Rajasthan Elections 2023

राजस्थान: सीएम के लिए भाजपा को किसी अन्य चेहरे की जरूरत या मोदी ही काफी?

वसुंधरा राजे राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सबसे बड़ी नेता हैं. उनके नेतृत्व में साल 2013 में पार्टी को 160 सीटों पर सबसे बड़ी जीत मिली थी. फिर भी पार्टी ने उन्हें इस विधानसभा चुनाव में अपने सीएम उम्मीदवार के रूप में पेश नहीं किया है. वहीं, अब राजे और केंद्रीय नेतृत्व के बीच दरार की अफवाहें हैं.

केंद्रीय नेतृत्व की क्षेत्रीय चेहरे के बिना चुनाव में जाने की इस रणनीति के बारे में भाजपा कार्यकर्ता क्या सोचते हैं? जनता में वसुंधरा राजे कितनी लोकप्रिय हैं? और क्या भाजपा भी राजस्थान में कांग्रेस की तरह बंटी हुई है?

इन सवालों के जवाब जानने के लिए हम अजमेर जिले के ब्यावर में एक रैली में पार्टी के कुछ समर्थकों और कार्यकर्ताओं से मिले. जहां राजे ने एक रोड शो किया और चुनावी रैली को संबोधित किया. ऐसा लगता है कि मीडिया की सुर्खियों से दूर रहने के बावजूद एक लोकप्रिय जन नेता बनी हुई हैं.

देखिए ये वीडियो रिपोर्ट. 

Also Read: राजस्थान चुनाव: ‘मुफ्त’ के वादों और सब्सिडी देने के ‘संकल्पों’ से भरा भाजपा का घोषणापत्र

Also Read: राजस्थान चुनाव: सुरक्षा के भरोसे और कार्रवाई के वादों पर कितना यकीन करती हैं महिला वोटर?