Khabar Baazi
रोज़नामचा: 45000 करोड़ की रक्षा खरीद को मंजूरी और अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ जारी
हिंदी के प्रमुख अख़बारों ने आज एक नहीं अलग-अलग ख़बरों को प्रमुख सुर्खी बनाया है. कुछ अख़बारों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से चल रही सेना की मुठभेड़ तो कुछ ने रक्षा मंत्रालय की परिषद द्वारा रक्षा सौदी की मंजूरी को सुर्खी बनाया है.
आइए आज के प्रमुख अख़बारों की अन्य सुर्खियों पर भी एक नजर डालते हैं, लेकिन उससे पहले अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
अमर उजाला ने अनंतनाग में सैन्य अधिकारियों की शहादत के बाद आतंकियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई की ख़बर को पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि जिले के कोकरनाग के गडूल जंगल में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना ने अभियान और तेज कर दिया है. ख़बर के मुताबिक, आतंकियों के सफाए के लिए ड्रोन, हेलीकॉप्टर, रॉकेट लॉन्चर और मोर्टारों का सहारा लिया जा रहा है.
अख़बार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कल विश्वकर्मा योजना की शुरुआत किए जाने को दूसरी सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि परंपराओं, संस्कृतियों, स्थानीय उत्पादों, कला-शिल्प की समृद्ध विरासत को संरक्षित करने व कारीगरों और शिल्पकारों को कर्ज देने के लिए प्रधानमंत्री कल विश्वकर्मा योजना की शुरुआत करेंगे. इस योजना के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 13,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इसमें पारंपरिक शिल्पकारों और कारीगरों को 3 लाख रुपये का कर्ज दिया जाएगा.
इसके अलावा चंद्रयान-1 का विश्लेषण- पृथ्वी से निकलने वाले इलेक्ट्रॉन से बन रहा चंद्रमा पर पानी, अब दिल्ली में यमुना में मूर्ति विसर्जित करने पर लगेगा 50 हजार रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग की छापेमारी में सपा नेता आजम खान 800 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी में फंसे, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के नए निदेशक बने राहुल नवीन, उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइन इलाके में सो रहे पांच लोगों को एक वाहन ने कुचला- मासूम समेत दो की मौत और एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के सदस्यों पर एफआईआर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि रिपोर्ट सही या गलत हो सकती है लेकि यह अभिव्यक्ति की आजादी आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
हिंदुस्तान ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में तीन दिनों से जारी आतंकियों के खिलाफ सैन्य अभियान की ख़बर को पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि ख़बर के मुताबिक, एक तरफ आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को अंतिम विदाई दी जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ तरफ आतंकियों के खिलाफ सैन्य अभियान में एक और जवान की जान चली गई है.
अख़बार ने रक्षा अधिग्रहण परिषद की बैठक के बाद रक्षा साजो-सामान खरीदने की मंजूरी को दूसरी सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि बैठक के बाद 12 सुखोई विमान समेत 45 हजार करोड़ रुपये के रक्षा हथियार खरीदने को मंजूरी दी गई है. ख़बर के मुताबिक, यह बैठक शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई.
इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय ने सट्टेबाजी ऐप महादेव से जुड़ी अरबों की संपत्ति की जब्त, राहुल नवीन बने प्रवर्तन निदेशालय के प्रभारी निदेशक, सूर्य मिशन आदित्य एल-1 पृथ्वी की आखरी कक्षा में स्थापित, बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा कि मां-बाप से संरक्षण बच्चे का मौलिक अधिकार, नेपाल से आ रही मैत्री बस बिजनौर में कोटावाली नदी में फंसी, नोबेल पुरस्कार की राशि लगभग 11 गुना बढ़ाई गई और केरल में निपाह वायरस से एक और संक्रमित आदि ख़बरों को अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
दैनिक जागरण ने रक्षा मंत्रालय की परिषद द्वारा नौ रक्षा खरीद प्रस्तावों को मंजूरी देने की ख़बर को पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि तीनों सेनाओं की हथियारों की ज़रूरतों को पूरा करने और उनके आधुनिकीकरण को गति देने के लिए रक्षा मंत्रालय की रक्षा खरीद परिषद ने शुक्रवार को 45,000 करोड़ रुपये की लागत के नौ रक्षा खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दे दी. इनमें वायुसेना के लिए 12 सुखोई लड़ाकू विमानों की खरीद भी शामिल है.
