भोपाल में रोड शो के दौरान राहुल गांधी का आदमकद कटआउट दिखाते अतुल चौरसिया
Madhya Pradesh Elections 2023

राहुल गांधी का रोड शो: शिवराज, भ्रष्टाचार और ‘लाड़ली बहनों’ से एकतरफा प्यार’

मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार अब आखिरी चरण में पहुंच चुका है. सभी पार्टियां भी अपना पूरा दम-खम लगाने में जुटी हुई हैं. इसी सिलसिले में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष रहे राहुल गांधी मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे. यहां उन्होंने रोड शो के जरिए जनता के बीच जाने का तरीका चुना. 

राहुल गांधी का रोड शो भोपाल उत्तर से शुरू होकर भोपाल मध्य होते हुए नरेला तक पहुंचा. इस दौरान न्यूज़लॉन्ड्री की टीम भी राहुल के रोड शो के बहाने जनता का चुनावी मूड जानने के लिए साथ-साथ चली.  

राहुल गांधी का रोड शो जिन इलाकों से गुजरा हमारी टीम ने वहां के लोगों से भी महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी समेत तमाम मुद्दों पर उनकी राय जानी. 

हाल ही में सामने आए केंद्रीय मंंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के वीडियो के बारे में लोगों से राय ली और जाना कि भ्रष्टाचार का मुद्दा उनके लिए कितना मायने रखता है. 

साथ ही कांग्रेस पार्टी के ‘मुफ्त’ देने के वादों और शिवराज सिंह की घोषणाओं एवं योजनाओं पर भी विभिन्न वर्गों के लोगों से राय ली. इस दौरान लाड़ली योजना को लेकर मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि इस योजना का उन्हें कोई लाभ नहीं मिल रहा है.  

इन सब मुद्दों और राहुल के रोड शो पर जनता की राय जानने के लिए देखिए ये वीडियो. 

Also Read: मध्य प्रदेश चुनाव: महंगाई, सांप्रदायिकता और शिवराज सिंह चौहान पर क्या कहते हैं भोपाल के ऑटोवाले

Also Read: मध्य प्रदेश: आदिवासियों से दूर सरकारी योजनाएं, कहीं गरीबी तो कहीं अति कुपोषण की चपेट में लोग