Khabar Baazi
रोज़नामचा: सदन में गृहमंत्री अमित शाह ने नेहरू को कोसा और विधायक बने भाजपा सांसदों का इस्तीफा
हिंदी के प्रमुख अखबारों ने आज एक नहीं बल्कि अलग-अलग ख़बरों को पहली सुर्खी बनाया है. कुछ अखबारों ने सदन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तो कुछ ने विधानसभा चुनाव में जीते 10 भाजपा सांसदों द्वारा इस्तीफा दिए जाने की ख़बर को पहली सुर्खी बनाया है.
आइए आज के प्रमुख अखबारों की अन्य सुर्खियों पर भी एक नज़र डालते हैं. लेकिन उससे पहले अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
हिंदुस्तान अख़बार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सदन के पटल पर नेहरू की गलती से पीओके बनने की बात कहने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में जम्मू-कश्मीर को लेकर कांग्रेस को कठघरे में खड़ा किया. शाह ने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के कार्यकाल के दौरान हुए दो ब्लंडर का खामियाजा जम्मू-कश्मीर को वर्षों तक भुगतना पड़ा. उनकी गलती से ही पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) बना. गृहमंत्री ने कश्मीर से जुड़े दो विधेयकों पर चर्चा में विपक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दों का जवाब देते हुए यह बात कही.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा ‘इंडिया’ की अगली बैठक में सब तय हो जाने की बात कहे जाने को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि वह इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे. बैठक में सब कुछ जल्द तय करना होगा. इसमें अब विलंब नहीं होना चाहिए. वह बुधवार को पटना में डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित एक समारोह के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि हम एक साल से विपक्षी एकजुटता में लगे हुए हैं.
इसके अलावा डीएमके सांसद के बयान पर हंगामा, विधानसभा चुनाव जीते दस भाजपा सांसदों का इस्तीफा, आर्थिक अपराध में शामिल सौ वेबसाइट पर केंद्र सरकार ने लगाया प्रतिबंध, पंपोर आतंकी हमले का मास्टरमाइंड हंजला अहमद कराची में ढेर और केजरीवाल सरकार जल बोर्ड के बीते 15 साल का कैग ऑडिट कराएगी आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
दैनिक जागरण अख़बार ने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को लेकर दिए बयान को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पर कांग्रेस समेत विपक्ष दलों के हमलों का करारा जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने साफ किया कि कश्मीर में 45 हजार लोगों की मौत का जिम्मेदार अनुच्छेद 370 था, जिसे पीएम नरेंद्र मोदी ने उखाड़ फेंका. उन्होंने कहा पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की गलती का खामियाजा वर्षों तक कश्मीर सहित पूरे देश को भुगतना पड़ा. शाह ने कांग्रेस को जम्मू-कश्मीर के विलय के दौरान समेत सभी नेताओं की भूमिका पर सदन के भीतर चर्चा की चुनौती दी, जिसे सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने स्वीकार भी कर लिया.
विधानसभा चुनाव जीते दस सांसदों व मंत्रियों द्वारा संसद से इस्तीफा देने को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव जीतने वाले दस सांसदों व मंत्रियों ने संसद से इस्तीफा दे दिया है. सांसदों के इस्तीफे से इन तीनों राज्यों में मख्यमंत्रियों की दौड़ रोचक हो गई है और इनमें से किसी के मुख्यमंत्री बनने की संभावना बढ़ गई है. भाजपा ने तीनों राज्यों में मुख्यमंत्रियों के चयन को लेकर अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं. इस्तीफे के बाद भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा इस सांसदों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलवाने ले गए.
इसके अलावा घर बैठे नौकरी के नाम पर ठगने वाली 100 वेबसाइटें बंद, सुप्रीम कोर्ट ने देश को बचाने के लिए सरकार को छूट देने को कहा, आईएनडीआईए की बैठक से तृणमूल ने बनाई दूरी और लश्कर के शीर्ष आतंकी अदनान की पाकिस्तान में गोली मारकर हत्या आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
दैनिक भास्कर अख़बार ने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा ने पीओके को भारत का हिस्सा बताए जाने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, लोकसभा में जम्मू-कश्मीर आरक्षण बिल और पुनर्गठन संशोधन बिल पास हो गए. चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ये कश्मीर के विस्थापितों के प्रतिनिधित्व देने का बिल है. 1947 से पाक अधिकृत कश्मीर से 41,844 परिवार विस्थापित हुए. प्रधानमंत्री मोदी ने इनकी आवाज को सुना. 70 साल से जिन लोगों के साथ अन्याय हुआ, ये विधेयक उन्हें अधिकार दिलाने वाले हैं. शाह ने कहा, इस बिल के जरिए पीओके की 24 सीटें रिजर्व रखी गई हैं, क्योंकि हम मानते हैं कि पीओके हमारा है.
