Khabar Baazi
रोज़नामचा: भारत- सऊदी अरब की द्विपक्षीय वार्ता और डीएसपीई एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला
हिंदी के प्रमुख अख़बारों ने आज एक नहीं बल्कि अलग-अलग ख़बरों को प्रमुखता दी है. किसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की द्विपक्षीय वार्ता तो किसी ने सुप्रीम कोर्ट की दिल्ली स्पेशल पुलिस एस्टेबलिशमेंट एक्ट को अपनी सुर्खी बनाया है.
आइए आज के प्रमुख अख़बारों की अन्य सुर्खियों पर भी एक नजर डालते हैं, लेकिन उससे पहले अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
दैनिक जागरण अख़बार ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ द्विपक्षीय वार्ता की ख़बर को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, प्रिंस ने अपने मित्र देश पाकिस्तान को आतंकवाद का रास्ता छोड़ने का संदेश दिया. जारी संयुक्त बयान में दोनों देशों ने आतंकवाद के खिलाफ एक-दूसरे के सहयोग पर सहमति बनाई.
अख़बार ने भ्रष्टाचार के आरोपी अधिकारियों की सुरक्षा कवच खत्म करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को दूसरी सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संवैधानिक पीठ ने एक अहम फैसले में कहा कि जांच और गिरफ्तारी से छूट देने वाली दिल्ली स्पेशल पुलिस एस्टेब्लिशमेंट एक्ट की धारा 6ए(1) शुरू से ही अप्रभावी और शून्य मानी जाएगी.
इसके अलावा चीन के विदेश मंत्री के बाद अब रक्षा मंत्री लापता, राजस्थान में आरक्षण 74 प्रतिशत करने की तैयारी, एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान पर 228 रनों से जीत हासिल की, भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा - वोटों के लिए किसी भी हद तक जा सकता है आईएनडीआईए गठबंधन, कोहिनूर समेत भारतीय कलाकृतियों को भारत वापस लाने की तैयारियां तेज आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
अमर उजाला ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी और सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बीच द्विपक्षीय वार्ता की ख़बर को ही पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि पीएम मोदी ने कहा- सऊदी अरब भारत के सबसे महत्वपूर्ण साझेदारों में से एक है. साथ ही भारत- सऊदी अरब ने क्षेत्रीय मुद्राओं में व्यापार करने की सहमति जताई.
अख़बार ने घरेलू शेयर बाजारों में उछाल की ख़बर को प्रमुखता दी है. अख़बार ने लिखा कि वैश्विक चुनौतियों, कच्चे तेल की कीमतों में उछाल और उच्च महंगाई दर के बावजूद सोमवार को लगातार सातवें कारोबारी सत्र में तेजी देखने को मिली.
इसके अलावा भारत ने एशिया कप में पाकिस्तान को 228 रनों से दी शिकस्त, दिल्ली सरकार ने दिवाली पर पटाखे के निर्माण, भंडारण और बिक्री पर लगाई रोक एवं करोड़ों रुपए की कोठी के लिए पति ने की थी सुप्रीम कोर्ट की वकील रेणु सिंह की हत्या आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
हिंदुस्तान ने भारत की यात्रा पर सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता की ख़बर को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा कि वैश्विक और क्षेत्रीय कल्याण के लिए दोनों देशों के बीच साझेदारी ज़रूरी है. दोनों देशों के बीच ऊर्जा समेत आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.
अख़बार ने वैश्विक चुनौतियों और महंगाई के बीच शेयर बाजार में उछाल की ख़बर को दूसरी सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, निफ्टी पहली बार 20 हजार अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है. वहीं, सेंसेक्स ने भी 67 हजार अंक के पार छलांग लगाई.
इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने कहा- नौकरशाहों के खिलाफ बिना मंजूरी जांच हो सकेगी, गुवाहाटी जाने वाले इंडिगो विमान में एक महिला यात्री के साथ छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार, महाराष्ट्र के सतारा में सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट की वजह से तनाव और देश के 12 वैज्ञानिकों को शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
दैनिक भास्कर अख़बार ने काशी, अयोध्या के बाद मथुरा में कॉरिडोर निर्माण कराने की ख़बर को पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि मथुरा में 505 करोड़ की लागत से भव्य कॉरिडोर बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने कार्ययोजना की विस्तृत रूपरेखा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने पेश की. मुख्यमंत्री ने इसमें कुछ सुधार की पेशकश की.
अख़बार ने सुप्रीम कोर्ट में अडाणी समूह द्वारा शेयरों की हेराफेरी मामले में याचिकाकर्ता ने हलफनामे में कहा कि राजस्व इंटेलिजेंस निदेशालय (डीआरआई) की चेतावनी पर भी सेबी बैठा रहा. हलफनामे में आरोप लगाया कि सेबी ने सुप्रीम कोर्ट से महत्वपूर्ण तथ्य छिपाए और जांच में अपने हितों को साधा.
इसके अलावा यूपी के कई जिलों में भारी बारिश से 19 लोगों की मौत- आगे भी भारी बारिश का अलर्ट, एशियन गेम्स के लिए बजरंग पूनिया का बिना ट्रायल के चयन पर सिसाय में महापंचायत, सुप्रीम कोर्ट का फैसला- अधिकारियों पर चल सकेगा भ्रष्टाचार का मुकदमा, खालिस्तानी समर्थकों ने कनाडा में भारत विरोधी कथित जनमत संग्रह किया, जकार्ता में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा- भारत में मानवाधिकार और प्रेस स्वतंत्रता पर चर्चा हुई और पिछले पांच साल में 47 प्रतिशत लोगों ने सरेंडर की जीवन बीमा पॉलिसी आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
जनसत्ता ने भारत यात्रा पर आए सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच द्विपक्षीय वार्ता की ख़बर को पहली सुर्खी बनाया है. ख़बर के मुताबिक, पीएम मोदी ने सऊदी अरब को भारत का महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार बताते हुए कहा कि दोनों देश बदलते वक्त के साथ अपने संबंधों को नया आयाम दे रहे हैं.
अख़बार ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा डीएसपीई की धारा 6ए(1) को रद्द करने के फैसले को लागू करने की ख़बर को पहली सुर्खी बनाया है. अख़बार ने लिखा कि सरकार के संयुक्त सचिव तथा उससे ऊपर के पद के अधिकारियों के खिलाफ चलाया जा सकेगा मुकदमा- भ्रष्टाचार के मामलों में छूट खत्म होगी.
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का कहर- 19 लोगों की मौत, इंडिगो विमान में उड़ान के दौरान महिला यात्री के साथ यौन उत्पीड़न का आरोपी गिरफ्तार, महाराष्ट्र के सतारा में आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प- एक की मौत, केंद्रीय सुरक्षा एवं खुफिया एजेंसियों ने कहा- मणिपुर में विरोध-प्रदर्शनों में शामिल हो रहे आतंकी, नोवाक जोकोविच ने अमेरिकी ओपन का फाइनल जीता और देश के 12 युवा वैज्ञानिकों को शांतिस्वरूप भटनागर पुरस्कार आदि ख़बरों को भी अख़बार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.
अगर आप रोज़नामचा को अपने ई-मेल पर पाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें.
Also Read
-
Supreme Court’s stray dog ruling: Extremely grim, against rules, barely rational
-
Mathura CCTV footage blows holes in UP’s ‘Operation Langda’
-
Few questions on Gaza, fewer on media access: Inside Indian media’s Israel junket
-
Wanted: Menacing dogs for TV thumbnails
-
चुनाव आयोग का फ़ज़ीता, राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस और धराली आपदा का सच