Khabar Baazi
रोज़नामचा: मथुरा का भी होगा काशी की तर्ज पर विकास और डीपफेक को लेकर जल्द आएगा कानून
हिंदी के प्रमुख अख़बारों ने आज एक नहीं बल्कि अलग-अलग ख़बरों को प्राथमिकता दी है. किसी ने डीपफेक वीडियो को लेकर सरकार द्वारा कानून लाए जाने तो किसी ने मथुरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूजा-अर्चना किए जाने को प्राथमिकता दी है. वहीं, कुछ अख़बारों ने उत्तराखंड में 12 दिन से सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के प्रयासों को भी पहली सुर्खी बनाया है.
आइए आज के प्रमुख अख़बारों की अन्य सुर्खियों पर भी एक नज़र डालते हैं. लेकिन उससे पहले अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
हिंदुस्तान अख़बार ने अयोध्या और काशी की तर्ज पर मथुरा का विकास किए जाने को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि मथुरा और ब्रज अब विकास की दौड़ में पीछे नहीं रहेंगे. काशी विश्वनाथ धाम, उज्जैन में महाकाल धाम, केदार घाटी में केदार के दर्शन कर लाखों भक्त धन्य हो रहे हैं. वह दिन दूर नहीं जब मथुरा में भगवान के दर्शन और भी दिव्यता के साथ होंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचकर संत मीराबाई के 525वें जन्मोत्सव समारोह के मौके पर यह बात कही.
सुरक्षाबलों द्वारा राजौरी में दो आतंकियों को ढेर किए जाने की ख़बर को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में शहीद सैन्यकर्मियों की मौत का बदला 24 घंटे के भीतर ले लिया. सेना ने गुरुवार को अफगानिस्तान में प्रशिक्षित लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर सहित दो आतंकियों को ढेर कर दिया. मुठभेड़ में गुरुवार को एक और जवान के दम तोड़ने से शहीदों की संख्या बढ़कर 5 हो गई. वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुठभेड़ में शहीद आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों को 50 लाख रूपए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का वादा किया.
इसके अलावा उत्तराखंड में सुरंग में फंसे मजदूरों को बचाने का प्रयास 12वें दिन भी जारी, अश्विनी वैष्णव ने डीपफेक को लोकतंत्र के लिए नया खतरा बताया, अभिनेता प्रकाश राज को धनशोधन मामले में समन और एलजी ने दिल्ली में बाइक टैक्सी चलाने को दी मंजूरी आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
दैनिक जागरण अख़बार ने डीपफेक वीडियो को लेकर सरकार द्वारा उठाए गए कदम को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने डीपफेक वीडियो को लोकतंत्र के लिए खतरा बताते हुए कहा कि अगले 10 दिनों में सरकार इसके नियमन के लिए कानून का मसौदा जारी करेगी. उन्होंने कहा कि डीपफेक वीडियो अपलोड करने वाले और प्लेटफॉर्म दोनों पर जुर्माना होगा. पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी डीपफेक वीडियो को लेकर आगाह किया था.
उत्तराखंड में 12 दिनों से सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के प्रयासों में आई रुकावट को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, अंतिम पड़ाव पर ड्रिलिंग में बाधा आने से गुरुवार को अभियान फिर धीमा पड़ गया. वहीं प्रधानमंत्री मोदी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अभियान की निगरानी कर रहे हैं.
इसके अलावा ‘पनौती’ और ‘जेबकतरे’ बयान पर राहुल गांधी को चुनाव आयोग का नोटिस, राजौरी में लश्कर कमांडर एवं उसका साथी ढेर और गाजा पट्टी में इजरायल-हमास के बीच संघर्षविराम टला आदि को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
दैनिक भास्कर अख़बार ने उत्तराखंड में सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने के अभियान को प्राथमिकता दी है. ख़बर के मुताबिक, 12वें दिन भी मजूदरों तक पहुंचने के प्रयास सफल नहीं हुए. ड्रिल मशीन बीच में तीन बार अटकी. देर शाम ड्रिलिंग के दौरान कंपन होने से मशीन का प्लेटफॉर्म धसक गया इसके चलते अमेरिकी ऑगर ड्रिल मशीन तीन बार रोकनी पड़ी. गुरुवार सुबह जैसे ही ड्रिलिंग शरू हुई तो पहले तो पहले मशीन खराब हुई. दिल्ली से 7 एक्सपर्ट बुलाए गए, जिन्होंने दिन में मशीन सही की, फिर 1.87 मी. ड्रिलिंग के बाद मशीन बंद हो गई. शाम तक मशीन फिर दुरुस्त हुई तो प्लेटफॉर्म धसक गया. रेस्क्यू ऑपरेशन के नोडल इंचार्ज नीरज खैरवाल ने बताया, अभी मलबे में 6-6 मी. के दो पाइप डाले जाने हैं, लेकिन जिस तरह बाधाएं हैं, उससे सुबह ही रेस्क्यू शरू हो पायेगा.
