
‘कारोबार’ और ‘धोखाधड़ी’
पहले हमले के पांच महीने बाद, 23 अक्टूबर, 2023 को, सिंह ने कथित तौर पर फ्लाइंग कलर्स प्राइवेट लिमिटेड नामक एक कंपनी शुरू की, जिसमें सिंह, उनकी बेटी और नेत्रा निदेशक बनाई गईं. कथित तौर पर सिंह ने नेत्रा से कहा कि भरतिया कंपनी में 50 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे.
न्यूज़लॉन्ड्री ने कंपनी की फाइलिंग देखी, जिसके अनुसार 18 मार्च, 2024 को, एसएसबी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड नामक एक कंपनी ने फ्लाइंग कलर्स प्राइवेट लिमिटेड को 9.44 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये. एसएसबी एंटरटेनमेंट, भरतिया समूह से जुड़ी एक अन्य कंपनी के पते पर ही पंजीकृत है. नेत्रा के अनुसार, सिंह ने यह रकम कंपनी से निकाल ली और कथित तौर पर इसे अपने एक व्यक्तिगत खाते में एफडी के रूप में रख दिया.
उसने अपने बयान में कहा कि 4 मार्च, 2022 को, सिंह उसे मास्टरशेफ और बिग बॉस जैसे शो बनाने वाली एक मनोरंजक कंटेंट बनाने वाली कंपनी एंडेमोल इंडिया से मिलाने के लिए ले गई. सिंह ने फ्लाइंग कलर्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से उनके साथ एक अनुबंध पर दस्तखत किए.
नेत्रा ने दावा किया कि एंडेमोल अनुबंध पर दस्तखत होने के एक महीने बाद ही उन्हें बिना किसी जानकारी के फ्लाइंग कलर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक पद से हटा दिया गया. जब उन्होंने सिंह से इस बारे में पूछा, तो उन्हें कथित तौर पर वीडियो जारी करने की धमकी दी गई. जब नेत्रा ने जोर देकर कहा कि वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगी, तो सिंह ने कथित तौर पर उन्हें फिर से धमकाया और दावा किया कि भरतिया एक "ताकतवर व्यक्ति" है, जो उन्हें "मरवा" सकता है.
नेत्रा द्वारा उच्च न्यायालय में पेश किए गए दस्तावेजों में कथित तौर पर फ्लाइंग कलर्स खाते से निकाली गई नेत्रा और सिंह के बीच 9.44 करोड़ रुपये के बारे में हुई व्हाट्सएप चैट की प्रतियां शामिल हैं. इस बातचीत में नेत्रा ने सिंह से इस बारे में पूछा, और कहा कि उन्होंने "शिष्टता" के कारण भरतिया को इसके बारे में नहीं बताया है. सिंह ने जवाब दिया कि कथित तौर पर पैसे एक "समझौते" के अनुसार लिए गए थे.
‘धमकियां’ और ‘पुलिस की निष्क्रियता’
नवंबर 2024 में नेत्रा ने सिंह और भरतिया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए ठाणे नगर पुलिस स्टेशन का रुख किया, लेकिन उनका दावा है कि उनकी शिकायत नहीं ली गई. इसके बाद उन्होंने ठाणे पुलिस की अपराध शाखा के डीसीपी से संपर्क किया, जहां उनका बयान दर्ज किया गया लेकिन आगे कोई कार्रवाई नहीं की गई.
इस कथित निष्क्रियता के चलते नेत्रा ने इस साल 5 फरवरी को बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की. उनकी ओर से उनके वकीलों सोफिया शेख और मोहम्मद अहमद ने याचिका पर पक्ष रखा.
18 फरवरी को अदालत ने पुलिस को एफआईआर दर्ज करने और कानून के अनुसार जांच करने का आदेश दिया. साथ ही स्पष्ट किया कि उसने फ़िलहाल ये नहीं परखा है कि नेत्रा की शिकायत कितनी वाजिब है.
पूजा सिंह कौन हैं?
नेत्रा की याचिका के साथ संलग्न अदालती दस्तावेजों से संकेत मिलता है कि सिंह के पति कमलजीत सिंह को 2005 में दिल्ली पुलिस ने हाई-प्रोफाइल वेश्यावृत्ति नेटवर्क चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया था. उन पर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम और अनैतिक तस्करी (रोकथाम) अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए थे.
इस मामले का ज़िक्र संयुक्त राष्ट्र के ड्रग्स और अपराध कार्यालय की वेबसाइट पर भी किया गया है. नेत्रा की याचिका के साथ शामिल किए गए दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के रिकॉर्डों के अनुसार, कमलजीत सिंह पर मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु सहित कई शहरों में बड़े पैमाने पर महिलाओं की भर्ती और तस्करी में शामिल एक संगठित अपराध नेटवर्क संचालित करने का आरोप था, जिसमें मुख्य रूप से कॉलेज की छात्राएं और मॉडल को निशाना बनाया जाता था.
कमलजीत सिंह फिलहाल जमानत पर बाहर हैं. उससे टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं किया जा सका.
पूजा सिंह ने 2023 में भूख नामक एक फिल्म बनाई थी. वह मनाली में प्रिंसेस विला नामक एक आलीशान गेस्ट हाउस चलाती हैं. साथ ही वह S7 एंटरटेनमेंट मीडिया प्राइवेट लिमिटेड, मल्लिपूह मीडिया एंटरटेनमेंट और फ्लाइंग कलर्स प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक हैं. अंधेरी वेस्ट में बद्रीनाथ टावर्स में अपने एक फ्लैट से वह अपनी सभी कंपनियों को संचालित करती हैं.
*सुरक्षा कारणों से पहचान छुपाने के लिए अभिनेत्री का नाम बदल दिया गया है.
मूल रूप से अंग्रेजी में प्रकाशित ख़बर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Also Read
-
Operation Sindoor debate: Credit for Modi, blame for Nehru
-
Exclusive: India’s e-waste mirage, ‘crores in corporate fraud’ amid govt lapses, public suffering
-
4 years, 170 collapses, 202 deaths: What’s ailing India’s bridges?
-
‘Grandfather served with war hero Abdul Hameed’, but family ‘termed Bangladeshi’ by Hindutva mob, cops
-
Air India crash: HC dismisses plea seeking guidelines for media coverage