Video
डूसू चुनाव: वोट के बदले सब मिलेगा- अयोध्या टूर, मूवी या फीस, आपको क्या चाहिए
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव 27 सितंबर को होगा. चुनाव में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ के अलावा अखिल भारतीय छात्र संघ और छात्र महासंघ के प्रत्याशी मुकाबले में हैं.
मालूम हो कि विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के लिए चुनाव हो रहा है. एबीवीपी ने अध्यक्ष पद के लिए ऋषभ चौधरी तो एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद के लिए रौनक खत्री को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, सावी को आइसा-एसएफआई गठबंधन की ओर उम्मीदवार बनाया गया है.
न्यूज़लॉन्ड्री ने तीनों उम्मीदवारों के चुनाव प्रचार को करीब से देखा और छात्रों से उनके प्रमुख मुद्दों पर बात की. साथ ही हमने ये भी समझने की कोशिश की कि आखिर किस तरह से चुनाव में धनबल, बाहुबल और मुफ्त की रेवड़ियां बांटी जा रही हैं.
छात्रों ने बताया कि उन्हें अयोध्या मंदिर दर्शन से लेकर मदिरा तक सब चीजों की मुफ्त में पेशकश की जा रही है. छात्रों ने इस दौरान मुफ्त की रेवड़ियों के कई और किस्से भी बताए. देखिए छात्रसंघ चुनाव पर हमारी ये रिपोर्ट.
Also Read
-
‘Waiting for our school to reopen’: Kids pay the price of UP’s school merger policy
-
Putin’s poop suitcase, missing dimple, body double: When TV news sniffs a scoop
-
The real story behind Assam’s 3,000-bigha land row
-
CEC Gyanesh Kumar’s defence on Bihar’s ‘0’ house numbers not convincing
-
पत्रकार नाविका कुमार के खिलाफ मानहानि मामले की जांच के आदेश