Khabar Baazi
रोज़नामचा: एशियाई खेलों में शानदार प्रदर्शन और महिला आरक्षण विधेयक को राष्ट्रपति की मंजूरी
हिंदी के प्रमुख अख़बारों ने आज एक नहीं बल्कि अलग-अलग ख़बरों को प्राथमिकता दी है. किसी ने महिला आरक्षण विधेयक के कानून बनने तो किसी ने विदेशमंत्री एस. जयशंकर के कनाडा पर दिए जवाब को पहली सुर्खी बनाया है. वहीं, कुछ अख़बारों ने एशियाई खेलों में जारी भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन को भी पहली सुर्खी बनाया है.
आइए आज के प्रमुख अख़बारों की अन्य सुर्खियों पर भी एक नज़र डालते हैं, लेकिन उससे पहले अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
अमर उजाला ने एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा लगातार बेहतर प्रदर्शन करने की ख़बर को पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि खेलों के छठवें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण सहित आठ पदक जीते. इनमें चार रजत और दो कांस्य पदक शामिल हैं. पांच पदक निशानेबाजी ने दिलाए. ख़बर के मुताबिक, भारतीय खिलाड़ियों का सबसे बेहतर प्रदर्शन निशानेबाजी में रहा है. अब तक 33 में से 18 पदक निशानेबाजी में मिले हैं.
अख़बार ने राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू द्वारा महिला आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर करने की ख़बर को दूसरी सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33 फीसद आरक्षण देने वाला विधेयक अब कानून बन गया है. राष्ट्रपति दौपति मुर्मू ने शुक्रवार को विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए. ख़बर के मुताबिक, इसके तुरंत बाद केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी, जिससे कानून अस्तिव में आ गया है. हालांकि, अगली जनगणना और परिसीमन के बाद ही यह लागू हो पाएगा.
इसके अलावा पाकिस्तना के बालोचिस्तान प्रांत में एक ही दिन में दो मस्जिदों के पास आत्मघाती धमाके में 58 लोगों की मौत, अमेरिका में थिंकटैंक हडसन इंस्टीट्यूट की चर्चा में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि कनाडा में अपराध व आतंकवाद का जहरीला गठजोड़, दिल्ली के जंगपुरा ज्वेलरी शोरूम से 20 करोड़ रुपये चोरी करने वाला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से गिरफ्तार, भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि 2,000 का नोट बदलने का आखिरी दिन शनिवार और भाजपा नेता मेनका पर इस्कॉन ने किया 100 करोड़ रुपये का मानहानि मुकदमा आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
हिंदुस्तान ने भारत और कनाडा के बीच संबंधों में उतार-चढ़ाव की ख़बर को पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर कनाडा के बयान का माखौल उड़ने के बाद प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो में नरमी आई है. ख़बर के मुताबिक, ट्रूडो ने कहा कि कनाडा भारत के साथ बेहतर संबंध बनाने को लेकर बेहद गंभीर है. वहीं, दूसरी तरफ भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वाशिंगटन में कहा कि कनाडा में अपराध और आतंकवाद का जहरीला गठजोड़ है.
अख़बार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा सर्दियों में प्रदूषण से निपटने के लिए शुक्रवार को दिल्ली एक्शन प्लान का ऐलान करने की ख़बर को भी प्रमुखता दी है. अख़बार ने लिखा कि सरकार की वाहन प्रदूषण, धूल, साफ-सफाई पराली समेत अन्य मुद्दों पर विशेष नज़र रहेगी. 24 घंटे निगरानी के लिए ग्रीन वॉररूम भी बनाया गया है. ख़बर के मुताबिक, केजरीवाल ने मांग की है कि एनसीआर में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगना चाहिए. मालूम हो कि यह एक्शन प्लान एक अक्टूबर से लागू होगा.
इसके अलावा दिल्ली के ज्वेलरी शोरूम से 20 करोड़ रुपये चोरी करने वाला छत्तीसढ़ के बिलासपुर से गिरफ्तार, महिला आरक्षण विधेयक पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किए हस्ताक्षर, पंजाब में किसानों द्वारा रेल की पटरियों पर दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी, मणिपुर के इंफाल में मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के पैतृक घर पर हमले के अगले दिन तनाव के बीच कर्फ्यू में ढील, शुक्रवार को पाकिस्तान में दो अलग-अलग जगहों पर आत्मघाती हमले में 58 लोगों की मौत, एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन जारी और कोरोना काल के बाद बच्चों में मानसिक समस्याएं बढ़ीं आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
दैनिक जागरण ने अमेरिका के हडसन इंस्टीट्यूट थिंक टैंक के साथ चर्चा के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, विदेश मंत्री ने कहा कि कनाडा आतंकियों और चरमपंथियों को जगह देता है. साथ ही कहा कि हिंसक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के प्रति उसका रवैया जरूरत से ज्यादा उदार है. आगे कहा कि कनाडा अपनी सियासी मजबूरियों की वजह से ये सब कर रहा है. वहीं, दूसरी तरफ अपना रुख बदलते हुए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि वह भारत के साथ बेहतर संबंध स्थापित करने के लिए गंभीर हैं.
