Report

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल बोले- आंदोलन जारी रहेगा, स्वरूप कुछ भी हो 

पंजाब के हजारों किसान शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं. इस बार जगजीत सिंह डल्लेवाल का संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा आंदोलन की अगुवाई कर रहे हैं. किसान मजदूर मोर्चा 18 किसानों का समूह है, जिसके मुखिया सरवण सिंह पंधेर हैं. 

हालांकि, किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के बीच हरियाणा पुलिस दीवार बनकर खड़ी है.  दूसरी तरफ सरकार भी किसानों से लगातार बातचीत के प्रयास करती दिख रही है. 

इस पूरे मामले पर न्यूज़लॉन्ड्री ने किसान नेता जगजीत सिंह बातचीत की. उन्होंने कहा कि वो भले दिल्ली न जा पाएं लेकिन उनका मकसद सरकार को बातचीत के लिए मनाना था. जो फिलहाल पूरा हो गया है. जहां तक बात है आंदोलन के रुक जाने कि तो आंदोलन जारी रहेगा. उसका स्वरूप जरूर अलग हो सकता है. 

डल्लेवाल ने और क्या कुछ कहा जानने के लिए देखिए ये वीडियो. 

Also Read: पुलिस की कड़ाई के बीच किसान आंदोलन का लेखाजोखा

Also Read: किसान बनाम सरकार: शंभू बॉर्डर से दिल्ली तक क्या कुछ हुआ?