भर्ती बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन करते युवा
Video

‘अग्निपथ योजना की आड़ में हमारी नौकरी छीन ली’, भर्ती बहाली की मांग को लेकर युवाओं का प्रदर्शन

अग्निपथ योजना शुरू होने से पहले रक्षा बलों व अन्य नौकरियों में चयनित सैकड़ों युवाओं ने भर्ती बहाली की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के पूर्व सैनिक विभाग के बैनर तले किया गया. छात्रों ने कहा कि अग्निपथ योजना की आड़ में हमारा भविष्य बर्बाद कर दिया. हमारी नौकरी छीन ली.

बता दें कि अग्निपथ स्कीम लॉन्च होने से पहले करीब डेढ़ लाख युवाओं को रक्षा बलों में नियुक्ति के लिए चुना गया था. युवाओं का कहना है कि वे लिखित परीक्षा, फिजिकल और मेडिकल पास करने के बाद भी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं. इस बारे में छात्रों के एक गुट ने तत्कालीन सांसद हनुमान बेनीवाल के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की थी, तब उन्हें आश्वासन दिया गया था कि सेना भर्ती पर सरकार जल्द निर्णय करेगी. हालांकि, स्थिति जस की तस है.

देशभर के अलग-अलग हिस्सों से जंतर-मंतर पहुंचे युवाओं ने न्यूज़लॉन्ड्री से बात की.

देखिए पूरा वीडियो-

Also Read: पीएम मोदी सेल्फी पॉइंट: सही कदम या रुपयों की बर्बादी, क्या है जनता की राय?

Also Read: जेएनयू: नारों और दीवारों पर पुताई का फरमान