Report
स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया मायावती, योगी आदित्यनाथ और अखिलेश से क्यों बिगड़ी बात
स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी छोड़ने के बाद अपनी नई पार्टी बना ली है. उन्होंने 23 फरवरी को अपने समर्थकों के साथ दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का गठन किया. इस मौके पर उन्होंने न्यूज़लॉन्ड्री से खास बातचीत की.
आपको अलग पार्टी बनाने की जरूरत क्यों पड़ी? इस सवाल पर मौर्य कहते हैं, “मैं इस देश में सामाजिक परिवर्तन की विचारधारा पर चलता रहा. जिस भी पार्टी में इन विचारों से टकराव हुआ. वहां मैंने उस पार्टी को छोड़ने से कभी परहेज नहीं किया.”
समाजवादी पार्टी छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा, “वैचारिक टकराहट के चलते मैंने बसपा में कैबिनेट मंत्री का दर्जा, नेता विरोधी दल और राष्ट्रीय महासचिव का पद छोड़ा. आरक्षण के साथ गोलमाल करने पर मैंने भाजपा का साथ छोड़ा.”
मौर्य कहते हैं, “अखिलेश यादव ने मेरी बात को गंभीरता नहीं लिया इसलिए मैंने घुटने टेकने के बजाय पार्टी को छोड़ना बेहतर समझा.”
मौर्य ने कहा कि वे खुद को इंडिया गठबंधन का हिस्सा मानते हैं.
देखिए पूरा इंटरव्यू-
Also Read
-
2 UP towns, 1 script: A ‘land jihad’ conspiracy theory to target Muslims buying homes?
-
‘River will suffer’: Inside Keonjhar’s farm resistance against ESSAR’s iron ore project
-
Who moved my Hiren bhai?
-
I was at the India-Pakistan Oxford Union Debate and here’s what happened.
-
6 दिसंबर को नरसिम्हा राव का रिमोट कंट्रोल किसके हाथ था?