Another Election show

ऐतिहासिक चंदन नगर कॉलेज से मॉर्निंग शो: “विकास तो हुआ पर भ्रष्टाचार भी बढ़ा”

पश्चिम बंगाल में 20 मई को 7 सीटों पर मतदान होना है. इनमें हुगली लोकसभा सीट भी शामिल है. हुगली लोकसभा सीट से भाजपा की लॉकेट चटर्जी और तृणमूल कांग्रेस की प्रत्याशी रचना बनर्जी के बीच मुख्य मुकाबला है. 

एक और चुनावी शो के तहत न्यूज़लॉन्ड्री की टीम हुगली के ऐतिहासिक चंदननगर का चुनावी मिजाज समझने के यहां स्थित चंदन नगर कॉलेज में पहुंची. यहां हमने छात्रों से उनके लिए जरूरी मुद्दों पर बात की.  

छात्र-छात्राओं ने इस दौरान तीन तलाक, महिला सुरक्षा, मणिपुर हिंसा और संदेशखली समेत कई अहम मुद्दों पर बेबाकी से अपने विचार रखे. 

इस दौरान छात्रों का मानना था कि केंद्र में पीएम मोदी की सरकार में विकास तो हुआ है लेकिन साथ ही भ्रष्टाचार भी बढ़ा है. वहीं, कुछ छात्रों ने कहा कि असमानता और जीडीपी दोनों में बढ़ोतरी हुई है. 

देखिए छात्रों से हुई ये बातचीत. 

Also Read: एक और चुनावी शो: ममता, मोदी और मीडिया पर सीनियर जर्नलिस्ट सुमन चट्टोपाध्याय से बातचीत

Also Read: एक और चुनावी शो: अग्निवीर, पेपरलीक या बेरोजगारी, युवाओं को कौन ज्यादा सता रहा?