Khabar Baazi
पीएम मोदी की मुसलमानों पर टिप्पणी और विपक्ष ने फिर दिखाई एकजुटता
आज सभी अखबारों ने प्रधानमंत्री की राजस्थान में हुई चुनावी सभा को प्रमुखता से छापा है. इसके साथ ही रांची में विपक्ष द्वारा आयोजित ‘उलगुलान रैली’ को भी अखबारों ने पहले पन्ने पर जगह दी है. अन्य खबरों में जेल में मधुमेह विशेषज्ञ न होने से अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य संबंधी आरोप-प्रत्यारोप भी प्रमुख रहे.
आइए आज के प्रमुख अखबारों की अन्य सुर्खियों पर भी एक नज़र डालते हैं. लेकिन उससे पहले अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
दैनिक जागरण अख़बार ने प्रधानमंत्री मोदी की राजस्थान में हुई चुनावी सभा को प्रमुख सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने चुनावी सभा में कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस के घोषणापत्र को माओवादी विचार को जमीन पर उतारने वाला बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आई तो लोगों की सब संपत्ति मुस्लिम अल्पसंख्यकों को बांट देगी. उन्होंने मुस्लिमों को घुसपैठिया और ज्यादा बच्चे पैदा करने वाला बताया.
रांची में इंडिया गठबंधन की चुनावी सभा की ख़बर को भी अख़बार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है. ख़बर के मुताबिक, इस चुनावी सभा में कई विपक्षी नेताओं ने भाग लिया. उन्होंने केंद्र सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया और विपक्ष को जिताने की अपील की. कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि विपक्ष के नेताओं को जेल भेजने से वे डरने वाले नहीं हैं.
इसके अलावा मालदीव के चुनाव में मुइज़्जू को बहुमत, रेवड़ियों पर सरकार को श्वेतपत्र लाने की जरूरत और चार वर्षीय स्नातक में 75% अंक लाने वालों को सीधे पीएचडी में प्रवेश आदि खबरों को अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
अमर उजाला अख़बार ने भी प्रधानमंत्री और विपक्ष की चुनावी जनसभाओं को अपनी पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के घोषणापत्र पर अर्बन नक्सल और माओवादी विचार का प्रभाव बताया. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो लोगों की संपत्ति सब में बांट देगी. वहीं विपक्ष ने अपनी जनसभा में केंद्र सरकार पर विपक्ष को जेल में डालकर डराने का आरोप लगाया. कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि हेमंत सोरेन को जेल में इसलिए डाल दिया गया क्योंकि उन्होंने विपक्षी गठबंधन से बाहर आने से मना कर दिया था.
प्रत्यक्ष कर के बढ़ने की ख़बर को भी अख़बार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है. ख़बर के मुताबिक प्रत्यक्ष कर संग्रह वित्त वर्ष 2023-24 में 17.7 फीसदी से बढ़कर 19.58 लाख रुपए हो गया. सरकार ने इस वित्त वर्ष में प्रत्यक्ष कर संग्रह का लक्ष्य 18.23 लाख करोड़ रुपए का रखा था जिसे संशोधित करके 19.45 लाख करोड़ कर दिया गया.
इसके अलावा सेवनिवृत आईएएस अधिकारी को ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने, केजरीवाल की याचिका पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई, यूजीसी द्वारा चार वर्षीय स्नातक में 75% अंक लाने पर सीधे पीएचडी में प्रवेश की व्यवस्था आदि खब़रों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर प्रकाशित किया है.
हिंदुस्तान अख़बार ने भी चुनावी बयानों में पक्ष-विपक्ष की तल्खी को अपनी पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, जहां एक तरफ प्रधानमंत्री ने चुनावी सभा में कांग्रेस के सत्ता में आने पर सभी की संपत्ति का सर्वे करके लोगों की संपत्ति लेकर लोगों में बांट देने का आरोप लगाया. वहीं विपक्ष ने हेमंत सोरेन की गिरफ़्तारी के खिलाफ रांची के जनसभा में केंद्र सरकार पर बेरोजगारी बढ़ाने, भ्रष्टाचारियों ने चंदा लेने का आरोप लगाया.
