Khabar Baazi

रोज़नामचा: पतंजलि को सुप्रीम कोर्ट की फटकार और संकट में हिमाचल प्रदेश सरकार 

हिंदी के प्रमुख अख़बारों ने आज एक नहीं बल्कि अलग-अलग खबरों को पहली सुर्खी बनाया है. किसी ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा का पलड़ा भारी रहने तो किसी ने हिमाचल की सरकार पर संकट को पहली सुर्खी बनाया है. वहीं, कुछ अखबारों ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा पतंजलि को फटकार लगाए जाने को पहली सुर्खी बनाया है. 

आइए आज के प्रमुख अख़बारों की अन्य सुर्खियों पर भी एक नज़र डालते हैं. लेकिन उससे पहले अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें. 

हिंदुस्तान अखबार ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा का पलड़ा भारी हो जाने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, यूपी और हिमाचल में क्रॉस वोटिंग के चलते भाजपा को बढ़त मिली. परिणाम यह हुआ कि 15 में से 10 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की. 

आम आदमी पार्टी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों की घोषणा को भी अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है. ख़बर के मुताबिक, आम आदमी पार्टी ने इस बार तीन विधायकों को लोकसभा का टिकट दिया है. वहीं, हरियाणा की कुरुक्षेत्र सीट से सुशील गुप्ता को लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है. 

इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ईडी के समन पर पेश होना जरूरी, नूंह के साइबर जालसाजों के मददगार तीन बैंक मैनेजर दबोचे और न्यायमूर्ति खानविलकर को बनाया गया लोकपाल आदि ख़बरों को भी अखबार ने पहले पन्ने पर जगह दी है. 

अखबार का पहला पन्ना

दैनिक जागरण अखबार ने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के बाद हिमाचल की सरकार के संकट में आने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, कांग्रेस के पास 40 विधायक होने के बावजूद कांग्रेस के प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी हार गए. वहीं, क्रॉस वोटिंग से बात अब विश्वास मत तक पहुंच गई है. 

गगनयान से अंतरिक्ष में जाने वाले 4 भारतीयों की ख़बर को भी अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है. ख़बर के मुताबिक, देश के पहले मानव मिशन गगनयान पर जाने वाले अंतरिक्ष यात्रियों के नाम मंगलवार को सामने आ गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इनके नामों की घोषणा की. इनमें ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्ण नायर, ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप, ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला शामिल हैं. 

इसके अलावा राहुल गांधी पर केरल से चुनाव न लड़ने का दबाव बना रहे वामदल, भ्रामक विज्ञापन पर सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि को लगाई फटकार और चुनाव की घोषणा से पहले कभी भी लागू हो सकता है नागरिकता संशोधन कानून आदि ख़बरों को अखबार ने पहले पन्ने पर जगह दी है. 

जनसत्ता अखबार ने हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार पर संकट मंडराने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के 6 विधायकों के पाला बदलने न सिर्फ अभिषेक मनु सिंघवी चुनाव हार गए बल्कि हिमाचल प्रदेश की सरकार भी संकट में नजर आ रही है. वहीं, कांग्रेस के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने अपने पांच विधायकों के अगवा करने का आरोप लगाया है. 

ईडी द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आठवां समन भेजे जाने को भी अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है. ख़बर के मुताबिक, एक बार फिर समन जारी करते हुए उन्हें 4 मार्च को पेश होने के लिए कहा गया है. गौरतलब है कि अब केजरीवाल को 7 बार समन भेजा जा चुका है. 

इसके अलावा भ्रामक विज्ञापनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने पंतजलि को थमाया अवमानना का नोटिस, उत्तर प्रदेश में भाजपा के आठों उम्मीदवार जीते राज्यसभा चुनाव, रामपुर से पूर्व सांसद जयप्रदा ‘फरार’ घोषित और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और एस. जयशंकर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव आदि ख़बरों को भी अखबार ने पहले पन्ने पर जगह दी है. 

अखबार का पहला पन्ना

दैनिक भास्कर अखबार ने गगनयान मिशन को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने चारों अंतरिक्ष यात्रियों के नाम बताए. साथ ही संबोधन में कहा कि ये लोग भारत का सम्मान हैं. मोदी ने कहा कि ये सिर्फ चार नाम या चार इंसान नहीं बल्कि वो चार शक्तियां हैं, जो 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को अंतरिक्ष तक ले जाने वाली हैं. 

सुप्रीम कोर्ट द्वारा पतंजलि को फटकार लगाए जाने को भी अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है. ख़बर के मुताबिक, गुमराह करने वाले विज्ञापनों पर कड़ी फटकार लगाते हुए कोर्ट ने कहा कि पिछले नवंबर में ऐसा विज्ञापन न छापने के आश्वासन के बावजूद पंतजलि ने ऐसा नहीं किया. पतंजलि ने कोर्ट को उकसाया है. कोर्ट ने पतंजलि आयुर्वेद और उसके प्रबंध निदेशक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. 

इसके अलावा दिल्ली बम धमाकों में दोषी भुल्लर ने समय से पहले रिहाई की मांग संबंधी याचिका ली वापस, एनआईए की 6 ठिकानों पर छापेमारी और छोटे शहरों में बढ़ रहे साइबर अपराध आदि ख़बरों को भी अखबार ने पहले पन्ने पर जगह दी है. 

अमर उजाला अखबार ने यूपी-हिमाचल में क्रॉस वोटिंग के चलते राज्यसभा चुनाव में भाजपा के 2 सीटें जीत जाने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, इस चुनाव में विपक्षी गठबंधन को करारी शिकस्त मिली है. लोकसभा चुनाव से कुछ वक्त पहले ही यह करार झटका है. 

इसके अलावा आम आदमी पार्टी द्वारा लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली के 4 प्रत्याशियों की घोषणा, बिहार में कांग्रेस और राजद के तीन विधायक हुए भाजपा में शामिल और समाजवादी सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का हुआ निधन आदि ख़बरों को भी अखबार ने पहले पन्ने पर जगह दी है. 

अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें. 

Also Read: रोज़नामचा: किसानों का ट्रैक्टर मार्च और ज्ञानवापी के तहखाने में जारी रहेगी पूजा 

Also Read: रोज़नामचा: पीएम मोदी का द्वारका दौरा और कांग्रेस की यात्रा में राहुल के साथ अखिलेश