Khabar Baazi
रोज़नामचा: खालिस्तानी समर्थकों की भारतीय राजदूत से बदसलूकी और दिल्ली के प्रदूषण पर हल्की बारिश
हिंदी के प्रमुख अखबारों ने आज एक नहीं बल्कि अलग-अलग ख़बरों को पहली सुर्खी बनाया है. किसी ने दिल्ली में हुई बारिश तो किसी ने खालिस्तानी समर्थकों द्वारा भारतीय राजदूत से बदसलूकी को पहली सुर्खी बनाया है. वहीं, कुछ अख़बारों ने उत्तराखंड में हुए सुरंग हादसे को भी प्राथमिकता दी है.
आइए आज के प्रमुख अख़बारों की अन्य सुर्खियों पर भी एक नज़र डालते हैं. लेकिन उससे पहले अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
हिंदुस्तान अखबार ने बारिश के बावजूद दिल्ली को प्रदूषण में राहत न मिलने की ख़बर के पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार शाम हल्की बारिश हुई. इसमें वायुमंडल में नमी की मात्रा में इजाफा हुआ. हालांकि, मौसम में हुए बदलाव के बाद भी दिल्ली को प्रदूषण से राहत नहीं मिली है. सोमवार को 18 इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में रहा. रात साढ़े दस वायु गुणवत्ता सूचकांक 387 दर्ज किया गया, जबकि शाम चार बजे यह 395 अंक पर था. दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में सुबह हल्के बादल छाए रहे. दिन में हवा की गति भी पहले की अपेक्षा तेज रही.
खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह के दो शूटरों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किए जाने को भी अखबार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, दिल्ली पुलिस (स्पेशल सेल) ने मयूर विहार इलाके से रविवार देर रात मुठभेड़ के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया. कमिश्नर एचजीएस धालीवाल ने बताया कि अर्शदीप के निर्देश इन लोगों ने विस्फोटकों के साथ अत्याधुनिक हथियार और गोला बारूद भी खरीदा है.
इसके अलावा एलजी ने ‘आप’ की बनाई स्थाई समिति को किया भंग, इज़रायल-हमास के बीच युद्ध विराम दो दिन और बढ़ा, भारतीय थलसेना 200 स्वदेशी होवित्जर तोपें खरीदेगी और उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में बचाव अभियान में बड़ी बाधा दूर हुई और मैनुअल खुदाई शुरू आदि ख़बरों को भी अखबार ने पहले पर पन्ने पर जगह दी है.
दैनिक जागरण अख़बार ने अमेरिका में खालिस्तानी समर्थकों द्वारा भारतीय राजदूत से बदसलूकी किए जाने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, न्यूयॉर्क के एक गुरुद्वारे में खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू के साथ धक्का-मुक्की की. हालांकि, सिख समुदाय के सदस्यों ने खालिस्तानी समर्थकों को बाहर खदेड़ दिया. तरणजीत सिंह गुरुपर्व के मौके पर गुरुद्वारे में पहुंंचे थे.
कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी पर भाजपा नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में अब मानहानि का मुकदमा चलेगा. एमपी-एमएलए कोर्ट के मैजिस्ट्रेट योगेश यादव ने उन पर मुकदमा चलाने का आदेश देते हुए उन्हें 16 दिसंबर को न्यायालय में पेश होने का आदेश दिया है.
इसके अलावा तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति की रायतु बंधु स्कीम पर लगी रोक, बिहार में 65 प्रतिशत आरक्षण को पटना हाईकोर्ट में चुनौती, शिक्षण संस्थानों में ड्रग्स आपूर्ति करने वाले गिरोह का पर्दाफाश और इज़रायल-हमास के बीच दो दिन के लिए बढ़ा युद्ध विराम आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
अमर उजाला अखबार ने उत्तरांखड की सुरंग में मैनुअल खुदाई शुरू को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, छह सदस्यीय रैट माइनर्स टीम ने हाथ से खुदाई शुरू कर दी. अब तक एक मीटर पाइप आगे बढ़ाया जा चुका है. ऑगर मशीन के फेल होने के बाद ये फैसला लिया गया. बचाव अभियान में जुटे लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) हरपाल सिंह ने बताया कि 36 मीटर तक वर्टिकल ड्रिलिंग कर ली गई है.