पाकिस्तान में दुबके भारत के गुनहगारों में दहशत होने को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है, ख़बर के मुताबिक, पाकिस्तान में दुबके भारत के गुनहगार 48 मोस्ट वांटेड अपराधियों का अब काउंटडाउन चल रहा है. अज्ञात बंदूकधारियों के हाथों अब तक भारत के 22 मोस्ट वांटेड का सफाया हो चुका है. आईएसआई के सेफ हाउस में रह रहे इन आतंकियों के मोबाइल बंद हैं और ये नमाज के लिए मस्जिद भी नहीं जा रहे हैं. दहशत में ये आतंकी ठिकाने बदलकर दूसरे देशों में भागने की फिराक में हैं. आईएसआई फर्जी दस्तावेज से इनके पासपोर्ट बनवा रही है.
इसके अलावा हाई कोर्ट ने कहा कि इलाज का तरीका डॉक्टर का विवेकाधिकार- यह लापरवाही नहीं, सीएम पर मंथन में भाजपा नए चेहरों को भी मौका दे सकती है, एनसीआरबी के अनुसार दो समूहों के बीच दुश्मनी बढ़ाने वाले अपराध 2022 में 31 फीसदी बढ़ गए और पंजाब विधानसभा में पारित 3 बिल गवर्नर ने 5 महीने बाद रिजर्व कर राष्ट्रपति को भेजे आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
अमर उजाला अख़बार ने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू पर टिप्पणी करने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की गलतियों से पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (पीओके) बना, लेकिन यह हमारा है. शाह ने कश्मीर समस्या के लिए तत्कालीन केंद्र सरकार की ओर से जल्द संघर्ष विराम मामले को संयुक्त राष्ट्र में ले जाने को नेहरू की दो ऐतिहासिक गलतियां बताईं.
विधानसभा चुनाव में जीते दस भाजपा सांसदों द्वारा इस्तीफा देने को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीते भजपा के 10 सांसदों ने बुधवार को इस्तीफा दे दिया. इन चुनावों में भाजपा ने 21 सांसदों को मैदान में उतारा था, जिनमें 12 ने जीत दर्ज की, जबकि नौ को हार का मुंह देखना पड़ा. बताया जाता है कि दो अन्य सांसद बाबा बालकनाथ और रेणुका सिंह गुरुवार को संसद की सदस्यता से इस्तीफा देंगे.
इसके अलावा पार्ट टाइम जॉब के बहाने लोगों को ठग रहीं 100 वेबसाइट सरकार ने की ब्लॉक, दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र को खतरनाक नस्ल के कुत्तों के लाइसेंस पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया और खलिस्तानी समर्थक आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दी संसद पर हमले की धमकी आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
जनसत्ता अख़बार ने विधानसभा चुनाव जीते दस भाजपा सांसदों द्वारा इस्तीफा देने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, मध्य प्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनाव जीतने वाले भारतीय जनता पार्टी के दस सांसदों ने बुधवार को संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इनमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रहलाद सिंह पटेल भी शामिल हैं. जल्द ही दो अन्य सांसद भी इस्तीफा देंगे. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ दस सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की. इसके बाद सांसदों ने अपने-अपने इस्तीफे सौंपे और फिर सभी ने संसद भवन परिसर स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.
संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान करने को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल की बैठक गुरुवार को होगी. इस बैठक में तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में शानदार जीत दर्ज करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान किया जाएगा. गुरुवार को ही संसदीय बोर्ड की बैठक की भी संभावना है, जिसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के नामों पर चर्चा हो सकती है.
इसके अलावा इंडिया गठबंधन की बैठक में प्रमुख नेता जल्द मिलेंगे, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोले-तेजी से बने रणनीति, गृह मंत्री अमित शाह का बयान, कहा-नेहरू की बड़ी गलतियों का खामियाजा कश्मीर ने भुगता और द्रमुक सांसद डीएनवी सेंथिल कुमार ने अपनी विवादित टिप्पणी के लिए खेद जताया आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
Also Read
-
Killing of Pahalgam attackers: Face-saver for Modi govt, unanswered questions for nation
-
Operation Sindoor debate: Credit for Modi, blame for Nehru
-
Exclusive: India’s e-waste mirage, ‘crores in corporate fraud’ amid govt lapses, public suffering
-
4 years, 170 collapses, 202 deaths: What’s ailing India’s bridges?
-
As SSC protest enters Day 2, aspirants point to ‘uncertainty’