Khabar Baazi
रोज़नामचा: पुराने संसद भवन को विदाई और महिला आरक्षण बिल को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी
हिंदी के प्रमुख अख़बारों ने आज एक नहीं अलग-अलग ख़बरों को प्रमुख सुर्खी बनाया है. कुछ अख़बारों ने पुराने संसद भवन में आयोजित संसद के विशेष सत्र तो कुछ ने महिला आरक्षण बिल लाने को प्रमुख सुर्खी बनाया है.
आइए आज के प्रमुख अख़बारों की अन्य सुर्खियों पर भी एक नजर डालते हैं, लेकिन उससे पहले अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
हिंदुस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में महिला आरक्षण विधेयक को मंजूरी देने की ख़बर को पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि मंगलवार को विशेष सत्र में बिल पेश किए जाने की संभावना है. हालांकि, सरकार ने इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. माना जा रहा है कि कांग्रेस द्वारा 2010 में राज्यसभा से पारित इस बिल को अब नए स्वरूप में पेश किया जाएगा.
अख़बार ने केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा एलआईसी एजेंट और कर्मियों की ग्रैच्युटी सीमा बढ़ाने की ख़बर को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, ग्रैच्युटी सीमा में वृद्धि के साथ ही पारिवारिक पेंशन की दर एक समान करने का प्रावधान किया गया है. साथ ही टर्म इंश्योरेंस कवर को भी बढ़ाया गया है.
इसके अलावा सूर्य मिशन आदित्य एल-1 ने वैज्ञानिक डाटा जुटाना शुरू किया, सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि समाचार चैनलों में सख्त नियामक तंत्र जरूरी, सुप्रीम कोर्ट का महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष को निर्देश- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और शिवसेना विधायकों को अयोग्य घोषित करने को लेकर दाखिल याचिका पर फैसले के लिए समय-सीमा बताएं और मेरठ में बिना अनुमति यात्रा पर प्रशासन ने लगाई रोक आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
दैनिक जागरण ने संसद के विशेष सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश की 75 वर्ष की यात्रा को याद करने की ख़बर को पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि नए संसद भवन में प्रवेश से पहले पुराने भवन से विदाई के अवसर पर प्रधानमंत्री लोकतांत्रिक मूल्यों की नई लकीरें खींचते नजर आए. उन्होंने प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू से लेकर अटल बिहारी बाजपेयी तक के कार्यकाल को याद किया. साथ ही प्रधानमंत्री ने 7,500 से अधिक सांसदों, सभी स्पीकर व कर्मियों में साझी विरासत का श्रेय बांटा.
अख़बार ने संसद के विशेष सत्र में महिला आरक्षण बिल पास कराने की तैयारी की ख़बर को दूसरी सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हुई कैबिनेट बैठक में बिल को मंजूरी दे दी गई है. मालूम हो कि बिल पारित होने के बाद लोकसभा और विधानसभा चुनावों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा.
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में 144 घंटों से सेना और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में अब तक दो आतंकी ढेर और चार सुरक्षाकर्मी शहीद, सूर्य मिशन आदित्य एल-1 ने वैज्ञानिक डाटा इकट्ठा कर भेजना शुरू किया, मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी ने इंडिया की समन्वय समिति में अपना प्रतिनिधि शामिल नहीं करने का किया फैसला, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं और विश्वकर्मा योजना से जुड़ने वाले बेच सकेंगे सरकारी डिजिटल पोर्टल ओएनडीसी पर सामान आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
अमर उजाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में कैबिनेट बैठक में महिला आरक्षण बिल को मंजूरी देने की ख़बर को पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 27 साल से लंबित महिला आरक्षण विधेयक को मंजूरी दे दी है. इस बिल को बुधवार को नए संसद भवन में होने वाली लोकसभा की बैठक के दौरान पेश किया जाएगा. ख़बर के मुताबिक, यदि यह बिल पारित हो जाता है तो लोकसभा और विधानसभा चुनावों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा.
अख़बार ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच छह दिनों से जारी मुठभेड़ की ख़बर को दूसरी सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि ऑपरेशन के छठे दिन दो और शव मिले हैं. इनमें एक शव मुठभेड़ के पहले दिन लापता सैनिक प्रदीप का बताया जा रहा है जबकि दूसरे शव की शिनाख्त नहीं हुई है.