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मथुरा का विकास भी काशी और अयोध्या की तर्ज पर किए जाने के ऐलान को भी प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर के दर्शन किए और कहा कि मथुरा के कण-कण में कृष्ण समाए हैं. यहां वही आते हैं, जिन्हें भगवान स्वयं बुलाते हैं.
इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्यपाल विधेयक रोककर विधानमंडल पर वीटो नहीं कर सकते, ईडी की गिरफ्तारी की शक्ति बरकरार रखने की याचिका पर कोर्ट में सुनवाई टली और गन्ने के रेट में इजाफे की मांग को लेकर किसानों ने हाईवे के बाद रेल ट्रैक रोका आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
जनसत्ता अख़बार ने उत्तराखंड में सुरंग में फंसे मजदूरों को 12 दिन से चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, खुदाई के दौरान कुछ घंटे के लिए आई बाधा को दूर करने के बाद गुरुवार को बचाव अभियान फिर से शुरू कर दिया गया. एक अधिकारी बताया कि 48 मी. तक खुदाई की जा चुकी है. अब बस दस मीटर खुदाई बची है.
ईडी की गिरफ्तारी की शक्ति को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट की नई पीठ द्वारा सुनवाई किए जाने को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, धनशोधन निरोधक कानून के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की शक्तियों के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई अब सुप्रीम कोर्ट की नई पीठ करेगी.
इसके अलावा विवादित बयानों पर राहुल गांधी को चुनाव आयोग का नोटिस, ममता बनर्जी ने कहा कि निष्कासन से महुआ को होगा फायदा, अमेरिका में भारतीय छात्र की हत्या और जम्मू-कश्मीर में एक और जवान शहीद आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
अमर उजाला अख़बार ने राजौरी में 28 घंटे तक चली मुठभेड़ में एक और जवान के शहीद होने और दो आतंकियों के ढेर हो जाने को प्रमुखता दी है. ख़बर के मुताबिक, राजौरी जिले में 28 घंटे से अधिक समय तक चली मुठभेड़ में सेना ने अपने जवानों की शहादत का बदला लेते हुए पाकिस्तान के दुर्दांत आतंकी कारी समेत दो दहशतगर्दों को मार गिराया. इस बीच मुठभेड़ में घायल अलीगढ़ के जवान सचिन लौर भी गुरुवार को बलिदान हो गए. मुठभेड़ में दो कैप्टन समेत पांच जवानों ने सर्वोच्च बलिदान दिया है.
विधेयक रोकने को लेकर राज्यपालों पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को भी अख़बार ने प्रमुखता दी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्यपाल विधेयकों को अनिश्चितकाल के लिए नहीं रोक सकते. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 200 के अनुसार, राज्यपाल के पास तीन विकल्प हैं, विधेयक पर सहमति देना, सहमति रोकना व विधेयक को राष्ट्रपति के विचारार्थ आरक्षित करना. राज्यपाल अपनी शक्ति का उपयोग विधानमंडलों के कानून बनाने की सामान्य प्रक्रिया को विफल करने के लिए नहीं कर सकते.
इसके अलावा डॉक्टरेट करने गए दिल्ली के छात्र की अमेरिका में गोली मारकर हत्या और ‘पनौती’ वाली टिप्पणी के मामले में राहुल गांधी को चुनाव आयोग का नोटिस आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
Also Read
-
‘Not a Maoist, just a tribal student’: Who is the protester in the viral India Gate photo?
-
130 kmph tracks, 55 kmph speed: Why are Indian trains still this slow despite Mission Raftaar?
-
Supreme Court’s backlog crisis needs sustained action. Too ambitious to think CJI’s tenure can solve it
-
Malankara Society’s rise and its deepening financial ties with Boby Chemmanur’s firms
-
इंडिया गेट से हिरासत में लिए अक्षय की तस्वीर वायरल, साथी बोले- ‘छात्र है, कोई माओवादी नहीं’