अख़बार ने महिला आरक्षण विधेयक पर राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू के हस्ताक्षर की ख़बर को भी प्रमुखता दी है. अख़बार ने लिखा कि राष्ट्रपति मुर्मू ने महिला आरक्षण विधेयक को मंजूरी दे दी है. इसके तहत लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 फीसद आरक्षण का प्रावधान है.
इसके अलावा एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़ियों का लगातार बेहतर प्रदर्शन जारी, पाकिस्तान में शुक्रवार को दो आत्मघाती हमलों में 58 लोगों की मौत, भारतीय रिजर्व बैंक ने चेताया कि 2,000 रुपये के नोट बदलने का आज आखिरी दिन और विधि आयोग ने केंद्र को दिया सुझाव- सहमति से यौन संबंध बनाने की उम्र 18 वर्ष से कम करना ठीक नहीं आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
जनसत्ता ने महिला आरक्षण विधेयक पर राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू के हस्ताक्षर की ख़बर को पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि राष्ट्रपति मुर्मू ने महिला आरक्षण विधेयक को अपनी मंजूरी दी है. शुक्रवार को जारी विधि मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रपति ने गुरुवार को विधेयक को अपनी मंजूरी दे दी. इसके प्रावधान के अनुसार आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशित केंद्र सरकार की अधिसूचना की तारीख से यह प्रभावी होगा. बता दें कि हाल ही में संसद के विशेष सत्र में दोनों सदनों से यह पारित हुआ था.
अख़बार ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की मुलाकात की ख़बर को दूसरी सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि विदेश मंत्री ने कहा कि गुरुवार को वाशिंगटन में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ उनकी बैठक के दौरान एक खालिस्तानी अलगाववादी की मौत के संबंध में कनाडाई आरोपों पर चर्चा हुई. वहीं, अमेरिकी मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक, इस दौरान अमेरिकी विदेश मंत्री ने दोहराया कि भारत को कनाडाई जांच में सहयोग करना चाहिए.
इसके अलावा विधि आयोग ने केंद्र सरकार को दिया सुझाव- यौन संबंधों के लिए सहमति की उम्र में बदलाव न किया जाए, इंफाल घाटी में तनाव के बीच कर्फ्यू में दी गई ढील, एशियाई खेलों में शुक्रवार को निशानेबाजों ने जीते दो और स्वर्ण पदक और पंजाब में किसानों का रेल पटरियों पर प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
दैनिक भास्कर ने महिला आरक्षण विधेयक पर राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू के हस्ताक्षर हो जाने को पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि देश में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33 फीसद आरक्षण देने वाले विधेयक को राष्ट्रपति मुर्मू ने मंजूरी दे दी. इसी के साथ यह कानून बन गया. अख़बार ने वर्ल्ड इकॉनिमक फोरम की ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट के हवाले से लिखा कि देश की महिलाओं को पुरुषों के बराबर आने में अभी 149 साल लगेंगे जबकि, दुनिया में लैंगिक समानता लाने में 131 साल लगेंगे.
अख़बार ने विधि आयोग द्वारा ई-एफआईआर को चरणबद्ध तरीके से लागू करने की सिफारिश करने की ख़बर को दूसरी सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि विधि आयोग ने इसके लिए केंद्रीकृत राष्ट्रीय पोर्टल शुरू करने का भी प्रस्ताव दिया है. ख़बर के मुताबिक, आयोग ने कहा कि इसकी शुरुआत तीन साल तक की जेल की सजा वाले अपराधों से की जा सकती है.
इसके अलावा बांग्लादेश में चुनावी साल में मंदिरों पर दोगुने हुए हमले, अमेरिका के मंच से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि कनाडा सियासी मजबूरियों के चलते आतंकियों को पनाह देता है, कावेरी जल विवाद के चलते कर्नाटक बंद, पाकिस्तान में शुक्रवार को दो आत्मघाती हमलों में 58 लोगों की मौत और भाजपा नेता मेनका के खिलाफ इस्कॉन ने भेजा 100 करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
Also Read
-
Bihar’s silenced voters, India’s gagged press: The twin threats to Indian democracy
-
The Rs 444 question: Why India banned online money games
-
On the ground in Bihar: How a booth-by-booth check revealed what the Election Commission missed
-
A day in the life of an ex-IIT professor crusading for Gaza, against hate in Delhi
-
Crossing rivers, climbing mountains: The story behind the Dharali stories