दिल्ली पुलिस के जवान के खिलाफ लोगों में गुस्सा है.
Report

दिल्लीवालों में आक्रोश, पूछा- पुलिसवाले सुरक्षा के लिए हैं या फिर लात मारने के लिए?

उत्तरी दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में गत शुक्रवार को आक्रोश का माहौल था. यहां दिल्ली पुलिस के एसआई मनोज कुमार तोमर ने एक मस्जिद के बाहर नमाज पढ़ रहे लोगों को लात मार दी. इस घटना का वीडियो तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोगों में गुस्सा बढ़ता देख तोमर को निलंबित कर दिया गया.

न्यूज़लॉन्ड्री ने इलाके के स्थानीय लोगों से बात की और पूछा कि क्या हुआ था. लोगों ने कहा कि मस्जिद में भीड़ थी, जिसके कारण कुछ लोग मस्जिद के बाहर पार्किंग वाले इलाके में नमाज अदा करने लगे. 

स्थानीय लोगों में से एक ने कहा कि पुलिस कर्मियों ने पहले तो हमें नमाज पढ़ने से रोका नहीं लेकिन बाद में उन्हें लात मारी. 

लोगों का कहना है कि तोमर का निलंबन काफी नहीं है बल्कि उसे नौकरी से बर्खास्त करना चाहिए. वहीं, एक ने पूछा, "पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए है या उत्पीड़न के लिए?"

देखिए ये वीडियो रिपोर्ट. 

आम चुनाव करीब आ चुके हैं, और न्यूज़लॉन्ड्री और द न्यूज़ मिनट के पास उन मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सेना प्रोजेक्ट्स हैं, जो वास्तव में आपके लिए मायने रखते हैं. यहां क्लिक करके हमारे किसी एक सेना प्रोजेक्ट को चुनें, जिसे समर्थन देना चाहते हैं.

Also Read: डीडी न्यूज़ एंकर अशोक श्रीवास्तव के शो में हंगामा, दिल्ली पुलिस में शिकायत 

Also Read: दिल्ली हाईकोर्ट ने गौतम गंभीर बनाम पंजाब केसरी मामले में मध्यस्थता की इजाज़त दी