NL Charcha
एनएल चर्चा 319: मुंबई होर्डिंग हादसा, स्वाति मालीवाल विवाद और मोदी का हिंदू-मुस्लिम संकट
इस हफ्ते चर्चा के प्रमुख विषय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इंटरव्यू में दावा करना कि वो कभी हिन्दू-मुसलमान यानि सांप्रदायिक बातें नहीं करते, आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का आरोप कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर उनके साथ हुई अभद्रता आदि रहे. इसके अलावा मुंबई में 13 मई को होर्डिंग गिरने से हुआ हादसा, जिसमें दबने से 16 लोगों की मौत हुई और न्यूज़क्लिक के संस्थापक संपादक प्रबीर पुरकायस्थ की हिरासत को सुप्रीम कोर्ट द्वारा अवैध ठहराने पर भी विस्तार से बात हुई.
हफ्ते की अन्य सुर्खियों में सुप्रीम कोर्ट द्वारा पतंजलि को लाइसेंस रद्द हो चुकी सभी दवाओं को तीन हफ्तों के भीतर बाजार से वापस लेने का आदेश देना, अप्रैल में थोक मुद्रास्फीति की दर 13 महीने के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचना और हैदराबाद से भाजपा प्रत्याशी माधवी लता पर पुलिस द्वारा डमी ईवीएम से लोगों को दिग्भ्रमित करने पर मामला दर्ज करना आदि ख़बरें शामिल रहीं.
इसके अलावा कर्नाटक में प्रज्ज्वल रेवन्ना के पिता एचडी रेवन्ना को अपहरण के मामले में मिली ज़मानत और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी का निधन और वन चुनाव ड्यूटी पर लगे रहे विभाग के कर्मचारी और उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग आदि सुर्खियों ने भी हफ्तेभर तक लोगों का ध्यान खींचा.
इस हफ्ते चर्चा में वरिष्ठ पत्रकार स्मिता शर्मा और यूट्यूबर सोहित मिश्रा शामिल हुए. इसके अलावा न्यूज़लॉन्ड्री टीम से प्रमुख संपादक रमन किरपाल और शार्दूल कात्यायन ने हिस्सा लिया. वहीं, चर्चा का संचालन न्यूज़लॉन्ड्री के प्रबंध संपादक अतुल चौरसिया ने किया.
मुंबई में होर्डिंग गिरने से हुए हादसे से चर्चा की शुरुआत करते हुए अतुल सवाल करते हैं, “हमारे शहरों का इंफ्रास्ट्रक्चर ऐसा है कि कभी होर्डिंग गिर जाती है तो कभी भारी बारिश से सड़कें असुरक्षित हो जाती हैं. महानगरों में इन सभी खामियों को देखकर आगे बढ़ने की प्रवत्ति पनप रही है, उस पर कोई दूरगामी कार्रवाई क्यों नहीं की जाती?”
सोहित इस मुद्दे पर अपने विचार रखते हुए कहते हैं, “बॉम्बे म्युनिसिपल कारपोरेशन (बीएमसी) का अकेले का बजट इस साल सात हज़ार करोड़ था, जो कई राज्यों के बजट से ज़्यादा है. लेकिन जब ऐसा कोई हादसा होता है तो हमने यह देखा है कि बीएमसी सबसे पहले हाथ उठा लेती है. इस केस में भी ऐसा ही हुआ क्योंकि यह ज़मीन रेलवे की थी. जैसे ही लोगों की मौत हुई बीएमसी ऑफिसियल ने कहा कि हमने तो इजाज़त दी नहीं, इजाज़त रेलवे वालों ने दी.”
सुनिए पूरी चर्चा -
टाइम कोड्स
00 - 03:10 - इंट्रो और जरूरी सूचना
03:02 - 11:30 - सुर्खियां
11:40 - 38:10 - मुंबई में हुआ होर्डिंग हादसा और प्रशासन की लापरवाही
38:11 - 1:03:22 - पीएम मोदी का बयान और रीढ़विहीन मीडिया
1:03:22 - 1:18:15 - स्वाति मालीवाल विवाद
1:18:49 - सलाह और सुझाव
पत्रकारों की राय क्या देखा, पढ़ा और सुना जाए
सोहित मिश्रा
मेहदी हसन की किताब- विन एव्री ऑर्गुमेंट
स्मिता शर्मा
द गार्डियन पर अमित शाह की प्रोफाइल
शार्दूल कात्यायन
न्यूज़लॉन्ड्री पर श्रीनिवासन जैन की बृजभूषण सिंह के साथ बातचीत
लल्लनटॉप की चुनावी यात्रा में कार्यक्रम - किरदार कन्नौज के
रमन किरपाल
सुशील मोदी की स्मृति में इंडियन एक्सप्रेस पर उनके बेटे का लेख और न्यूज़लॉन्ड्री पर आनंदवर्धन का लेख
हॉट स्टार पर डाक्यूमेंट्री: लेट इट बी
अतुल चौरसिया
उत्तराखंड के वनों में लगी आग पर ह्रदयेश जोशी की ग्राउंड रिपोर्ट
ट्रांसक्रिप्शन: तस्नीम फातिमा
प्रोड्यूसर: आशीष आनंद
एडिटिंग: उमराव सिंह
Also Read
-
Swords, slogans and Hindu Rashtra: The ‘mahant’ calling for a ‘religious war’ against minorities
-
The world India must budget for
-
‘New Nepal’, old anxieties: Will a Gen Z mandate trigger a new playbook for South Block?
-
Telangana’s NTV controversy and the cost of captured media
-
तलवारें, नारे और ‘हिंदू राष्ट्र’: अल्पसंख्यकों के खिलाफ ‘धार्मिक युद्ध’ का आह्वान करने वाले ‘महाराज’