इसके अलावा कोचिंग हब कोटा में जहर खाकर एक और छात्रा ने दी जान, भारतीय स्टैट बैंक और समूह के 23 ऋणदाताओं के साथ करीब 3800 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में सीबीआई ने मुंबई के डेवलपर पर कसा शिकंजा, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने इंडिया गठबंधन को दिया झटका- बंगाल और केरल में नहीं करेगी गठबंधन, संसद के नए भवन में संविधान की प्रति लेकर जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संसद के विशेष सत्र में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह करेंगे संबोधित और 20वीं सदी के महान कलाकारों में से एक अमृता शेरगिल की पेंटिंग ‘द स्टोरी टेलर’ 61.8 करोड़ में बिकी आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
जनसत्ता ने पुराने संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन की ख़बर को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्रियों जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, पीवी नरसिम्हा राव, अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह समेत अनेक नेताओं के देश के निर्माण में योगदान की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि पिछले 75 वर्षों में संसद की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि लोगों का संसद पर विश्वास बढ़ता गया.
अख़बार ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में महिला आरक्षण बिल को मंजूरी देने की ख़बर को प्रमुखता दी है. अख़बार ने लिखा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण वाले बिल को मंजूरी दे दी है. ख़बर के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार को बधाई दी. हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी पोस्ट हटा दी. मालूम हो कि सरकार ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
इसके अलावा रुपया 83.29 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि टीवी समाचार चैनलों की निगरानी के लिए स्व-नियामक तंत्र सख्त बनाना जरूरी, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी ठिकाने के पास दो शव मिले- मृतकों में से एक की पहचान सैनिक प्रदीप के रूप में हुई है, संसद में दो बार बजी राष्ट्रगान की धुन- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने दिए जांच के आदेश, मणिपुर पुलिस ने सेना की वर्दी पहनकर अत्याधुनिक हथियार लेकर घूमने के आरोप में पांच लोगों को किया गिरफ्तार और सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष को दिया आदेश- मुख्यमंत्री एकनाथ शिंद और उनके प्रति वफादार शिवसेना विधायकों के खिलाफ दायर आयोग्यता याचिकाओं पर फैसले के लिए समय सीमा करें तय आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
दैनिक भास्कर ने हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीती की चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी होने की ख़बर को पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि हिमाचल प्रदेश में सर्दियों ने दस्तक दे दी है, राज्य की अधिक ऊंचाई वाली चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई. ख़बर के मुताबिक, अमूमन सितंबर महीने से लाहौल-स्पीती में सर्दी की शुरुआत मानी जाती है. ख़बर के मुताबिक, मनाली-लेह मार्ग की सभी चोटियों पर बर्फ की परत बिछ गई है.
अख़बार ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट की ख़बर को भी प्रमुखता दी है. अख़बार ने लिखा कि रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का 8.5 हजार करोड़ रुपये की लागत से री-डेवलपमेंट करने की योजना बनाई है. ख़बर के मुताबिक, मल्टीस्टोरी पार्किंग, बस टर्मिनल आदि की व्यवस्था की जाएगी.
इसके अलावा शराब पीकर प्लेन उड़ाने के मामले 135 फीसद बढ़े- देश में छह महीने में 33 पायलट और 97 क्रू मेंबर शराब के नशे की हालत में मिले, सूर्य मिशन आदित्य एल- 1 ने डाटा इकट्ठा करना शुरू किया, हैदराबाद में कांग्रेस कार्य समिति में मांग- पांच राज्यों में चुनाव के बाद हो सीटों का बंटवारा, केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन की बेटी वीणा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट गिरीश बाबू की संदिग्ध हालत में मौत, फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी की स्टडी में रात में भी काम के बारे में सोचते रहना लीडरशीप के लिए ठीक नहीं, न्यूज़ चैनलों पर सख्त सेल्फ रेगुलेशन चाहता है सुप्रीम कोर्ट, तमिलनाडु में चल रही कलह के बीच भाजपा- अन्नाद्रमुक का गठबंधन टूटा, दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने कहा कि सरकारी परियोजनाओं एवं विभागीय कार्यों की जियो-टैगिंग जरूरी और अडाणी समूह मामले में सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका में जांच कमेटी के सदस्य पर उठाए गए सवाल आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
Also Read
-
BJP faces defeat in Jharkhand: Five key factors behind their setback
-
Newsance 275: Maha-mess in Maharashtra, breathing in Delhi is injurious to health
-
Decoding Maharashtra and Jharkhand assembly polls results
-
Pixel 9 Pro XL Review: If it ain’t broke, why fix it?
-
How Ajit Pawar became the comeback king of Maharashtra