Khabar Baazi
रोज़नामचा: पीएम विश्वकर्मा योजना और भारतीय क्रिकेट टीम ने जीता एशिया कप
हिंदी के प्रमुख अख़बारों ने आज ज्यादातर पीएम मोदी द्वारा विश्वकर्मा दिवस के दिन ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ की शुभारंभ करने की ख़बर को प्रमुखता से छापा है. वहीं भारतीय क्रिकेट टीम ने जीता एशिया कप को दूसरी खबर के रूप में चुना है. आइए आज के प्रमुख अख़बारों की अन्य सुर्खियों पर भी एक नजर डालते हैं, लेकिन उससे पहले अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
दैनिक जागरण अख़बार ने पीएम मोदी द्वारा विश्वकर्मा दिवस के दिन ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ की शुभारंभ करने की ख़बर को पहली सुर्खी बनाया है. लिखा कि विश्वकर्मा जयंती और अपनी जन्मतिथि पर पीएम मोदी ने पारंपरिक कौशल से जुड़े देश के लाखों परिवारों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का उपहार दिया. पारंपरिक कारीगरों को प्रशिक्षण, टूलकीट और रियायती दरों पर तीन लाख रुपए का ऋण उपलब्ध कराने वाली इस योजना का शुभारंभ किया. ख़बर के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में वह सरकार है जो वंचितों को वरीयता देती है.
अख़बार ने संसद के विशेष सत्र की शुरुआत होने की ख़बर को दूसरी ख़बर के रूप में चुना है. लिखा है, विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर तक पांच बैठकों में चलेगा. सरकार की ओर से कामकाज को लेकर जो एजेंडा जारी किया गया है, उसमें आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर देश में मनाए जा रहे अमृतकाल पर चर्चा शामिल है. साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति सहित दूसरे कई विधेयक भी पेश किए जाएंगे.
इसके अलावा टीम इंडिया बनी एशिया कप की चैंपियन - भारत की श्रीलंका पर ऐतिहासिक जीत, अनंतनाग मुठभेड़ - सेना ने जंगल में दागे कई मोर्टार, एक आतंकी का शव बरामद, हैदराबाद में कांग्रेस कार्यसमिति की विस्तारित बैठक- पार्टी ने आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में दृढ़ता से उतरने का किया एलान, रक्षा मंत्रालय ने सेना की मारक क्षमता को और बढ़ाने के लिए प्रलय बैलिस्टिक मिसाइलों की एक रेजीमेंट की खरीद को दी मंजूरी, सीबीआई ने 20 लाख रुपय की रिश्वत मामले में कोलकाता स्थित सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ब्रिज एंड रूफ कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के कार्यकारी सचिव समेत सात लोगों को किया गिरफ्तार, गृह मंत्री अमित शाह ने कहा - तुष्टीकरण के लिए पूर्व की सरकारों ने हैदराबाद मुक्ति दिवस नहीं मनाया, मणिपुर के इंफाल जिले में सेना के जवान की घर से अपहरण कर हत्या, बंगाल शांतिनिकेतन यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
अमर उजाला अख़बार ने पीएम मोदी द्वारा विश्वकर्मा पूजा के दिन पीएम विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ की ख़बर को ही पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने पीएम मोदी के बयान को लिखा- औजारों से, परंपरागत रूप से काम करने वाले लाखों परिवारों के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना उम्मीद की नई किरण बनाकर आई है. इसके जरिए भारत के स्थानीय सामान को वैश्विक बनाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई जाएगी. बता दें कि यह 13,000 करोड़ रुपए की महत्वकांक्षी योजना है.
अख़बार ने एशिया कप में भारत की जीत की ख़बर को दूसरी सुर्खी बनाया है. लिखा है कि मोहम्मद सेराज की कहर बरपाती गेंदबाजी से भारत ने आठवीं बार एशिया कप का खिताब जीत लिया है. ख़बर के मुताबिक, भारत ने एकतरफा फाइनल में श्रीलंका को महज 50 रन पर समेट दिया. भारत ने शुभमन गिल (27*) और ईशान किशन (23*) की बदौलत 263 गेंद पहले ही 10 विकेट से मैच जीत लिया.
इसके अलावा टेनिस टूर्नामेंट डेविस कप- दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना को जीत के साथ विदाई, अनंतनाग के गडूल जिले के जंगलों में आतंकियों की तलाश पांचवें दिन भी जारी - पांच आतंकी ठिकाने तबाह, एक जला शव मिला, राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा - छोटे बच्चों से निजी अंगों के नाम पूछना वापपंथी हमला, यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल हुआ शांतिनिकेतन, चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा - कानूनी पेशे के लिए सत्यनिष्ठता और ईमानदारी ज़रूरी, संसद के विशेष सत्र में आजादी के 75 साल की उपलब्धियों पर होगी चर्चा- साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति समेत आठ विधेयक होंगे पेश, ब्रिज एंड रूफ कंपनी लिमिटेड के कार्यकारी सचिव समेत सात लोगों को सीबीआई ने किया गिरफ्तार आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
हिंदुस्तान अख़बार ने भी पीएम मोदी द्वारा विश्वकर्मा योजना की शुरूआत करने की ख़बर को पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन पर पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरूआत की. ख़बर के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा कि यह योजना लाखों कारीगरों को रोजगारी देगी. साथ ही पीएम मोदी ने दिल्ली के द्वारका स्थित इंडिया इंटरनेशल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर के पहले चरण को राष्ट्र को समर्पित किया.