मुख्यमंत्री केजरीवाल को जेल में इंसुलिन दिए जाने के मामले को भी अख़बार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है. ख़बर के मुताबिक, आप ने केजरीवाल की शुगर रिपोर्ट को जेल प्रशासन द्वारा छिपाने का आरोप लगाया है. वहीं जेल प्रशासन ने वीडियो कांफ्रेंस से एम्स के डॉक्टरों से परामर्श लेने की बात कही है.
इसके अलावा दिल्ली के ग़ाज़ीपुर के लैन्डफिल में आग लगने, यमुना एक्सप्रेसवे पर हादसों और उत्तर भारत में जलवायु परिवर्तन की स्थिति पर रिपोर्ट को अखबार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
जनसत्ता अख़बार ने भी प्रधानमंत्री की चुनावी जनसभा को पहली ख़बर के रूप में चुना है. ख़बर के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के सत्ता में आने पर लोगों की संपत्ति का पुनर्वितरण करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में थी तो कहा कि उसने देश की संपदा पर मुसलमानों का पहला हक बताया था. अगर वे दोबारा सत्ता में आए तो लोगों की संपत्ति और कीमती गहनों का सर्वे करके उसे मुसलमानों में बांट देंगे.
रांची में विपक्ष के चुनावी सभा को भी अख़बार ने प्रमुखता से छापा है. ख़बर के मुताबिक, विपक्ष ने रांची में जनसभा की जिसमें कई विपक्षी नेताओं ने शिरकत की. सभा को संबोधित करते हुए खड़गे ने कहा कि विपक्ष शक्ति मजबूत है. इसे नेताओं को जेल में डालकर डराया नहीं जा सकता.
इसके अलावा जेल में मधुमेह विशेषज्ञ नहीं होने से केजरीवाल की दिक्कत पर आप का पत्र, ईडी द्वारा पूर्व आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार किए जाने, मालदीव में मुइज़्जू के चुनाव जीतने और गोड्डा से निशिकांत दुबे के खिलाफ प्रदीप यादव को टिकट दिए जाने आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
पंजाब केसरी अख़बार ने प्रधानमंत्री मोदी के महावीर जैन के निर्वाण दिवस पर महोत्सव में संबोधित करने को अपनी पहली सुर्खी बनाया है. प्रधानमंत्री ने महोत्सव में 2014 के बाद भारत द्वारा विश्व में शांति और अहिंसा का परचम उठाने की बात कही. उन्होंने यह भी कहा कि यह चुनाव देश को एक नई राह दिखाने में कामयाब होगा.
विपक्ष की रांची में चुनावी रैली को भी अख़बार ने प्रमुखता से छापा है. रैली में सुनीता केजरीवाल ने जेल में बंद अरविंद केजरीवाल को मारने का आरोप भाजपा पर लगाया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने जनता के लिए बहुत कुछ किया है. वे शुगर के मरीज हैं और आज अपनी जान पर दांव खेल रहे हैं.
इसके अलावा यूजीसी के चार वर्षीय स्नातक में 75 प्रतिशत अंक लाने पर सीधे पीएचडी में प्रवेश, उद्धव गुट को चुनाव आयोग का नोटिस और मालदीव में मोइज़्जु की जीत आदि ख़बरों को अखबार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
Also Read
-
Rajiv Pratap Rudy on PM’s claims on ‘infiltrators’, ‘vote-chori’, Nishikant Dubey’s ‘arrogance’
-
Can you really afford a house in India?
-
TV Newsance 313: What happened to India’s No. 1 China hater?
-
India’s health systems need to prepare better for rising climate risks
-
Unchecked hate speech: From Kerala's right wing X Spaces to YouTube’s Hindutva pop