Khabar Baazi
रोज़नामचा: किसानों का ट्रैक्टर मार्च और ज्ञानवापी के तहखाने में जारी रहेगी पूजा
हिंदी के प्रमुख अख़बारों ने आज एक नहीं बल्कि अलग-अलग खबरों को पहली सुर्खी बनाया है. किसी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर हुई सुनवाई तो किसी ने किसानों के प्रदर्शन करने को पहली सुर्खी बनाया है.
आइए आज के प्रमुख अख़बारों की अन्य सुर्खियों पर भी एक नज़र डालते हैं. लेकिन उससे पहले अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
हिंदुस्तान अखबार ने विश्व व्यापार संगठन के समझौते से बाहर निकलने को लेकर किसानों द्वारा प्रदर्शन किए जाने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, सोमवार को पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में किसानोंं ने राजमार्गों के किनारे ट्रैक्टर खड़े कर प्रदर्शन किया. दोपहर 12 से 3 बजे तक चले इस प्रदर्शन के चलते दिल्ली की सीमाओं पर अवरोधक लगाकर सख्ती से जांच की गई.
दिल्ली, यूपी सहित देश के 553 स्टेशनों के पुनर्विकास का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिलान्यास किए जाने को भी अखबार ने प्रमखता दी है. ख़बर के मुताबिक, इस परियोजना पर 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी.
इसके अलावा गजल गायक पंकज उधास का निधन, व्यास जी के तहखाने में जारी रहेगी पूजा, हरियाणा के इनेलो नेता नफे सिंह राठी हत्याकांड की जांच करेगी सीबीआई और ईडी के सांतवें समन पर भी पेश नहीं हुए अरविंद केजरीवाल आदि ख़बरों को भी पहले पन्ने पर जगह दी है.
दैनिक जागरण अखबार ने वाराणसी जिला अदालत के आदेश को चुनौती देने वाली अपील हाईकोर्ट में खारिज होने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, कोर्ट ने कहा कि अनुच्छेद 25 के तहत मिले धार्मिक मूल अधिकार मनमाने ढंग से नहीं छीने जा सकते. इस तरह वाराणसी के तलगृह में पूजा अर्चना जारी रहेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रेलवे की 2 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन शिलान्यास किए जाने को भी अखबार ने पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, पीएम ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास भी किया.
इसके अलावा रूसी सेना ने छोड़े ठेके पर नियुक्त भारतीय, गजल गायक पंकज उधास का निधन, कलकत्ता हाईकोर्ट ने कहा- शाहजहां की गिरफ्तारी पर कोई रोक नहीं और उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए मतदान आज आदि ख़बरों को भी अखबार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
अमर उजाला अखबार ने ज्ञानवापी मामले पर मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज हो जाने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ज्ञानवापी के व्यास जी तहखाने में काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास को पूजा का अधिकार देने के वाराणसी जिला जज के आदेश को सही माना. कोर्ट ने 1993 के यूपी सरकार के उस मौखिक आदेश को अवैध माना जिसके आधार पर तहखाने में पूजा रोकी गई थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 41 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली दो हजार से अधिक रेल बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के शिलान्यास-लोकार्पण को भी प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि युवाओं के सपने ही मेरा संकल्प है. उनके सपने, कड़ी मेहनत और मेरा संकल्प विकसित भारत की गारंटी है.
इसके अलावा गजल गायक पंकज उधास का निधन, अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में मांगी माफी, इनेलो नेता नफे सिंह राठी के हत्याकांड की होगी सीबीआई जांच और सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को तटरक्षक बल में महिलाओं को स्थायी कमीशन देने के दिए निर्देश आदि ख़बरों को भी अखबार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
दैनिक भास्कर ने कलकत्ता हाईकोर्ट द्वारा संदेशखाली के आरोपी शेख शाहजहां को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार को फटकार लगाए जाने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, शाहजहां 5 जनवरी से फरार है. जिस पर कोर्ट ने नाराजगी जताई और कहा कि अगली सुनवाई तक उसे हर हाल में कोर्ट में पेश करे. कोर्ट ने स्पष्ट किया कि उसकी गिरफ्तारी पर कोई रोक नहीं है.
तटरक्षक बलों में महिलाओं को स्थायी कमीशन देने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को भी अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है. ख़बर के मुताबिक, कोर्ट ने कहा कि केंद्र सरकार हर हाल में महिलाओं को स्थायी कमीशन देना सुनिश्चित करे. अगर सरकार नहीं करेगी तो हम करेंगे.
इसके अलावा निवेशकों से धोखाधड़ी के मामले में पूर्व विधायक रणबीर सिंह खर्ब और उनकी पत्नी अनीता को 7 साल की जेल, अमृतसर में 15 साल के बच्चे पर 7 साल की बच्ची से रेप का आरोप, बेंगलुरु में गंदे कपड़े पहने बुजुर्ग को मेट्रो में रोका तो अफसर बर्खास्त आदि ख़बरों भी अखबार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
जनसत्ता अखबार ने इलाहबाद हाईकोर्ट द्वारा अंजुमन इंतजामिया कमेटी की अपील खारिज किए जाने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, सोमवार को जारी आदेश में अदालत ने कहा कि तहखाने में पूजा जारी रहेगी. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद 15 फरवरी को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा ईडी के सातवें समन पर पेश न होने को भी अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है. ख़बर के मुताबिक, केजरीवाल ने कहा कि वह अदालत के आदेश पर ही ईडी के समक्ष पेश होंगे. इससे पहले समन को लेकर ईडी ने दिल्ली की एक अदालत का रुख किया है. जिस पर अदालत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को 16 मार्च को उसके समक्ष पेश होने का निर्देश दिया है.
इसके अलावा राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड से भाकपा ने घोषित किया उम्मीदवार, हरियाणा सरकार ने दिया इनेलो नेता नफे सिंह राठी हत्याकांड की सीबीआई जांच का भरोसा और नहीं रहे प्रसिद्ध गजल गायक पंकज उधास आदि ख़बरों को भी अखबार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
Also Read
-
7 FIRs, a bounty, still free: The untouchable rogue cop of Madhya Pradesh
-
‘Waiting for our school to reopen’: Kids pay the price of UP’s school merger policy
-
Putin’s poop suitcase, missing dimple, body double: When TV news sniffs a scoop
-
The real story behind Assam’s 3,000-bigha land row
-
CEC Gyanesh Kumar’s defence on Bihar’s ‘0’ house numbers not convincing