नोएडा प्रेस क्लब के अध्यक्ष पंकज पाराशर.
Khabar Baazi

नोएडा प्रेस क्लब अध्यक्ष गिरफ्तार, पत्नी ने नोएडा पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

नोएडा आधारित समाचार पोर्टल "ट्राइसिटी टुडे" से जुड़े तीन पत्रकारों को व्यापारियों को झूठे समाचारों से धमकी देकर पैसे की उगाही करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इन पत्रकारों में रिपोर्टर देव शर्मा और अवधेश सिसोदिया, और संस्थापक एवं संपादक पंकज पराशर शामिल हैं, जो नोएडा प्रेस क्लब के अध्यक्ष भी हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह एफआईआर एक रियल एस्टेट डीलर की शिकायत के बाद दर्ज की गई थी.

ग्रेटर नोएडा के डीसीपी साद मियां खान ने बताया कि यह मामला वसूली और धमकी के आरोपों के तहत धारा 308(5) के तहत दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से 6.3 लाख रुपए नकद, दो लग्जरी वाहन, गिरफ्तार गैंगस्टर रवि काना की 14 कारों के रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र, साथ ही 12 फोटो और हस्ताक्षरित दस्तावेज भी बरामद हुए हैं.

हालांकि, पराशर की पत्नी अनिका गुप्ता ने इन सभी आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि ये गिरफ्तारियां पुलिस आयुक्त के खिलाफ आलोचनात्मक समाचारों के कारण की गई हैं. उन्होंने एक्स पर लिखा - "मेरे पति पंकज पाराशर, जो नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष हैं, को 20 जनवरी, 2025 को पुलिस ने बिना कोई कारण बताए उठाया और अब तक उनकी जानकारी नहीं दी गई है. उन्होंने कुछ खबरें लिखी थीं, जो पुलिस कमिश्नर को अस्वीकार्य थीं. कृपया इस मामले में हस्तक्षेप कर न्याय दिलाएं."

Also Read: सैफ अली खान, IIT वाला बाबा और तीन ‘सी’ का गुलाम मीडिया

Also Read: पत्रकार के साथ मारपीट का मामला: तेलुगू एक्टर मोहन बाबू को अगली सुनवाई तक अंतरिम राहत