Video
ये लोकतंत्र की हत्या है: सदन से सस्पेंड होने पर सांसद कौशलेंद्र कुमार
लोकसभा और राज्यसभा में बीते दिन 78 सांसदों को निलंबित कर दिया गया. 13 दिसंबर को संसद में हुई सुरक्षा चूक के बाद से विपक्षी सांसद मैसूर के सांसद प्रताप सिम्हा पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. दरअसल, सिम्हा के विजिटर पास पर ही दोनों युवक सदन में घुसे थे. सांसदों की मांग है कि गृहमंत्री अमित शाह भी इस पर बयान दें कि आखिर सुरक्षा में चूक कैसे हुई.
इसके अलावा 14 तारीख को लोकसभा के 13 सांसद और राज्यसभा के एक सांसद को निलंबित कर दिया गया. यानी शीतकाल के इस सत्र अब तक कुल 92 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है.
इन सांसदों में एक नालंदा से जदयू सांसद कौशलेन्द्र कुमार और आरजेडी सांसद मनोज कुमार झा भी हैं. दोनों सांसदों ने न्यूज़लान्ड्री से बात की है.
देखिए पूरा वीडियो-
Also Read
-
Swords, slogans and Hindu Rashtra: The ‘mahant’ calling for a ‘religious war’ against minorities
-
The world India must budget for
-
‘New Nepal’, old anxieties: Will a Gen Z mandate trigger a new playbook for South Block?
-
Telangana’s NTV controversy and the cost of captured media
-
तलवारें, नारे और ‘हिंदू राष्ट्र’: अल्पसंख्यकों के खिलाफ ‘धार्मिक युद्ध’ का आह्वान करने वाले ‘महाराज’