अख़बार ने जम्मू-कश्मीर के अनंननाग में भारतीय सुरक्षाकर्मियों की शहादत के बाद सैन्यबलों द्वारा आतंकियों पर कार्रवाई की ख़बर को दूसरी सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग के जंगल में 72 घंटे से जारी मुठभेड़ में आतंकियों को मार गिराने के लिए कड़ा प्रहार किया जा रहा है. ख़बर के मुताबिक, शुक्रवार को पहाड़ी पर घने पेड़ों की ओट में आतंकियों और उनके ठिकाने पर रॉकेट लॉन्चर और हेक्साकॉप्टर ड्रोन से बम दागे गए. देर शाम तक किसी भी आतंकी के मारे जाने या पकड़े जाने की सूचना नहीं है.
इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि धारा-370 को निरस्त करने के मुद्दे पर उसने देश और कश्मीर के लोगों की आवाज सुनी है, देशभर में शुक्रवार को लोगों के मोबाइल पर तेज बीप के साथ आया आपदा अलर्ट, चंद्रयान-1 का डाटा विश्लेषण- चंद्रमा पर पानी बनने में पृथ्वी के इलेक्ट्रॉनों की भूमिका, शनिवार से हैदराबाद में नवगठित कांग्रेस कार्यसमिति की पहली बैठक और महादेव ऐप मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी का खुलासा- प्रमोटर ने अपनी शादी में खर्च किए थे 200 करोड़ रुपये आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
जनसत्ता ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शहीद हुए जवानों की अंतिम विदाई की ख़बर को पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि कर्नल मनप्रीत सिंह के छह वर्षीय बेटे कबीर ने सेना की वर्दी पहनकर शहीद पिता को अंतिम विदाई दी और जय हिंद पापा कहा. कर्नल मनप्रीत सिंह का शुक्रवार को पंजाब के मोहाली जिले में उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया. साथ ही मेजर आशीष धौंचक को पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ हरियाणा के पानीपत में उनके पैतृक गांव में हजारों लोगों ने नम आंखों के साथ अंतिम विदाई दी.
अख़बार ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ द्वारा कॉलेजियम सिस्टम को सही बताने की ख़बर को पहली सुर्खी बनाया है. उन्होंने कहा कि कॉलेजियम न्यायाधीशों के चयन का सही मंच है. यह कहना गलत है कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम के पास नियुक्ति के लिए विचार किए जा रहे न्यायाधीशों के मूल्यांकन करने के लिए कोई तथ्यात्मक आंकड़ा नहीं है.
इसके अलावा नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान गिरफ्तार, महादेव सट्टाबाजी ऐप मामला में ईडी ने जब्त की 417 करोड़ रुपये की संपत्ति, ईडी प्रमुख संजय कुमार मिश्र पदमुक्त, चंद्रमा पर जल बना रहे हैं पृथ्वी के इलेक्ट्रॉन और कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा कि आज तक के एंकर सुधीर चौधरी के खिलाफ प्रथम दृष्टया मामला बनता है आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
दैनिक भास्कर ने 45000 करोड़ रुपये की रक्षा खरीद को मंजूरी को पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि खरीद के तहत सेना के लिए अत्याधुनिक ध्रुवास्त्र मिसाइल, बख्तरबंद वाहन और 12 सुखोई लड़ाकू विमान खरीदे जाएंगे. ध्रवास्त्र हवा से सतह पर मार करने वाली कम दूरी की स्वदेशी मिसाइल है.
छोटे शहरों से भी प्रदूषण कम करने के लिए अब साल 2030 तक डीजल बसें बंद होंगी. भास्कर की एक्सक्लूसिव ख़बर के मुताबिक, इलेक्ट्रिक, सीएनजी और हाइड्रोजन से चलने वाली बसों को शामिल किया जाएगा. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है.
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट मैकगिल पर ड्रग्स सप्लाई का आरोप, करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी के मामले में गुरुग्राम के कई बिल्डरों पर आयकर विभाग की छापेमारी, कनाडा में सिख छात्र पर हमला और दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि तलाक की लंबी प्रक्रिया में पति का दूसरी महिला के साथ रहना क्रूरता नहीं आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
Also Read
-
‘Full enjoy bhai’: Free birds or civic nuisance? Why Indian tourists are hated worldwide
-
‘Hindu ekta khatre mein’: How TV news rewrote UGC’s equity norms
-
Only 3 meetings on Delhi’s air crisis. But guess how many air purifiers in ministry’s office
-
फर्स्टपोस्ट की मैनेजिंग एडिटर का पद छोड़ेंगी पलकी शर्मा, खुद का नया वेंचर लाने की तैयारी
-
‘False cases clause would silence complaints’: Lawyer for Vemula, Tadvi families