बसंत कुमार और अरविन्द केजरीवाल
Video

AAP की 10 गारंटी और 28 वादों का क्या हुआ?

2025 दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. तीनों प्रमुख दल, बीजेपी, कांग्रेस और आप वादों की झड़ी लगा रही है. खासकर आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आए दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं.

साल 2020 में केजरीवाल ने 10 गारंटी और 28 वादे किए थे.. आम आदमी पार्टी ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत ‘अच्छे बीते 5 साल, लगे रहो केजरीवाल’ के नारे से की… बाद में ‘अच्छे होंगे 5 साल, दिल्ली में तो केजरीवाल’ के नारे से इसे बदला… नारा तो बदल गया लेकिन क्या दिल्ली के हालात बदले.. और दिल्ली के हालत बदलने वाले वादों और गारंटी का क्या हुआ?

देखिए ये वीडियो रिपोर्ट.

Also Read: एनएल चर्चा 353: वोटर लिस्ट की गड़बड़ियां और आप-भाजपा की जुबानी जंग

Also Read: अरविंद केजरीवाल के प्रचार से कितना बदलेगा लोकसभा चुनाव?