अख़बार ने एशिया कप में भारत की जीत कि ख़बर को दूसरी सुर्खी बनाया है. लिखा कि भारत ने आठवीं बार एशिया कप जीत लिया है. ख़बर के मुताबिक, श्रीलंका टीम 15.2 ओवर में 50 रन पर ढेर हो गई. जवाब में भारत ने बिना विकेट गंवाए 263 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की.
इसके अलावा संसद के विशेष सत्र में विपक्षी दल ने महिला आरक्षण अधिनियम को पेश करने की मांग की, हैदराबाद में कांग्रेस कार्यकारी समिति की बैठक - दलित-पिछड़ों को केंद्र में रख चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, सुप्रीम कोर्ट ने कहा - नोएडा प्राधिकरण का पूरा तंत्र भ्रष्ट आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
जनसत्ता अख़बार ने भी रविवार को पीएम मोदी द्वारा विश्वकर्मा जयंती पर ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ की शुरूआत करने की ख़बर को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, इसके तहत कारीगरों व शिल्पकारों को तीन लाख रुपए तक कर्ज बिना गारंटी के उपलब्ध कराए जाने का प्रावधान है. सरकार पीएम विश्वकर्मा योजना पर अभी 13,000 करोड़ रुपय खर्च करने वाली है.
अख़बार ने संसद के विशेष सत्र शुरू होने से पहले सर्वदलीय बैठक में पक्ष और विपक्ष द्वारा महिला आरक्षण विधेयक पेश करने की मांग की ख़बर को दूसरी सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि पांच दिवसीय विशेष सत्र की शुरूआत सोमवार से होगी. सत्र शुरू होने से एक दिन पहले रविवार की शाम हुई सर्वदलीय बैठक में महिला आरक्षण के मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे से सहमत दिखे. ख़बर के मुताबिक, विधेयक में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए एक तिहाई सीट आरक्षित करने का प्रावधान है.
इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के बूते भारत ने जीता एशिया कप, संसद का विशेष सत्र आज से- लाए जाएंगे चार विधेयक, कांग्रेस कार्यसमिति की दो दिन की बैठक समाप्त - विपक्षी दलों की एकजुटता का आह्वान, मणिपुर के इंफाल में सेना के जवान की अपहरण के बाद हत्या, 19 सितंबर से नए संसद भवन से काम करेगी संसद - देश की महत्वपूर्ण लोकतांत्रिक यात्रा का साक्षी रहा है पुराना संसद भवन, कोलकाता का शांतिनिकेतन यूनेस्को के विश्व धरोहर सूची में शामिल, चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा - कानूनी पेशे के लिए सत्यनिष्ठा और ईमानदारी मूल है, हिमाचल प्रदेश में भारी भूस्खलन के बाद अवरुद्ध हुआ यातायात 10 दिन बाद रविवार को हुआ बहाल आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
पंजाब केसरी अख़बार ने एशिया कप में भारत की जीत की ख़बर को पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि भारत ने मोहम्मद सिराज (6 विकेट) और हार्दिक पांड्या (3 विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी की बदौलत भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से रौंद कर आठवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. एशिया कप समेत एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में भारत की यह अब तक की सबसे बड़ी जीत है.
अख़बार ने रविवार को पीएम मोदी द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत करने की ख़बर को दूसरी सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि पीएम मोदी ने रविवार को इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर यशोभूमि के पहले चरण को राष्ट्र को समर्पित किया. ख़बर के मुताबिक, इस अवसर पर उन्होंने 13 हजार करोड़ की विश्वकर्मा योजना की भी शुरूआत की.
इसके अलावा संसद के विशेष सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक - महिला आरक्षण विधेयक पर जोर, उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनकड़ ने रविवार को नए संसद भवन में फहराया तिरंगा, ऑपरेशन अनंतनाग - बच नहीं पाएंगे छिपे आतंकी, मणिपुर के इंफाल में सेना के जवान की अपहरण के बाद हत्या आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
Also Read
-
You can rebook an Indigo flight. You can’t rebook your lungs
-
‘Overcrowded, underfed’: Manipur planned to shut relief camps in Dec, but many still ‘trapped’
-
Since Modi can’t stop talking about Nehru, here’s Nehru talking back
-
Indigo: Why India is held hostage by one airline
-
2 UP towns, 1 script: A ‘land jihad’ conspiracy theory to target Muslims buying homes?