बेमौसम बारिश से चोटियों पर हिमपात से बिगड़े हालात के कारण 16 उड़ानों के डायवर्ट होने को भी अखबार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, बेमौसम बरसात ने पांच राज्यों- गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तमिलनाडु में हालात बिगाड़ दिए हैं. बिजली गिरने और वर्षाजनित हादसे में गुजरात में 27 और मध्य प्रदेश में 4 लोगों की जान चली गई. वहीं, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में तीन दिन बर्फबारी व बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली-एनसीआर में भी सोमवार रात हल्की बारिश ने ठंड बढ़ा दी. दृश्यता कम होने से दिल्ली आने वाले 16 विमानों को डायवर्ट करना पड़ा. भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि तीन दिनों तक मध्य व उत्तर पश्चिमी भारत में पारा दो से तीन डिग्री तक नीचे आ सकता है.
इसके अलावा न्यूयॉर्क में भारतीय राजदूत से खालिस्तानी समर्थकों ने की धक्का-मुक्की, चौथी के छात्र को साथियों ने कंपास से 108 बार गोदा और थाईलैंड-श्रीलंका के बाद मलेशिया में भी भारतियों के लिए वीजा मुक्त प्रवेश आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
दैनिक भास्कर अखबार ने भारतीय रेलेवे के हालातों पर अपने विश्लेषण को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, कोरोना के बाद से भारतीय रेल घाटे में चल रही है. इससे रेलवे के प्रदर्शन पर भी असर पड़ा है. इस साल अक्टूबर तक 73 फीसदी ट्रेन ही समय पर चली हैं जबकि पिछले साल 83 फीसदी से ज्यादा ट्रेन समय से चल रही थी. वहीं, सुरक्षा के मोर्चे पर भी कोई तरक्की नहीं हुई.
उत्तराखंड में सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के प्रयासों को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, 12 नवंबर से फंसे मजूदरों को बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं. हालांकि, मौसम में बदलाव से रेस्क्यू में परेशानियां आ सकती हैं.
इसके अलावा मानहानि केस में राहुल गांधी की विशेष कोर्ट में 16 दिसंबर को पेशी, मोहाली और पंचकूला में दूसरे दिन भी जारी रहा किसानों का धरना और अपराध एवं अपराधियों के ट्रैकिंग सिस्टम में हिमाचल ने झटका पहला स्थान आदि ख़बरों को भी अखबार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
जनसत्ता अख़बार ने उत्तराखंड में चुनौतियों के बावजूद सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने के प्रयास जारी रहने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हैदराबाद में कहा कि उत्तराखंड में एक सुरंग के अंदर फंसे 41 श्रमिकों को निकालने की प्रक्रिया में प्राकृतिक चुनौतियों के बावजूद सरकार उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने का निरंतर प्रयास कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार और सभी एजेंसियां मिलकर श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं.
अमेरिका में भारतीय राजदूत के साथ कट्टरपंथियों द्वारा धक्का-मुक्की किए जाने को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू गुरुपर्व के अवसर पर एक गुरुद्वारे में अरदास करने पहुंचे. इसी दौरान खालिस्तानी समर्थकों के एक समूह ने उनके साथ धक्का मुक्की की लेकिन सिख समुदाय के सदस्यों ने उन्हें बाहर निकाल दिया.
इसके अलावा दिल्ली में गरज के साथ हुई बारिश और तेलंगाना में रायतु बंधु योजना की किस्त पर रोक आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
Also Read
-
Exclusive: Bihar SIR rolls reveal 2,92,048 voters with house number ‘0’
-
TV Newsance 309: Uttarkashi disaster, Trump dhokhaa and Godi media’s MIGA magic
-
Swachh Bharat dream vs Delhi ground reality: ‘Struggle to breathe, a landfill within colony’
-
Gold and gated communities: How rich India’s hoarding fuels inequality
-
Uttarkashi: No power, no calls, families anxious for news of the missing